जो लोग ये समझ जाएं कि उनका हेयरस्टाइल ही उनकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगाता है, उन्हें good looking बनने से कोई नहीं रोक सकता। लड़कियां अपने हेयरस्टाइल को लेकर ज्यादा conscious रहती हैं। लेकिन उनके साथ दिक्कत ये होती है कि वो अपनी फेवरेट बॉलीवुड डीवाज़ की तरह दिखने के लिए उनकी तरह हेयरकट करा लेती हैं। जिससे रिजल्ट आॅनलाइन शॉपिंग की तरह सामने आता है। यानि कि दिखता कुछ और है, होता कुछ और है।
यानि कि हम सेलेब्स की तरह हेयरकट कराने के बाद भी उनकी तरह नहीं दिखते हैं। आप सोचते होंगे कि ऐसा क्यों होता है? ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये face cut का खेल है। आपका हेयरस्टाइल आपके face cut के हिसाब से होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं होगा तो आप चाहे कितने भी बड़े और महंगे हेयरस्टाइल से हेयरकट करा लें आप पर सूट नहीं करेगा। इसलिए अगर आपको अपने हेयरस्टाइल के साथ एक्सपेरिमेंट करना ही है तो अपने चेहरे के हिसाब से करें। आज हम आपको बता रहे हैं कि आपके फेस कट के हिसाब से आप पर कौन सा हेयरकट सूट करेगा।