Busy schedule में होने वाली skin और hair problems से छुटकारा दिलायेंगे ये आसान उपाय

Beauty products में हजारों कैमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी skin से लेकर आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

  • Sunil Kumar
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-06, 18:33 IST
Beauty instant solution main

आजकल आपकी जिंदगी बेहद ही भागदौड़ वाली हो चुकी है। जिसमें कई बार आपके लिये अपनी personal और professional life को मैनेज करना बेहद ही मुश्किल हो जाता है। जिसकी वजह से आप अपनी skin को अनदेखा कर देतीं हैं। कई बार आप अपनी beauty को maintain करने के लिये बाजार में मौजूद हाजारों beauty products खरीदतीं हैं। इन beauty products में हजारों कैमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी skin से लेकर आपके बालों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

अगर आप इन beauty products को बारीकी से देखेंगीं तो आपको अपने shampoo से लेकर face cream, serums में हजारों कैमिकल्स नजर आ जायेंगे। अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आप इन आसान तरीकों से अपनी skin और बालों को safe रख सकतीं हैं।

इसके लिये आपको ज्यादा कुछ नहीं बस अपने kitchen में रखी चीजों को थोड़ा-सा ध्यान से देखने की जरूरत है। इसके लिये आपको किसी भी तरह के मंहगे-मंहगे beauty products में अपने पैसे invest करने की जरूरत नहीं है। इन आसान घरेलु उपायों से आप अपनी skin को और बालों की देखभाल कर सकतीं हैं।

अगर आप भी अपने pimples और dark circles, underarms की बदबू से परेशान हैं तो ये उपाय आपकी इन सारी problems का solutions हैं।

बादाम तेल और शहद रखेगा आपके dark circles को दूर

Beauty problems instant solution inside

आपकी आंखों के नीचे आने वाले dark circles आपको आये दिन tension देते हैं। इसका कारण होता है आपका लगातार दिन में कंप्यूटर के सामने बैठे रहना। इसके अलावा आपकी daily life में होने वाला stress भी आपके face पर dark circles लाता है।

इनसे छुटकारा पाने के लिये आपको बादाम तेल में कुछ बूंदे् शहद की मिलाना है। इसके बाद आपको इसे bed पर जाने से पहले अपने face पर अच्छे से लगाना है। इसको आपको रातभर रहने देना है। अगली सुबह आप इसे wash कर सकतीं हैं।

Read more: अगर नहीं किया इन beauty rules को फॉलो तो भूल जाइये अपनी skin की खूबसूरती

लहसुन दिलायेगा आपको pimples से छुटकारा

Beauty problems instant solution pimples garlic

जब भी आप अपने किसी भी urgent function को attend करने के लिये जातीं हैं, ऐसे में आपके face के pimples आपकी खूबसूरती को बदरंग कर देते हैं । यही नहीं आप अपने किसी friend की शादी में भी जाने से शर्मातीं हैं।

जब आपको किसी wedding function में जाना होता है तो कई बार आपके face पर अचानक से pimples आ जाते हैं। ऐसे में लहसुन आपके लिये बेहद ही फायदेमंद होता है। इसके लिये आपको लहसुन का paste बनाना है। इसके बाद आपको इसे अपने face पर अच्छे से rub करना है। आप इसे रातभर ऐसे ही रहने दीजिये। अगली सुबह जब आप उठेंगी तो आपके face से pimples बिलकुल गायब हो जायेंगे।

आलू और green tea से बनाइये अपनी skin को glowing

Beauty problems instant solution inside

आपकी skin कई बार आपके workload से काफी suffer करती है। जिसका असर आपकी skin पर काफी लंबे समय तक होता है। जिसमें आपके face की shine कहीं खो-सी जाती है। अगर आपकी skin भी इन्हीं problems का सामना कर रही है तो आप इसे चुटकियों में ठीक कर सकतीं हैं।

इसके लिये आपको ज्यादा कुछ नहीं बस 1-2 green tea bags को थोड़े से आलू के जूस में मिलाना है। इसके बाद आपको इसे एक linen cloth से अपने face पर apply करना है। आपको इस face mask को रातभर रहने देना है।

अगली सुबह आप इसे wash कर सकतीं हैं। आपको बता दें कि आलू में vitamin A, B और C होते हैं। जो आपकी skin पर natural glow लाने में काफी helpful होते हैं। इसके अलावा green tea में catechins के साथ-साथ कई सारे antioxidants भी होते हैं जो आपकी skin की bacteria से लड़ने में आपकी मदद करते हैं।

Read more: करीना से लेकर कृति सेनन तक Lakme Fashion Week में दिखा stars का ग्लैमर्स अंदाज

गाजर के juice से बढ़ाइये अपने बालों की लंबाई और shine

Beauty problems instant solution carrot benefits long hair

Shampoo का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपके बालों से shine और उनकी ताकत छीन लेता है। Shampoo में मौजूद harmful chemicals आपके बालों को कमजोर भी बना देते हैं। जिसकी वजह से आपके बालों का झड़ना और बेजान होना शुरू हो जाता है।

अपने बालों को shiney और strong रखने के लिये आपको ज्यादा कुछ नहीं बस गाजर का juice इस्तेमाल करना है। आपको गाजर के juice को अपने scalp पर लगाना है। गाजर में मौजूद vitamin A, K, C और B होता है। जो आपके बालों को strong बनाता है। आपको इसे अपने scalp पर रातभर लगाये रखना है। अगली सुबह आप इसे wash कर सकतीं हैं।

नींबू से भगाइये अपने underarm की बदबू

Beauty problems instant solution odour underarm

रोजाना की आपा-धापी आपके underarms में बदबू पैदा कर देती है। जिसकी वजह से कई बार आपके आस-पास के लोग आपसे दूर भगाते हैं। अपनी underarms की बदबू से अब आपको शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है। इसके लिये आपको बस एक नीबूं काटना है। फिर आप इसे अपने underarms में लगा सकतीं हैं। आपको इसे रातभर लगाये रखना है। अगली सबुह आप इसे wash कर सकतीं हैं। इससे आपके underarms की बदबू काफी हद तक गायब हो जायेगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP