herzindagi
gulab jal use in winter season

Dry Skin Care: ड्राई स्किन पर गुलाब जल इस्‍तेमाल करने के 3 आसान तरीके जानें, दूर हो जाएगा रूखापन

सर्दियों के मौसम में त्‍वचा ज्‍यादा ही ड्राई हो रही है तो इस तरह से करें गुलाब जल का इस्‍तेमाल। 
Editorial
Updated:- 2020-12-06, 10:30 IST

सर्दियों के मौसम में त्‍वचा का ड्राई होना एक बेहद आम समस्‍या है। मगर जिन लोगों की त्‍वचा पहले से ही ड्राई होती है, उनके लिए इस मौसम में समस्‍याएं और भी अधिक बढ़ जाती हैं। कई बार तो साधारण मॉइश्‍चराइजर लगाने से भी त्‍वचा की ड्राईनेस खत्‍म नहीं होती है। 

ड्राईनेस के कारण त्‍वचा में जगह-जगह व्‍हाइट पैचेस नजर आने लग जाते हैं। सबसे ज्‍यादा चेहरे की त्‍वचा ड्राई होती है, क्‍योंकि चेहरा ही सबसे अधिक एक्‍सपोज होता है। बाजार में बहुत सारी कोल्‍ड क्रीम, मॉइश्‍चराइजर और फेस ऑयल आते हैं, जो ड्राइनेस को खत्‍म करने का दावा करते हैं। मगर सर्दियों के मौसम में ड्राईनेस को खत्‍म करने का बेस्‍ट विकल्‍प होता है गुलाब जल। 

गुलाब जल को आप चेहरे पर कई तरह इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे त्‍वचा की ड्राइनेस तो खत्‍म होगी ही साथ ही चेहरा ग्‍लो भी करने लगेगा। 

gulab jal usage for dry skin

ड्राई स्किन पर गुलाब जल को 3 तरह से करें इस्‍तेमाल 

1. मॉइश्‍चराइजर के साथ गुलाब जल का इस्‍तेमाल 

2. ग्लिसरीन के साथ गुलाब जल का इस्‍तेमाल 

3. चंदन पाउडर के साथ गुलाब जल का इस्‍तेमाल 

ड्राई स्किन के लिए गुलाब जल के फायदे 

1. गुलाब जल त्‍चचा के लिए बहुत अच्‍छा टोनर है। यह स्किन पोर्स से गंदगी बाहर निकाल कर त्‍वचा को डीप क्‍लीन करता है। 

2. गुलाब जल नॉन ग्रीसी हाता है और त्‍वचा को लंबे वक्‍त तक हाइड्रेटेड रखता है। 

3. गुलाब जल का त्‍वचा पर नियमित रूप से इस्‍तेमाल करने पर डेड स्किन की परत रिमूव हो जाती है। 

गुलाब जल को इस्‍तेमाल करने के 3 तरीके 

गुलाब जल को आप 3 विधियों से चेहरे पर लगा सकती हैं- 

how to use rose water for dry skin

1. मॉइश्‍चराइजर और गुलाब जल 

सामग्री 

  • 1/2 छोटा चम्‍मच गुलाब जल 
  • 1/2 छोटा चम्‍मच मॉइश्‍चराइजर 
  • 1 कॅटन पैड

विधि 

  • सबसे पहले ड्राई स्किन के लिए आने वाले मॉइश्‍चराइजर का इस्‍तेमाल करें। 
  • जब भी मॉइचराइजर लगाएं उसमें गुलाब जल मिला लें। 
  • इस मिश्रण को कॉटन पैड की मदद से चेहरे पर लगाएं। 
  • आप इस मिश्रण को नियमित रूप से चेहरे पर इसी विधि से लगाएं।   

इसे जरूर पढ़ें: Anti Ageing Tips: 5 तरह से करेंगी ‘Gulab Jal’ का इस्तेमाल, तो त्वचा को होंगे ये 5 बड़े फायदे

2. ग्लिसरीन और गुलाब जल 

सामग्री 

  • 3 बड़ा चम्‍मच ग्लिसरीन 
  • 3 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल 
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू 
  • स्‍प्रे बॉटल 

विधि 

  • एक बाउल में इन तीनों सामग्रियों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें। 
  • फिर इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें। 
  • अब इस मिश्रण को चेहरे पर स्‍प्रे करें और हाथों से चेहरे की मसाज करें। 
  • बेस्‍ट है कि आप इस स्‍प्रे का इस्‍तेमाल रात के समय सोने से पहले करें। 
  • इस स्‍प्रे को दिन में एक बार चेहरे पर जरूर लगाएं।  

 

3. चंदन पाउडर और गुलाब जल 

सामग्री 

  • 1 बड़ा चम्‍मच चंदन पाउडर 
  • 1 छोटा चम्‍मच बादाम का तेल 
  • 1 बड़ा चम्‍मच गुलाब जल 

इसे जरूर पढ़ें: Hair Care Tips: स्किन के साथ बालों को भी 5 तरह से फायदा पहुंचाता है गुलाब जल

विधि 

  • सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउड लें। 
  • बाउल में गुलाब जल और बादाम का तेल भी डालें। 
  • इसे अच्‍छे से मिक्‍स करें और ब्रश की मदद से फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। 
  • अब 20 से 30 मिनट तक चेहरे पर इस फेस पैक को लगा रहने दें और फिर चेहरे को नॉर्मल वॉटर से साफ कर लें। 
  • इस फेस पैक को हफ्तें में 2-3 बार जरूर लगाएं। 

 

यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और आसान ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी। 

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।