बालों से जुड़ी समस्या अधिकतर हर मौसम में देखने को मिलती है, लेकिन गर्मी और बारिश के मौसम में यह ज्यादा होती है। वैसे तो गर्मी के दिनों में पसीने के चलते स्किन और बालों की दिक्कत होना आम बात है। इस मौसम में ज्यादातर लोगों को स्कैल्प में खुजली, रूखे, बेजान बाल और डैंड्रफ होने जैसी परेशानियां होती हैं। ऐसे में काफी असहज महसूस होने लगता है और साथ ही, पूरा लुक भी खराब हो जाता है। इन समस्याओं से राहत पाने के लिए पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट और हेयर मास्क, शैंपू, कंडीशनर और सीरम आदि का यूज करने लगते हैं। इससे हमारा अच्छा खासा पैसा भी खर्च हो जाता है। वहीं इतना पैसा खर्च हो जाने के बावजूद भी बालों की स्थिति और भी ज्यादा कभी-कभी खराब हो जाती है। जिसके चलते कुछ लोग घरेलू उपाय अपनाते हैं।
अगर आपको भी गर्मियों में पसीने की वजह से स्कैल्प में खुजली की दिक्कत हो रही है और आप इसको ठीक करने के लिए सभी उपाय अपना चुकी हैं, तो आज आपके लिए नारियल तेल वाला एक उपाय लेकर आए हैं। इससे आपके सिर की खुजली शांत होगी और साथ ही इस उपाय से रुसी की समस्या में भी आराम मिलेगा। यह नुस्खा बेहद असरदार और आसान भी है। इस घरेलू नुस्खे को हमें ब्यूटी एक्सपर्ट कुशाग्री व्यास ने बताया है। आइए जानें कैसे आपको इसे बनाकर अपने स्कैल्प पर अप्लाई करना है।
आज हम आपको इस लेख में स्कैल्प से खुजली की समस्या को दूर करने का एक घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से आपके सिर से खुजली एकदम गायब हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: बदलते मौसम में सिर की खुजली के रामबाण घरेलू उपाय
ये भी पढ़ें: सिर की खुजली को कम करने के लिए टी-ट्री ऑयल का इस तरह करें इस्तेमाल
इस तेल को आप हफ्ते में दो से तीन बार लगा सकती हैं। आप देखेंगी कुछ ही हफ्तों में आपके सिर की खुजली और डैंड्रफ की समस्या दूर होने लग जाएगी। कपूर और मेथी दाना स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।