herzindagi
natural remedies for dark elbows

Dark Elbows: काली कोहनी को चमकदार बनाने के लिए आजमाएं ये 2 घरेलू नुस्खे, आप भी करें ट्राई

Dark Elbows remedies: यदि आपकी भी कोहनी काली हो गई हैं और आप उसको चमकदार बनाने के लिए कई तरह के उपाय भी कर चुकी हैं, तो आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप कोहनी की डार्क स्किन को साफ कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-12, 15:55 IST

अक्सर आपने देखा होगा हमारे कोहनी की स्किन बहुत जल्दी काली पड़ने लगती है। खासकर सर्दी और बदलते मौसम में यह समस्या सबसे ज्यादा देखने को मिलती है। हम जितना ध्यान अपने हाथ-पैरों और फेस की त्वचा का रखते हैं। उतना कोहनी की स्किन पर हमारा ज्यादा ध्यान नहीं जाता है। जिसकी वजह से उस जगह पर धूल-मिट्टी और टैनिंग आदि की वजह से कोहनी डार्क नजर आने लगती है। ऐसे में डार्क कोहनी देखने में बेहद खराब लगती है। इससे हाथ की पूरी शोभा खराब हो जाती है। ऐसे में हम कोहनी की डार्क स्किन को क्लीन करने के लिए बाजार से महंगे स्क्रब और कई टैनिंग पैक और क्रीम लेकर आते हैं, लेकिन इसके बावजूद स्किन साफ नहीं होती है। ऐसे में आज हम आपको डार्क कोहनी को चमकदार बनाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिनको दिल्‍ली, शाहदरा स्थित Colorrs Salon की ओनर एवं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है। यह उपाय आपके कोहनी को क्लीन करने के साथ त्वचा को मुलायम और शाइनी भी बना देंगे।

डार्क कोहनी को साफ करने के घरेलू उपाय 

आप इस लेख में एक्सपर्ट के बताए इन घरेलू और आसान उपायों को अपनाकर डार्क कोहनी को साफ कर सकती हैं।

dark elbow tips

आवश्यक सामग्री

  • कॉफी 1 चम्मच
  • दही 2 चम्मच
  • नींबू का रस 2 बूंद
  • गुलाब जल 2 चम्मच

कोहनी की त्वचा को चमकदार बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक कटोरी में कॉफी पाउडर लेना है।

coffee use for dark elbow

  • अब आपको इसमें दही डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लेना है।
  • फिर आप इस मिश्रण में नींबू का रस और गुलाब जल डालकर मिलाएं।

lemon for skin

  • इस मिश्रण को आपको कोहनी के डार्क हिस्से पर अच्छी तरह लगाकर सूखने देना है।
  • अच्छी तरह सूख जाने के बाद आप कोहनी को वाश कर लें या गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • आप देखेंगी कोहनी की त्वचा चमक जाएगी।

आवश्यक सामग्री

  • सफेद तिल 1 चम्मच
  • कच्चा दूध 4 चम्मच
  • बेसन 4 चम्मच
  • आलू का रस 1 चम्मच
  • शहद 1 चम्मच

ये भी पढ़ें: Dark Elbow: काली कोहनी को साफ करने का सही तरीका जानें, कुछ ही मिनटों में चमक जाएगी त्वचा

 

काली कोहनी को चमकदार बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बर्तन में आपको बेसन लेना है।
  • अब इसमें सफेद तिल को पीसकर मिलाना है।
  • इस मिश्रण में आपको आलू का रस और कच्चा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स करना है।
  • आखिर में आप इसमें शहद डालकर इनका पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को कोहनी की त्वचा पर लगाकर सूखने दें।
  • सूख जाने के बाद मालिश करते हुए इसे हटाएं और वाश कर लें। 

ये भी पढ़ें: कोहनी की स्किन हर समय रहती है ड्राई, तो ये नुस्खे आएंगे काम

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।