देश में जब बात fashion की हो तो bollywood का नाम सबसे पहले आता है। यानिकी fashion और bollywood एक दूसरे से जुड़े हुऐ हैं। वहीं fashion में competition के मामले में भी bollywood हमेशा से ही आगे रहा है। पूरे fashion week के दौरान कृति सेनन से लेकर सुष्मिता सेन ने red carpet पर अपने fashion के जलवे बिखेरे। यहां तक की पटौदी के नवाब सैफ अली खान भी red carpet पर उतरे।
Fashion में किसने जीता लोगों का दिल ये रहा पूरा analysis