Personal Experience:मेरी तरह आप भी बनाएं अपनी बेटी के बालों में यह क्यूट हेयरस्टाइल्स

अगर आप अपनी प्यारी सी गुड़िया की क्यूटनेस को कई गुना बढ़ाना चाहती हैं तो मेरी तरह यह कुछ आसान हेयरस्टाइल्स उसके बालों में ट्राई कर सकती हैं।

beauty hairstyle to your daughters

हर मां की दुनिया उसके बच्चे में होती है। खासतौर से मां-बेटी का तो अपना एक अलग ही बॉन्ड होता है। जब बेटी छोटी होती है तो हर मां उसे एक प्यारी सी गुड़िया की तरह सजाना चाहती हैं। तभी तो वह उसे बेहद प्यारी-प्यारी ड्रेस पहनाती है। लेकिन ड्रेस पहनाने के बाद भी अगर आपको कुछ कमी लगे तो अब आपको उसके हेयरस्टाइल पर भी थोड़ा ध्यान देना चाहिए। जिस तरह आप अपने हेयरस्टाइल्स के डिफरेंट लुक्स क्रिएट करती हैं, ठीक उसी तरह आप उसके बालों में भी कई तरह के हेयरस्टाइल्स बना सकती हैं। कुछ महिलाएं सोचती हैं कि बेटी के बाल छोटे हैं तो उसे स्टाइल कैसे करूं। जबकि ऐसा नहीं है। छोटे बालों को भी कई बेहतरीन व आसान तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है।

मेरी बेटी सृष्टि भी अभी सिर्फ आठ साल की ही है, लेकिन उसे डिफरेंट तरीके से बाल संवारना बेहद पसंद है। हालांकि उसके बाल अभी छोटे ही हैं। कई बार तो वह खुद ही शीशे के सामने खड़ी होकर डिफरेंट स्टाइल्स बनाने की कोशिश करती हैं। तो कभी मुझसे स्टाइल बनाने की जिद करती है। इसलिए मैं अक्सर उसके बालों में एक्सपेरिमेंट करती रहती हूं। मैं कोई हेयरस्टाइल एक्सपर्ट नहीं हूं, लेकिन मैंने कई बार अपनी क्रिएटिविटी दिखाकर उसके बालों को स्टाइल करने की कोशिश की है। कई बार स्टाइल अच्छा बनता है तो कभी नहीं। आज मैं आपके साथ कुछ ऐसे ही हेयरस्टाइल्स शेयर कर रही हूं, जो मैंने खुद अपनी बेटी के बालों पर बनाए हैं। आपको इनमें से जो भी स्टाइल अच्छा लगे, आप उसे अपनी बेटी के बालों में एक बार जरूर ट्राई कीजिएगा-

इसे भी पढ़ें:चाहिए परफेक्ट हेयरस्टाइल तो अपनाएं यह आसान हैक्स

बीड्स लुक हेयरस्टाइल

hairstyle to your daughters beauty inside

यह एक बेहद ही सिंपल हेयरस्टाइल है और इसमें आप अपनी क्रिएटिविटी आसानी से दिखा सकती है। इसके लिए बालों को कॉम्ब करें और सेंटर पार्टिंग करने के बाद ईयर टू ईयर पार्टिंग करें। इसके बाद एक साइड से थोड़े बाल लेकर उसमें रबर लगाएं। इसी तरह आप एक साइड में चार पोनीटेल बनाएं और दूसरी तरफ चार पोनीटेल। इसके बाद आप एक साइड के पोनीटेल को ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाएं और पिन की मदद से सिक्योर करें। दूसरी तरफ भी यही प्रोसेस दोहराएं। आखिरी में पिन्स को कवर करने के लिए दो बो पिन लगाएं। आप जो कलरफुल रबर लगा रही हैं तो बाद में ब्यूटीफुल बीड्स लुक देगा।

टू पोनीटेल स्टाइल

hairstyle to your daughters inside

टू पोनीटेल स्टाइल यकीनन छोटी लड़कियों पर काफी अच्छा लगता है। लेकिन छोटे बालों में पोनीटेल बनाना मुश्किल है। मैंने भी सृष्टि के बालों पर टू पोनीटेल बनाया है, लेकिन उसे एक छोटा सा ट्विस्ट दिया है। दरअसल, मैंने पहले उसके बालों की सेंटर पार्टिंग की। उसके बाद एक हिस्से में आगे से थोड़े बाल लेकर कलरफुल रबर लगाई। उसके बाद फिर थोड़े बाल लिए और पहले वालों बालों के साथ इन बालों को लेकर दूसरी कलरफुल रबर लगाई और फिर इसी तरह तीसरी रबर लगाई। (बॉलीवुड दीवाज की तरह बनाएं पोनीटेल हेयरस्टाइल) यही प्रोसेस दूसरे बालों पर भी दोहराया। बस टू पोनीटेल लुक तैयार है। चूंकि बाल छोटे हैं, इसलिए आपको पीछे के बालों को यूं ही छोड़ना होगा। सिर्फ आगे के बालों से पोनीटेल बनाएं। यह हेयरस्टाइल तब काफी अच्छा लगता है, जब आप इसमें कलरफुल रबर का इस्तेमाल करें।

हाफ कलरफुल पोनीटेल

hairstyle for daughters inside

यह एक सुपर ईजी हेयरस्टाइल है और मेरा पर्सनली फेवरिट है। इसके लिए आप पहले बालों को कॉम्ब करें और बालों की बॉक्स स्टाइल पार्टिंग करें। आपके हेयरस्टाइल का लुक अच्छा आए, इसलिए दोनों साइड के अतिरिक्त बालों पर सेक्शन पिन लगा दें। इसके बाद बीच के बालों को कॉम्ब करें और थोड़े से बाल लेकर रबर लगाएं। इसके बाद थोड़े बाल और लें और फिर पहले की रबर के साथ दूसरी रबर लगाएं और आखिरी में तीसरी रबर लगाएं। कलरफुल रबर से इस हेयरस्टाइल का लुक काफी अच्छा लगता है। आपको यह हेयरस्टाइल बनाने में मुश्किल से पांच मिनट भी नहीं लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:फेसकट के हिसाब से रखें हेयरकट, ये रहेगा आपके लिए बेस्ट


हाफ हाई पोनीटेल लुक

hairstyle to your daughters makeup inside

इस हेयरस्टाइल की तो सृष्टि सच में दीवानी है और अब तो वह खुद इस हेयरस्टाइल को बना लेती है। इसके लिए आप पहले ईबालों को कॉम्ब करें और फिर आगे के यर टू ईयर बालों को कॉम्ब करते हुए होल्ड करें। पीछे के बालों को ऐसे ही छोड़ दें। आप बालों को थोड़ा उपर की तरफ लें ताकि यह हाई पोनीटेल लुक दे। अब आप बालों को रबर की मदद से सिक्योर करें। अगर बेटी के बाल छोटे हैं और साइड से थोड़े निकल रहे हैं और आप दोनों साइड में कलरफुल पिन्स लगा सकती हैं।(8 हेयरस्टाइल दे सकती हैं परफेक्ट स्टाइलिश लुक)

आपको सृष्टि का कौन सा हेयरस्टाइल अच्छा लगा, यह मुझे कमेंट सेक्शन में बताइएगा। साथ ही अपने एक्सपीरियंस भी जरूर शेयर कीजिएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shrithi)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP