धूप में झुलस गए हैं आपके होंठ तो एक्सपर्ट के बताए इन टिप्स से करें उन्हें हील

अगर तपती धूप के कारण आपको लिप सनबर्न हो गया है, तो आप एक्सपर्ट द्वारा बताए गए ये टिप्स अपना सकती हैं।

Lips Treatment

गर्मी का मौसम सिर्फ आपकी स्किन के लिए ही परेशानी लेकर नहीं आता है, बल्कि सूरज की हानिकारक किरणों का असर आपके लिप्स पर भी पड़ता है। यह देखने में आता है कि जब महिलाएं घर से बाहर निकलती हैं तो अक्सर उनके लिप्स पर सनबर्न हो जाता है। जिससे ना केवल होंठ काले नजर आते हैं, बल्कि उनमें जलन व दर्द का अहसास भी होता है।

होंठ आपके फेस में काफी सेंसेटिव पार्ट है और इसलिए इन्हें अतिरिक्त केयर की भी जरूरत होती है। खासतौर से, अगर लिप्स पर सनबर्न हो गया है तो ऐसे में आप कुछ घरेलू उपाय अपनाकर अपने लिप्स को पैम्पर कर सकती हैं और दर्द व जलन से राहत पा सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको कुछ ऐसी आसान होम रेमिडीज के बारे में बता रही हैं, जो लिप्स सनबर्न होने पर आपकी मदद कर सकती हैं-

शहद और गुलाब जल का करें इस्तेमाल

sunburn on lips by expert

जहां शहद आपके लिप्स को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है, वहीं गुलाब जल लिप्स को ठंडक का अहसास कराएगा। इससे आपको दर्द व जलन भी कम होगी। इसके लिए आप एक छोटी कटोरी में थोड़ा सा शहद व गुलाब को मिक्स करें। अब इसे उंगलियों की मदद से अपने लिप्स पर लगाएं और बेहद ही हल्के हाथों से मसाज करें। करीबन 15 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, अपने लिप्स को पानी की मदद से साफ करें और फिर लिप बाम लगाएं।

सिर्फ गुलाब जल भी आएगा काम

sunburn on lips by expert riya vashist

अगर आपके पास घर में शहद नहीं है, तो आप सिर्फ गुलाब जल को भी अपने लिप्स पर लगा सकती हैं। यह भी लिप्स सनबर्न को काफी हद तक ठीक करता है। इसके लिए आप गुलाबजल में कॉटन बॉल को डिप करें और उससे हल्के हाथों से अपने लिप्स पर डैब-डैब करते हुए लगाएं। उसके बाद आप अपने लिप्स पर कॉटन बॉल को हल्का सा रब करें। इस दौरान बिल्कुल भी हार्श ना हों। इसके बाद, अपने लिप्स को ऐसे ही 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, पानी से लिप्स को साफ कर लें।

इसे जरूर पढ़ें:अपने होंठों को Fuller लुक देने के लिए करवाएं लिप ब्लशिंग

कच्चे दूध

sunburn on lips by expert tips

कच्चे दूध से लिप्स की मसाज करने से उसे बहुत फायदा होता है। यह सनबर्न लिप्स को ठीक करने का एक बेहतरीन तरीका है। आप ठंडे कच्चे दूध में एक कॉटन बॉल डिप करें और फिर उससे लिप्स की मसाज करें। इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से लिप्स को साफ करें। आप हर दिन सुबह-शाम इस उपाय को अपनाएं। आपको एक सप्ताह में ही अंतर नजर आने लगेगा।

ग्लिसरीन, रोजवॉटर और शहद

अगर आपके लिप्स बहुत अधिक रूखे हैं और उनमें सनबर्न हो गया है तो ऐसे में आप लिप्स के लिए एक पेस्ट भी बना सकती हैं। इसके लिए आप एक बाउल में आधा चम्मच ग्लिसरीन, आधा चम्मच रोजवॉटर, आधा चम्मच शहद और दो बूंद नींबू के रस को डालकर अच्छी तरह मिक्स करें और फिर इस पेस्ट को अपने लिप्स पर लगाकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें। अंत में, पानी की मदद से लिप्स को साफ करें और लिप बाम लगाएं।

इसे जरूर पढ़ें:लिप केयर से जुड़ी ऐसी हैं कई धारणाएं, जिन पर महिलाएं करती हैं विश्वास

इन बातों का रखें ध्यान

sunburn on lips tips by expert

सनबर्न होने से लिप्स को काफी दर्द व जलन सहना पड़ता है। आपके साथ यह समस्या ना हो, इसके लिए कुछ टिप्स अपनाए जा सकते हैं।

  • हमेशा घर से बाहर निकलने से पहले 15-30 एसपीएफ युक्त लिप बाम लगाएं। आप चाहें तो लिप्स पर लिप प्राइमर भी लगा सकती हैं।
  • वहीं, अगर धूप बहुत ज्यादा है तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। इससे आपके लिप्स की अतिरिक्त सुरक्षा होगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik , pixabay

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP