सर्दियों के मौसम में त्वचा रूखी हो जाना एक आम समस्या है। मगर कुछ लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या भी हो सकती है। खासतौर पर जिन लोगों की त्वचा पहले से ही ड्राई होती है, उनके लिए सर्दी के मौसम में चलने वाली ठंडी हवा परेशानी का सबब बन सकती है। ऐसे मौसम में फेस वॉश या साबुन से चेहरे को साफ करने पर वह और भी रूखा हो जाता है।
त्वचा में अधिक रूखापन होने से रेडनेस, व्हाइट स्पॉट्स और छरछराहट हो जाती है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में त्वचा की एक्सट्रा केयर करना बहुत जरूरी हो जाता है। बाजार में बहुत सारे प्रोडक्ट्स आते हैं, जो त्वचा के रूखेपन को कम करने का दावा करते हैं। मगर आप यदि आसान घरेलू उपाय तलाश रही हैं तो आपको घर पर फेस स्क्रब तैयार करने चाहिए।
यह होममेड फेस स्क्रब आपकी त्वचा को डीप क्लीन करने के साथ-साथ मॉइश्चराइज भी करते हैं।
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेस स्क्रब
- 1. शहद और ग्रीन टी फेस स्क्रब
- 2. ऑलिव ऑयल और बादाम फेस स्क्रब
- 3. संतरा और कोकोनट ऑयल फेस स्क्रब
होममेड फेस स्क्रब के फायदे
1. सर्दियों के मौसम में त्वचा यदि अधिक ड्राई हो रही है तो आप शहद और ग्रीन टी से तैयार फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। जहां शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है वहीं ग्रीन टी एंटी एजिंग होती है। इससे त्वचा की ड्राईनेस खत्म होती है और साथ ही रिकंल्स भी कम हो जाते हैं।
2. बादाम भी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है और त्वचा के काले धब्बों को कम करता है। वहीं ऑलिव ऑयल त्वाचा के रूखेपन को दूर करता है।
3. त्वचा पर संतरे का छिलका लगाना भी बेहद फायदेमंद होता है। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ स्किन टोन को भी सुधारता है।
होममेड फेस स्क्रब बनाने की आसान विधि
अगर आपकी त्वचा ड्राई है और बाजार में आने वाले फेस स्क्रब का इस्तेमाल करने के बाद और भी ज्यादा ड्राई हो जाती है तो आपको भी घर पर बने इन 3 फेस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
1. शहद और ग्रीन टी फेस स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच ग्रीन टी का पानी
- 1 बड़ा चम्मच शहद
- 1 बड़ा चम्मच चावल पिसा हुआ
विधि
- सबसे पहले चावल को पीस कर पाउडर बना लें। पाउडर को थोड़ा सा मोटा ही रखें।
- एक बाउल लें और उसमें पिसा हुआ चावल का पाउडर डालें और साथ में शहद और ग्रीन टी का पानी डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर हल्की मसाज के साथ लगाएं।
- 1 मिनट तक हल्की मसाज करने के बाद आपको गुनगुने पानी के साथ
- आप गर्दन पर भी इस होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- हफ्ते में एक बार इस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें।

2. ऑलिव ऑयल और बादाम फेस स्क्रब
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच बादाम पिसा हुआ
- 1 बड़ा चम्मच ऑलिव ऑयल
विधि
- एक कटोरी में दोनों सामग्रियों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं।
- 1 मिनट तक चेहरे की मसाज करने के बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
- इस स्क्रब को हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।

3. संतरा और कोकोनट ऑयल फेस स्क्रब
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच संतरे के सूखे छिलके का पाउडर
- 1 छोटा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल
विधि
- सबसे पहले संतरे के छिलकों को धूप में सुखा लें।
- इसके बाद सूखे छिलकों को अच्छी तरह से मिक्सी में पीस लें।
- फिर एक बाउल लें और उसमें संतरे का छिलका डालें और साथ में दूध और नारियल का तेल डालें।
- इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करें और चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए लगाएं।
- कुछ देर के बाद आप चेहरे को गुनगुने पानी से वॉश कर लें।
- इसके बाद चेहरे पर ग्लिसरीन लगाएं।
- संतरे के फेस स्क्रब का इस्तेमाल आप हफ्ते में एक बार जरूर करें।
यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह के और भी ब्यूटी हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit: freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों