अंडा बेहद काम की चीज़ है। इसे खाकर आप सिर्फ सेहत ही नहीं बना सकती बल्कि ये आपकी स्किन और हेयर को भी हेल्दी बनाता है। अगर आपकी स्किन झुर्रियों से खराब हो रही है या फिर आपके चेहरे पर ज्यादा बाल हैं या आपके सिर के बाल झड़ते जा रहे हैं तो फिर आपको अंडे के घरेलू नुस्खों वाले ये ब्यूटी टिप्स जरुर जानने चाहिए इनसे आपको काफी फायदा होगा।
चेहरे पर अगर आपके ज्यादा बाल हों तो ये आपकी सारी खूबसूरती को छिपा देते हैं। मार्केट में इन दिनों लेज़र थेरेपी से इसे गायब किया जा रहा है लेकिन आप अगर पैसे खर्च नहीं करना चाहती तो आप अपने घर पर ही इस घरेलू उपाय से अपने चेहरे के बाल कम कर सकती हैं।
एक कटोरी में अंडे का ये सफेद हिस्सा लें और ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर इसे लगाएं। अब एक टीश्यू पेपर को अपने आंख और होंठ के आकार को काट लें और फिर इस पर ब्रश की मदद से अंडे के सफेद हिस्से को इस पर लगाएं और फिर टीश्यू को अपने चेहरे पर चिपकाएं। जब ये पूरी तरह सूख जाए तो धीरे-धीरे करके टीश्यू को चेहरे से हटा लें। इसे हफ्ते में 2 बार रेग्यूलर करने से आपको असर दिखने लगेगा।
अगर स्किन के पोर्स बड़े हों तो वो ना सिर्फ दिखने में बुरे लगते हैं बल्कि ऐसी स्किन पर पिंपल और ब्लैकहेड्स की परेशानी भी सबसे ज्यादा होती है ऐसे में आपको इससे कैसे राहत मिलेगी ये भी जान लें।
एक कटोरी में एक चम्मच अंडे का ये सफेद हिस्सा लें और इसमें एक नींबू का रस अच्छी तरह निचोड़ लें। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें और फिर तौलिए की मदद से चेहरे को अच्छी तरह पोंछ लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें और आपको अपनी स्किन में आए कसाव खुद-ब-खुद महसूस होगा।
शायद आप ना जानती हों लेकिन अंडे का सफेद हिस्सा आपकी स्किन को टाइट करता है। अगर आपके चेहरे परे झुर्रियां पड़ने लगी हैं तो आपको अंडे के इस घरेलू नुस्खे के बारे में जरुर पता होना चाहिए।
वीक में एक बार एग-व्हाइट फेस मास्क की तरह चेहरे पर लगाना चाहिए। इसके लिए आप एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा लें उसमें नींबू का रस और मुल्तानी मिट्टी मिलाकर उसका फेस पैक बना लें और फिर उसे ब्रश से चेहरे पर लगाएं। इस फेस मास्क को आप हफ्ते में 2-4 बारे इस्तेमाल करें आपको फायदा होगा।
एक्ने की असली वजह आपकी ऑयली स्किन होती है। अंडा ऑयली स्किन को ग्लोइंग स्किन बनाने में मदद करता है। सिर्फ अंडे के व्हाइट पार्ट को ही फेंट कर चेहरे पर लगाएं लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि इसे आप ब्रश से एक्ने पर ना लगाएं इससे एक्ने फैलने का खतरा बढ़ जाता है। आप कॉटन से या फिर उंगलियों से भी इसे चेहरे पर लगा सकती हैं।
अंडा बालों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। अगर आपके बाल रुखे और बेजान हो रहे हैं तो आपको घर पर अंडे से बना मास्क अपने सिर पर लगाना चाहिए।
एक कटोरी में अंडे का सफेद हिस्सा लें और इसे अच्छी तरह से फेंट लें। अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और फिर इसे अपने बालों में लगाएं। इसे लगाने के बाद शावर कैप पहन लें इससे ये मिक्सचर आपके बालों से नीचे नहीं गिरेगा। जब ये सूख जाए तो बालों को धो लें। इसे आप बाल ज्यादा खराब हैं तो हफ्ते में 1 बार करें और फिर धीरे धीरे महीने में 2 बार इसका रेग्यूलर यूज़ करती रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।