herzindagi
image

कोहनी की स्किन हर समय रहती है ड्राई, तो ये नुस्खे आएंगे काम

अगर आप कोहनी के ड्राई होने की समस्या से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो आप इस आर्टिकल में बताए गए नुस्खे ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-20, 17:00 IST

महिलाएं अक्सर चेहरे और हाथों की त्वचा का अच्छी तरह से ख्याल रखती हैं, लेकिन कोहनियों का ध्यान रखना भूल जाती हैं। इसी वजह से कोहनी की स्किन ड्राई और बेजान नजर आती है। यह जहाँ देखने में खराब लगती हैं, वहीं इस पर खुजली भी होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कोहनी की त्वचा चेहरे और हाथों की स्किन से अलग होती है। यहाँ पर तेल ग्रंथियाँ बहुत कम होती है, जिसकी वजह से कोहनी की त्वचा अपनी नमी खो देती हैं और वे ड्राई हो जाती हैं। इसके अलावा पानी की कमी और कोहनी की स्किन केयर नहीं करने की वजह से ये समस्या बढ़ जाती हैं।

इस समस्या से कैसे निजात पाए, इसके लिए हम आपको कुछ नुस्खे बता रहे हैं। ये आसान से नुस्खे जहां कोहनी की स्किन के ड्राई होने की समस्या कम करेंगे, वहीं कोहनी की स्किन सुंदर भी बना सकते हैं।

कोहनी की रूखी त्वचा के लिए असरदार नुस्खे

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे असरदार नुस्खे बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करने से कोहनी के ड्राई होने की समस्या कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- उमस से त्वचा में दिख रहे हैं Pimples, ये 2 चीजें इसे कर सकती हैं कम

नारियल तेल से कोहनी की करें मसाज

coconut oil benefits

नारियल तेल को नेचुरल मॉइस्चराइजर कहा जाता है। नारियल तेल त्वचा को हाइड्रेट करने और नमी को बनाए रखने में मदद करता है। साथ ही, इसके इस्तेमाल से ड्राई और फटी हुई त्वचा भी ठीक होती है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • नारियल तेल को हल्का-सा गर्म कर लें।
  • इसके बाद इसे कोहनियों पर अप्लाई करें।
  • तेल से 2-3 मिनट मालिश करें।
  • इस उपाय को रोजाना रात को करें।

एलोवेरा जेल करें अप्लाई 

एलोवेरा जेल कई सारे गुणों से भरपुर है। ये आपकी ड्राई हुई त्वचा को नमी देने साथ-साथ ही हाइड्रेट करने का भी काम करता है। वहीं, स्किन को चमक लाने के लिए भी एलोवेरा जेल बेहद ही उपयोगी है।

elbow

इस तरह करें इस्तेमाल

  • ताजा एलोवेरा जेल लें।
  • इसे कोहनियों पर अप्लाई करें।
  • इसके बाद इसे सूखने दें।
  • यह काम को रोजाना करें।

अगर इन नुस्खों को आप नियमित रूप से अपनाती हैं, तो आप कोहनियों की रूखी त्वचा से छुटकारा पा सकती हैं और उन्हें मुलायम व चमकदार बना सकती हैं। 

 इन बातों का भी रखें ध्यान

  • हल्के आउटफिट का चुनाव करें।
  • कोहनियों को नियमित तौर मॉइस्चराइज करें
  • कोहनी को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें- Dark Elbows Treatment: कोहनी का कालापन दूर कर सकते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit –freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।