herzindagi
pack to redusce elbow tan removal at home in hindi

इन घरेलू चीजों के इस्तेमाल से कम हो सकता है कोहनी का कालापन

केवल चेहरे की ही नहीं बल्कि शरीर के बाकी हिस्सों का भी स्किन केयर करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-11-21, 13:40 IST

अपनी त्वचा का ख्याल रखना कितना जरूरी होता है। यह तो अच्छी तरह से जानते होंगे। बता दें कि त्वचा का समय रहते ख्याल न रखने के कारण आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। आजकल हम और आप टैनिंग की समस्या से काफी परेशान भी रहते हैं। खासकर कोहनी की बात करें तो वहां कई बार हम ठीक तरह से ध्यान नहीं दे पाते हैं।

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें, जिसमें हम आपको बताने वाले हैं कि आप किन घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर अपनी कोहनी की त्वचा को कर सकते है डीप क्लीन और कम कर सकते हैं टैनिंग का प्रॉब्लम। तो आइए जानते हैं कि किन चीजों का करना है इस्तेमाल और था को उसके फायदे। साथ ही जानेंगे कैसे करता है काम।

आवश्यक सामग्री

gulab jal and raw milk

  • गुलाब जल
  • कच्चा दूध 
  • मुल्तानी मिट्टी 

इसे भी पढ़ें :  मात्र 10 रुपए में पाएं कोहनी की टैनिंग से छुटकारा, एक्सपर्ट से लें टिप्स

पैक के फायदे 

मुल्तानी मिट्टी

  • मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व त्वचा के ऊपर मौजूद टैनिंग को हटाने में मदद करते हैं।
  • त्वचा को डीप क्लीन करने के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार साबित होता है।
  • स्किन ब्राइटनिंग के लिए मुल्तानी मिट्टी बेहद असरदार होती है।

कच्चा दूध

  • कच्चा दूध आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करता है।
  • स्किन में ग्लो लाने के लिए कच्चा दूध बेहद फायदेमंद साबित होते हैं।
  • साथ ही ये स्किन को नमी पहुंचाने में बेहद मददगार साबित होता है। 
  • ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए होता है। (ड्राई लिप्स के लिए ऐसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल)

Elbow tanning removal

गुलाब जल

  • गुलाब जल पोर्स का साइज बड़ा होने से रोकता है।
  • बता दें कि गुलाब जल एक नेचुरल टोनर होता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा को लचीला रखने के लिए बेहद लाभदायक साबित होते है।
  • बता दें कि ये तीनों ही चीजें त्वचा से टैनिंग हटाने में मदद करती हैं।

इसे भी पढ़ें :  सर्दियों में त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए ये टिप्‍स अपनाएं

कैसे करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले आप एक बाउल में करीब 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी के डालें।
  • इसमें थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाएं।
  • इसके बाद इसमें गुलाब जल को मिलाएं।इन तीनों को अच्छी तरह से मिला लें।
  • ऐसा करने के बाद आप एक पेस्ट तैयार हो जाएगा।
  • इस पेस्ट को आप कोहनी के काले हिस्से में लगा लें।

blackness of elbow remedy

  • कम से कम 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। (अंडरआर्म्स का कालापन हो सकता है कम)
  • उसके बाद आप इसे कॉटन की मदद से हटा लें।
  • साथ ही साफ पानी से कोहनी को साफ करें।
  • इसके बाद आप कोहनी पर हैंड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
  • इसके लिए आप किसी भी अच्छे ब्रांड के मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • ऐसा आप करीब 2 बार हफ्ते में करें।

 

नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं। साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।

 

 

इसी के साथ अगर आपको इन घरेलू चीजों से टैनिंग को हटाने का तरीका और उसके फायदे पसंद आए हो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही हमें कमेंट कर अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।