गोल्ड फेशियल करवाने के बाद कैसे रखें स्किन का खास ख्याल, आप भी जानें

अगर आपने फेशियल या गोल्ड फेशियल करवाया है तो उसके बाद स्किन की खास देखभाल करने की जरुरत होती है।

take care your skin after gold facial

फेशियल करवाने के बाद स्किन सेंसिटिव हो जाती है ऐसे में आपको उसका खास ध्यान रखने की जरुरत होती है। जो महिलाएं ये कहती हैं कि फेशियल करवाया था फिर भी पिंपल हो गया तो वो महिलाएं शायद ये नहीं जानती कि फेशियल के बाद भी स्किन को खास केयर की जरुरत होती है। तो आप अगर महंगा गोल्ड फेशियल करवा रही हैं, तो आपको फेशियल के बाद अपनी स्किन की देखभाल कैसे करनी चाहिए ये ब्यूटी टिप्स भी आपके लिए जरुरी हैं।

फेशियल के बाद मेकअप

मेकअप कितनी भी अच्छी क्वालिटी का क्यों ना हो लेकिन, वो आपकी स्किन को सिर्फ कुछ समय के लिए ही ग्लो देता है और रेग्यूलर मेकअप यूज़ करने से स्किन खराब होने लगती है। खासकर फेशियल करवाने के बाद तो मेकअप करने से बचना चाहिए।

how to take care your skin after gold facial

Image Courtesy: freepik.com

फेशियल करवाने के बाद स्किन सेंसिटिव हो जाती है और स्किन के छिद्र खुल जाते हैं, ऐसे में जब आप स्किन पर हैवी मेकअप अप्लाई करती हैं तो मेकअप स्किन के अंदर ऑब्ज़र्व हो सकती है जिसकी वजह से अगले दिन ही चेहरे पर पिंपल आ सकती है। अगर आपको किसी पार्टी में जाना है और फेशियल के बाद मेकअप करना जरुरी है, तो आप उसे घर आने के बाद अच्छे से रीमूव करें। पहले मेकअप रीमूवर से चेहरा साफ करें फिर फेस वॉश करें और फिर गुलाब जल लगाकर चेहरे को ठंडक पहुंचाएं ऐसा करने से आपके चेहरे का ग्लो बरक़रार रह सकती है।

फेशियल के बाद स्पा

कुछ महिलाएं फेशियल करवाने के बाद बॉडी स्पा भी लेती हैं। सोना बाथ या स्पा में स्टीम दी जाती है जो फेशियल के बाद आपके चेहरे की स्किन को और भी सेंसिटिव बना देती है और ये आपकी त्वचा के लिए हेल्दी नहीं भी हो सकती है।

Recommended Video

फेशियल के बाद धूप

फेशियल के बाद कम से कम एक हफ्ते तक आपको डायरेक्ट धूप में आने से बचना चाहिए और आप अगर धूप में कहीं बाहर निकल रही हैं तो अपने चेहरे को अच्छे से ढककर निकलें। स्किन पर डायरेक्ट धूप पड़ते ही टेनिंग हो सकती है और चेहरे का ग्लो जा सकता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP