शहनाज हुसैन से जानें घुंघराले बालों को स्टाइल करने का आसान तरीका

अपने बालों को स्टाइल करने के लिए आपको सबसे पहले हेयर टेक्सचर को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आप सही तरीके से बालों को स्टाइल कर पाए।

easy ways to style curly or wavy hair by shahnaz husain in hindi

रोजाना फैशन ट्रेंड बदलता रहता है और इसी तरह बालों की स्टाइलिंग भी काफी बदल रही है। वहीं जिनके बाल स्ट्रैट हैं वो घुंघराले बाल ज्यादा पसंद करते हैं और इसी तरह से घुंघराले बाल वालों को स्ट्रैट बाल ज्यादा अच्छे लगने लगते हैं। इन सब स्टाइलिंग के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। इसकी जगह पर हम अपने बालों को जैसे है वैसे ही उसे स्टाइल कर बालों की देखभाल कर सकते हैं।

बालों में इस तरह करें तेल का इस्तेमाल

hair oiling

  • बालों में मौजूद फ्रिजिनेस को कम करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आप घर में मौजूद हेयर ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • सबसे पहले बालों हेयर ऑयल की कम से कम 2 से 3 ड्राप अपने हाथों में लेकर रब करके बालों की लेंथ पर लगायें।
  • इसके बाद आप ऑयल को बालों में लगा रहने दें।

इसे भी पढ़ें :शहनाज हुसैन से जानें बालों को धोने और सुखाने का सही तरीका

बालों को धोने के लिए

  • बालों को गर्म पानी से बिल्कुल भी न धोये।
  • बालों को धोने के बाद इन्हें टॉवल में लपेट कर रखें ताकि ये आसानी से सूख जाये।
  • ध्यान रहे कि आप बालों को सुखाने के लिए उन्हें टॉवल से रब बिल्कुल भी न करें।
  • अगर आप बालों में ड्रायर का इस्तेमाल कर रही हैं तो आप राउंड ब्रश की मदद से सेक्शन बना लें।
  • इसके बाद आप सेक्शन के हिसाब से ही बालों में ड्रायर और राउंड ब्रश की मदद से उन्हें स्टाइल करें।

कंडीशनर से करें सेट

hair spray

  • बालों को आप कंडीशनर की मदद से भी सेट कर सकती हैं।
  • इसके लिए आप क्रीम वाले हेयर कंडीशनर को स्प्रे बोतल में डालें और इसमें थोड़ा पानी मिलाए।
  • बोतल को शैक करके आप बालों पर इसे स्प्रे करें।
  • इसके बाद आप कंघी की मदद से बालों को सेट करें ताकि स्प्रे किया हुआ कंडीशनर अच्छी तरह से बालों में लग जाये।
  • अब आप अपनी मर्जी का कोई भी हेयर स्टाइल बालों में बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :हर तरह के बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए शहनाज़ हुसैन के टिप्स

shahnaz husain hair care

बन बनाने के लिए

  • सबसे पहले आप क्रीम कंडीशनर के स्प्रे को बालों में अच्छी तरह से इस्तेमाल कर लें।
  • अब आप अपने बालों नीचे और ऊपर की ओर 2 भागों में बांट लें।
  • नीचे वाले भाग में आप बैक कॉम्ब करें और हेयर पिंस की मदद से बन बना लें।
  • अब ऊपर वाले भाग को आप अपने फेस शेप के अनुसार साइड या पीछे की तरफ स्टाइल कर लें।
  • इसके अलावा चाहे तो आगे की ओर फ्लिक्स छोड़ दें।
  • वहीं अगर आपके बाल ज्यादा घुंघराले हैं तो आप हाइड्रेटिंग स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • स्प्रे के बाद आप अपने हाथों की उंगलियों की मदद से इन्हें सेट कर सकती हैं।
  • चाहे तो बन भी बना सकती हैं या केवल पोनीटेल हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं।

hair styling

ब्रेड बनाने के लिए

  • घुंघराले बालों में ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले आप बालों को सेक्शन में बांट लें।
  • इसके बाद आप इन्हें स्ट्रैटनर की मदद से स्ट्रैट कर लें।
  • अब आप जितनी चाहे उतनी ब्रेड बना सकती हैं।
  • ध्यान रहे कि आप ब्रेड को आराम से खोले और जल्दबाजी बिल्कुल भी न करें।

अगर आपको स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP