
अक्सर आपने देखा होगा हमारे कोहनी की स्किन बहुत जल्दी काली पड़ने लगती है। खासकर सर्दी और बदलते मौसम में यह समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। हम जितना ध्यान अपने हाथ-पैरों और फेस की त्वचा का रखते हैं। उतना कोहनी की स्किन पर हमारा ज्यादा ध्यान नहीं जाता है। जिसकी वजह से उस जगह पर धूल-मिट्टी और टैनिंग आदि की वजह से कोहनी डार्क नजर आने लगती है। ऐसे में डार्क कोहनी देखने में बेहद खराब लगती है। इससे हाथ की पूरी शोभा खराब हो जाती है। ऐसे में हम कोहनी की डार्क स्किन को क्लीन करने के लिए बाजार से महंगे स्क्रब और कई टैनिंग पैक और क्रीम लेकर आते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्किन साफ नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको डार्क कोहनी को चमकदार बनाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको दिल्ली, शाहदरा स्थित Colorrs Salon की ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है। यह उपाय आपके कोहनी को क्लीन करने के साथ त्वचा को मुलायम और शाइनी भी बना देंगे।
आप इस लेख में एक्सपर्ट के बताए इन घरेलू और आसान उपायों को अपनाकर डार्क कोहनी को साफ कर सकती हैं।



ये भी पढ़ें: Dark Elbow: काली कोहनी को साफ करने का सही तरीका जानें, कुछ ही मिनटों में चमक जाएगी त्वचा
ये भी पढ़ें: कोहनी की स्किन हर समय रहती है ड्राई, तो ये नुस्खे आएंगे काम
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।