महिलाओं की खूबसूरती में उनकी आंखों की बनावट एक मुख्य भूमिका निभाती है। मगर, आपकी आंखें कितनी भी खूबसूरत क्यों न हों अगर, उनके आस-पास काले घेरे होंगे तो जाहिर है कि वह खूबसूरत नहीं कहलाएंगी। डार्क सर्कल्स एक ऐसी परेशानी है जिससे बहुत सारी महिलाएं परेशान रहती हैं। यह खूबसूरती में दाग की तरह काम करते हैं। वैसे तो बाजार में ऐसी ढेर सारी अंडर आई क्रीम मौजूद हैं जिनका प्रयोग करके आप इस समस्या से धीरे से निजात पा सकती हैं। मगर, यह क्रीमें मेहंगी तो होती ही हैं साथ ही इनका असर स्थाई नहीं होता।
वहीं अगर आप घरेलू नुस्खों से डार्क सर्किल्स खत्म करना चाहती हैं तो यह न केवल आपके लिए फायेमंद होगा बल्कि यह नुस्खें स्थाई भी होंगे। आज हम आपको एक ऐसे ही हाममेड अंडर आई सिरम के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप बहुत आसानी से रसोई में मौजद सामान से बना सकती हैं और बेस्ट बात तो यह कि आप उसे 25 दिन तक स्टोर करके फ्रिज में रख सकती हैं। तो चलिए जानते हें कि यह अंडर आई सिरम कैसे बनता है।
इसे जरूर पढ़े: Dark Circles Under The Eyes: बॉडी में इन 5 चीजों की कमी से हो जाते हैं डार्क सर्कल
सामग्री
- ½ बड़ा चम्मच खीरे का जूस
- ½ बड़ा चम्मच एलोवेरा जैल
- ½ छोटा चम्मच कैस्टर ऑयल
- ½ छोटा चम्मच बादाम का तेल
- ½ छोटा चम्मच शहद
- ½ छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
सबसे पहले एक बाउल लें और उसमें सारी सामग्री को डालें। इन सभी को अच्छे से मिक्स करें। जब सामग्री अच्छे से मिक्स हो जाए तो आपको इस मिश्रण को एक जार में बंद करके रखना होगा। आप इसे 25 दिन तक फ्रिज के अंदर स्टोर करके रख सकती हैं। इस मिश्रण को आप यदि आपनी आंखों के नीचे रोज रात में सोने से पहले लगाएंगी तो आपकी आंखों के नीचे के डार्क सर्किल्स गायब हो जाएंगे। जब आप इस सिरम को आंखों के नीचे लगाएं तो 2 मिनट तक आप इससे आंखों की मसाज करें। ऐसा अगर आप रोज ही करेंगी तो आपकी आंखों के डार्क सर्किल्स गायब हो जाएंगे।इन 5तरीकों से अपनी आंखों को ऐश्वर्या राय की तरह रखें हेल्दी और खूबसूरत
इसके क्या हैं फायदे
- अगर आप आखों पर खीरे के रस का इस्तेमाल करती हैं तो यह आपकी आंखों में होने वाली जलन, थकावट और खुजली जैसी समस्या को दूर कर देता है। खीरे में विटामिन-सी, के और प्रोटीन की बहुत अच्छी मात्रा होती है। अगर आपकी आंखों के नीचे ब्लड क्लॉटिंग हो गई है तो खीरे के रस से यह भी ठीक हो जाती है।हिना खान के ये 5 आई मेकअप लुक्स इस वेडिंग सीजन आप भी जरूर करें ट्राय
- कैस्टर ऑयल को अरंडी का तेल भी कहा जाता है। अगर आपकी आंखों में सूजन हो रही है तो आप कैस्टर ऑयल का यूज करके इसे दूर कर सकती हैं। यह आंखों की सूजन ही नहीं बल्कि जलन और खुजली भी दूर करता है। अगर आपकी आंखों के नीचे दाग-धब्बा है तो इस तेल से वह भी कम हो जाता है। आपको बता दें कि कैस्टर ऑयल आंखों के आसपास की त्वचा में रक्त संचार अच्छे से होता है।एयर पॉल्यूशन से आंखों में हो रही है जलन तो ये 8 टिप्स अपनाएं
- अगर आपके आंखों के आसपास की त्वचा बहुत ज्यादा टैन हैं तो बादाम के तेल से आंखों के आस-पास मालिस कर सकती हैं। यह आपके आंखों के आस-पास की टैनिंग को दूर कर देगा। इतना ही नहीं यह आपकी आंखों के आस-पास की त्वचा को चमकदार बना देगा।
- अगर आपके आंखों के आसपास की त्वचा पर कोई इनफैक्शन हो रहा है तो आप एलोवेरा जैल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों