चेहरा मुरझाया हुआ लगे, तो हम कैसे परेशान होने लगते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे हाथ भी सुंदर दिखें, लेकिन पैरों का ख्याल रखते हुए हम लापरवाही कर ही देते हैं। महीने में एक बार पेडीक्योर करवाकर हमें लगता है कि बस हो गया इससे ज्यादा क्या करना? बस पैरों की देखभाल न करने के कारण वो फटते हैं और रूखे होने लगते हैं। पैर पहले धीरे-धीरे फटने लगते हैं और फिर डीप क्रैक दिखने लगते हैं। यह न सिर्फ देखने में खराब लगते हैं, बल्कि चलने में भी उनमें दर्द होता है। इन्हें मेडिकल टर्म में हील फिशर भी कहते हैं।
अपने पैरों को थोड़ा और ध्यान देकर, थोड़ा ज्यादा पैंपर करके उनका इलाज करें। पैरों को धोने के बाद हमेशा उन्हें कोमल बनाए रखने के लिए दिन में कम से कम दो बार मॉइश्चराइज करें। ऐसे मॉइश्चराइजर लगाएं जिनमें में सैलिसिलिक एसिड या अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड जैसे त्वचा को नरम करने वाले एजेंट होते हैं, जो डेड स्किन को हटाने में मदद कर सकते हैं।
अपनी रूखी फटी एड़ियों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। इन्हें इग्नोर करने से यह बड़े इंफेक्शन में तब्दील हो सकता है, जिससे आपको चलने-फिरने में ज्यादा तकलीफ होगी। अगर आपकी समस्या गंभीर है तो डॉक्टर से संपर्क करें, लेकिन शुरुआती समय में आप आप कुछ घरेलू नुस्खों से इनका ख्याल रख सकते हैं।
आज हम आपको घी और मोमबत्ती वैक्स का एक ऐसा नुस्खा बताएंगे जिससे आपके पैर सॉफ्ट हो सकते हैं। आइए जानें इन आसान नुस्खों को बनाने और लगाने का आसान तरीका क्या है-
इसे भी पढ़ें : फटी एड़ियों के लिए अपनाएं ये नुस्खे, सिर्फ 2 दिन में दिखेगा कमाल
देसी घी की हीलिंग प्रॉपर्टी होती हैं और यह त्वचा को डीप नरिश करने में भी मदद करता है। यह ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने में भी हेल्प करता है। वहीं मोम (पैराफिन वैक्स या फिर नॉर्मल) बॉडी हीट को ट्रैप करके ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में और त्वचा को सॉफ्ट करने में मदद करता है।
इन तीनों ही सामग्रियों में हीलिंग प्रॉपर्टी होती हैं, जो आपकी एड़ियों को भरने में मदद करेंगी। देसी घी और मोम आपकी त्वचा को कोमल बनाने में भी हेल्प करता है। वहीं हल्दी किसी तरह के इंफेक्शन को यह चोट को भरने में हेल्प करती है।
ये दो नुस्खे आपके बहुत काम आएंगे और हमें उम्मीद है कि इन्हें आजमाकर आपके पैर जल्द कोमल और मुलायम भी होंगे। अगर आपको कोई दूसरा नुस्खा पता हो तो हमें भी कमेंट कर बताएं। यदि यह लेख आपको पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ब्यूटी से संबंधी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit : Freepik & Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।