बालों की देखभाल हमेशा उसी तरह से करनी चाहिए जैसी समस्या उन्हें हो रही हो। आपके बालों की क्वालिटी ही ये तय करती है कि आखिर किस तरह की समस्या आपके बालों में आएगी। अगर बाल बहुत ज्यादा ऑयली हो गए हैं तो उनमें धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कण ज्यादा आएंगे। अगर बालों में ड्राईनेस बहुत ज्यादा है तो वो डैमेज होंगे। स्कैल्प की समस्याओं के लिए अलग तरह के ट्रीटमेंट्स भी किए जाएंगे।
बालों का ट्रीटमेंट अगर उनकी समस्याओं के आधार पर नहीं होता है तो ये समस्याएं और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में ऑयली, ड्राई, डैमेज, फ्रिज़ी, वेवी, कर्ली, डल बालों के लिए ट्रीटमेंट ठीक तरह से चुनना चाहिए।
अगर बाल ऑयली हैं तो वो गंदे ज्यादा होंगे और ऐसे में हफ्ते में तीन बार कम से कम उन्हें वॉश करना चाहिए। हां, बालों में शैम्पू कम इस्तेमाल करें क्योंकि ज्यादा शैम्पू ठीक से धुल नहीं पाता है। लंबे बालों के लिए 1 छोटा चम्मच और छोटे बालों के लिए आधा छोटा चम्मच शैम्पू काफी होता है। शैम्पू सीधे स्कैल्प पर लगाने की जगह आप उसे पानी में घोलकर लगा सकते हैं। शैम्पू करने के बाद 1 नींबू का रस 1 मग पानी में घोलकर अपने बालों को उससे धोएं। इससे स्कैल्प में होने वाले इन्फेक्शन से आराम मिलेगा।
इसे जरूर पढ़ें- कैसे पता करें अपने स्किन टाइप के बारे में, शहनाज़ हुसैन के ये टिप्स हर तरह की स्किन के लिए आएंगे काम
अगर आपके बाल ड्राई और डैमेज हैं और जल्दी टूट जाते हैं तो वो कमजोर बाल हैं और उन्हें बहुत ही सौम्यता से संभालने की जरूरत है। ऐसे बालों की देखभाल करने के लिए आपको हेयर प्रोडक्ट्स भी बहुत सावधानी से चुनने चाहिए और ध्यान रहे कि ऐसे बाल हेयर ब्रश से ज्यादा खराब होते हैं और ये जरूरी है कि आप बड़े दांतों वाली कंघी इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयली त्वचा है तो फॉलो करें शहनाज हुसैन की ये 5 स्किन केयर टिप्स
डैमेज और ड्राई बाल अलग होते हैं, लेकिन वहीं अगर बात कलर्ड बालों की हो तो ये बहुत ही ज्यादा खराब हो सकते हैं। कलर्ड बालों में केमिकल्स होते हैं और इसलिए ये ज्यादा खराब हो सकते हैं।
बालों को कलर करने के बाद आपको उनकी केयर जरूर करनी होगी क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो उनका टेक्सचर खराब हो जाएगा। केमिकल कलर्स के कारण बालों का मॉइश्चर उड़ जाता है और इसलिए हॉट ऑयल थेरेपी और क्रीमी कंडीशनर बालों की मदद कर सकते हैं। ड्राई बालों को टावल से बार-बार रगड़ना सही नहीं होगा इसकी जगह टावल को बालों में लपेट कर एक्स्ट्रा पानी को एब्जॉर्ब होने दें। बालों में हमेशा बड़े दांतों वाली कंघी ही इस्तेमाल करें।
उलझे हुए बालों को हमेशा बहुत ही सावधानी से सुलझाना चाहिए और बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप बड़े दांतों वाले कंघे इस्तेमाल करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। इसी के साथ, बालों में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कम करना चाहिए। इसी के साथ, केमिकल कलर्स को भी कम इस्तेमाल करना चाहिए और बालों को मजबूती देने वाला हेयर केयर रूटीन फॉलो करना चाहिए।
आपके बाल एक कोमल कपड़े की तरह होते हैं तो उन्हें वैसे ही ट्रीट करें। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।