डायना पेंटी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो देश और विदेश घूमने का बड़ा शौक रखती हैं। डायना ने हमसे ख़ास बातचीत के दौरान ट्रेवल को लेकर अपने प्यार के बारे में बात की और कहा कि एक्टिंग के बाद यही उनका पैशन है। वो कभी घर पर बैठना पसंद नहीं करती और समय मिलते ही आउटिंग पर निकल जाती हैं। ज्यादा समय नहीं होता तब भी वो कहीं आसपास घूमने चली जाती हैं।
डायना ने हमें अपने हाल ही में हुए एक ट्रिप के बारे में बताया जहाँ जाकर उन्हें मज़ा तो बहुत आया मगर वो बहुत टैन हो गई थीं। यह जगह है कुआलालंपुर, आइये जानते हैं कि इस टैन से डायना ने कैसे छुटकारा पाया।
कुआलालंपुर की टैनिंग की वजह
डायना ने बताया कि कुआलालंपुर में बहुत गर्मी थी, वहां पूरे साल गर्मी होती है चाहे आप जब जाएं। कुआलालंपुर मलेशिया की राजधानी है और वहां का सबसे बड़ा शहर है जिसे घूमने में और एक्स्प्लोर करने में बहुत समय लगता है इस वजह से मैं वहां बहुत टैन हुई। यहाँ का शॉपिंग एरिया भी कमाल का है। फेमस मार्केट है Bukit Bitang, Central Market और कई नाइट मार्केट भी हैं। और मुझे लोकल एरियाज़ में घूमने का बड़ा शौक है, लोकल मार्केट में शॉपिंग करने का अपना मज़ा है। रात को मैं नाइट लाइफ एन्जॉय करती थी इसलिए नाइट मार्केट कम ही गई थी। दिनभर सड़कों पर घूमने की वजह से मैं बहुत टैन हुई थी।
ऐसे दूर किया टैन – घरेलू नुस्खे
डायना ने बताया कि जब वो वापस आई तो उन्हें समझ में आया कि वो कुछ ज्यादा ही टैन हो गई हैं और ऐसे में वो अपने स्किन पर कोई ट्रीटमेंट नहीं करवाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने घरेलू नुस्खों का सहारा लिया। हल्दी, बेसन और शहद को मिलाकर उन्होंने अपने हाथों और पैरों पर लगाय। कभी नींबू की स्लाइस को अपने टैन एरिया पर लगाया तो कभी खीरे के जूस का इस्तेमाल किया।
अब लन्दन जाएंगी डायना
डायना ने बताया कि वो अपनी आनेवाली फिल्म ‘परमाणु’ के लिए बहुत एक्साइटेड हैं और इन दिनों इसी के प्रमोशन में लगी हुई हैं। 25 मई 2018 को फ़िल्म के रिलीज़ होने के बाद वो लन्दन जाने का प्लान बना रही हैं। डायना ने कहा, “मैं कभी घर पर नहीं बैठ सकती, अगर मैं फिल्मों में बिजी नहीं हूँ तो मैं कहीं न कहीं घूम रही होती हूँ। मैं अक्सर गोवा जाती हूँ क्यूंकि वहां मेरी फैमिली रहती हैं। लन्दन में कई बार गई हूँ और यह जगह मुझे बहुत पसंद है, नाइट लाइफ, शॉपिंग, यहाँ के लोग और कल्चर आपको बहुत रिलैक्स करते हैं। यही वजह है कि फिल्म के रिलीज़ के बाद मैं रिलैक्स होने लन्दन जाऊंगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों