लिप ब्लशिंग शायद बहुत सी महिलाओं के लिए एक नया शब्द हो, लेकिन यह ऐसा ट्रीटमेंट है, जो आपके लिप्स को पूरी तरह बदल सकता है। वास्तव में यह एक सेमी परमानेंट मेकअप प्रासिजर है। आईशैडो एक्सटेंशन, फिलर्स व आईलाइनर टैटू जैसे मेकअप प्रासिजर की तरह लिप ब्लशिंग भी इन दिनों काफी चलन में है। कुछ समय पहले तक महिलाएं लिप टैटू करवाती थीं, लेकिन लिप ब्लशिंग इससे कई अधिक बेहतर और एक दर्दरहित प्रक्रिया है। इतना ही नहीं, यह आपकी जेब पर भी बहुत अधिक भारी नहीं पड़ता।
जब महिलाएं लिप ब्लशिंग प्रक्रिया को अपनाती हैं तो इससे उनके लिप्स का नेचुरल कलर एन्हान्स होता है। साथ ही इससे वह अपने लिप्स के शेप को अधिक फुलर बना सकती है और cupid's bow को भी बेहतर लुक दे सकती हैं। अगर आप भी अपने लिप्स के लिए एक बेहतर ट्रीटमेंट की तलाश कर रही हैं तो ऐसे में लिप ब्लशिंग आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। अगर आप अब तक लिप ब्लशिंग ट्रीटमेंट से अनजान हैं तो एक बार इस लेख को जरूर पढ़ें-
इसे भी पढ़ें:लिप केयर से जुड़ी ऐसी हैं कई धारणाएं, जिन पर महिलाएं करती हैं विश्वास
क्या है लिप ब्लशिंग
सबसे पहले तो लिप ब्लशिंग एक सेमी परमानेंट मेकअप प्रासिजर है, जो करीबन दो साल तक वर्क करता है और आपको इसे बार-बार टचअप करवाने की जरूरत नहीं होती। जब आप लिप ब्लशिंग करवाती हैं तो इससे आपके लिप्स अधिक फुलर व अट्रैक्टिव टिंट लुक देने के लिए किया जाता है। इसके अलावा लिप लाइन को डिफाइन करने के लिए भी इस तरीके का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रोसेस की एक खासियत यह होती है कि प्रासिजर के बाद आपके लिप्स नेचुरली ब्यूटीफुल लगते है और वह फेक नजर नहीं आते। (धूप छीन ना ले आपके होंठों की खूबसूरती) चूंकि इस प्रक्रिया में आपको कम दर्द व परेशानी का सामना करना पड़ता है, इसलिए महिलाएं लिप टैटू या लिप फिलर्स की जगह लिप ब्लशिंग करवाना अधिक पसंद कर रही हैं।
लिप टैटू से है अलग
अमूमन महिलाएं लिप ब्लशिंग को लिप टैटू या लिप फिलर ही समझ लेती हैं, लेकिन यह इससे अलग है। दरअसल, लिप फिलर में आपको काफी दर्द होता है। साथ ही आपको इसे हर तीन से बारह महीने के बीच रिफिल करवाने की जरूरत पड़ती है। जबकि लिप ब्लशिंग में आपके लिप्स के कलर से मैचिंग कलर का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे आपके लिप्स नेचुरली ब्यूटीफुल लगते हैं। (कोकोनट लिप बाम) साथ ही लिप ब्लशिंग को हील होने में तीन से पांच दिन का समय लगता है और उसके बाद आपको उसे कम से कम दो साल तक रिटच करवाने की जरूरत नहीं पड़ती।
इसे भी पढ़ें:न होगा सूखापन, न फटेंगे होंठ, सर्दियों में होंठों पर गुलाबों जैसी रंगत के लिए अपनाएं ये Tips
रखें इसका ध्यान
अगर आप लिप ब्लशि्ांग करवाने के बारे में सोच रही हैं तो पहले आपको अपने एस्थेटिशियन के साथ बात जरूर करनी चाहिए कि कौन सा शेड आपके लिए बेहतर रहेगा। वैसे अधिकतर महिलाएं अपने डार्क लिपस्टिक और लिप लाइनर को अधिक ब्यूटीफुल बनाने के लिए अपने प्राकृतिक टोन की तुलना में एक हल्के शेड का चयन करती हैं।(सॉफ्ट और गुलाबी होंठों के लिए 3 होममेड लिप मास्क)
इस प्रासिजर से पहले लिप्स पर सुन्न करने वाली क्रीम का इस्तेमाल किया जाता है, और इसके बाद आपको हल्का झुनझुनी ही महसूस होती है। अगर आप किसी एक्सपर्ट से यह प्रासिजर करवा रही हैं तो इससे आपको किसी तरह के साइड इफेक्ट्स का सामना नहीं करना पड़ेगा। हालांकि आप इस बात का ध्यान रखें कि ट्रीटमेंट के बाद आप सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन करें और एक्सपर्ट द्वारा बताए गए तरीकों से अपने लिप्स की केयर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@freepik,hips.hearstapps.com)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों