Happy Birthday Diana Penty: ग्लोइंग स्किन और मेकअप के लिए डायना अपनाती हैं ये आसान टिप्स

डायना पेंटी अपना जन्मदिन 2 नवंबर को मनाती हैं, आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताएंगे डायना की ब्यूटी टिप्स-

diana penty main

डायना पेंटी ने 2012 में फिल्म 'कॉकटेल' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें कि मुंबई में जब डायना से अपनी कॉलेज की पढ़ाई शुरु की, तभी से उन्हें मॉडलिंग के लिए ऑफर आने लगे थे। कुछ समय पार्ट टाइम मॉडलिंग करने के बाद, उन्होंने बॉलीवुड में 2012 में कदम रखा था। फिल्म 'कॉकटेल' में सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण के साथ काम करने के बाद, डायना पेंटी लोगों को खूब पसंद आने लगी थीं। आज उनकी सोशल मीडिया पर भी लाखों फैन फॉलोविंग है। डायना आए दिन अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिनसे साफ जाहिर होता है कि वह हमेशा मेकअप करने की बजाए कुछ आसान टिप्स अपनाती हैं। आज डायना पेंटी के जन्मदिन के खास अवसर पर हम आपको बताएंगे, इनकी ब्यूटी टिप्स।

मस्कारा और कॉन्टोरिंग

diana penty inside

डायना पेंटी हमेशा डार्क मेकअप नहीं करती हैं, वह अक्सर लाइट मेकअप करना ही पसंद करती हैं। चाहे ड्रेस हैवी ही क्यों न हो, लेकिन डायना को लाइट मेकअप से सुंदर दिखना पसंद है। जब वह किसी खास फंक्शन के लिए तैयार होती हैं, तो चीक बोन्स पर कॉन्टोरिंग करना पसंद करती हैं। इससे चेहरा हाइलाइट हो पाता है और बेहद सुंदर लगता है। इसके अलावा डार्क आई लाइनर के बजाए, डायना मस्कारा लगाती हैं। मस्कारा आंखों को एक अलग चमक देने में काफी मदद करता है और दिखने में बेहद सुंदर लगता है। मस्कारा के साथ आप लाइट या न्यूड कलर की आईशैडो भी अप्लाई कर सकती हैं।

बोल्ड लिपस्टि से देती हैं नया लुक

diana penty inside

खुद को कभी-कभी नया लुक देने के लिए सभी महिलाएं कुछ नया ट्राई जरूर करती हैं। डायना हमेशा डार्क मेकअप का प्रयोग नहीं करती हैं, लेकिन यह बात भी सच है कि व्हाइट और ब्लैक कलर के साथ बोल्ड और डार्क लिपस्टिक बेहद खूबसूरत लगती है। इसमें रेड, ऑरेंज कलर भी शामिल किए जा सकते हैं, लेकिन अगर व्हाइट कलर पहनने की बात है तो रेड लिपस्टिक ही बेस्ट लगती है। डायना अपनी लिपस्टिक या आईशैडो में से किसी भी एक चीज पर ज्यादा फोकस करती हैं, जिससे वह ज्यादा मेकअप करने से बची रहती हैं।

इसे जरूर पढ़े: अपनी Patchy skin को ट्रीट करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

नाइट सीरम लगाना है जरूरी

diana penty inside

डायना पेंटी खूबसूरती के लिए सिर्फ मेकअप ही नहीं, बल्कि नेचुरल तरीका अपनाती हैं। क्या आप जानते हैं कि नाइट सीरम क्यों जरूरी है? डायना पेंटी ने अपनी एक पोस्ट में बताया था कि वह नाइट सीरम का प्रयोग करना कभी नहीं भूलती हैं, क्योंकि इससे चेहरे पर दाग-धब्बे नहीं आते हैं और स्किन ग्लोइंग बनी रहती है। नाइट सीरम सोने के पहले चेहरे पर लगाया जाता है, जिसके अनेक फायदे हैं और स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होता है। अगर आप भी बिना मेकअप के सुंदर दिखना चाहती हैं, तो नाइट सीरम का उपयोग कर सकती हैं।

विटामिन-सी का सेवन

diana penty inside

कहते हैं हमारे चेहरे पर भी हमारी डाइट का पूरा असर दिखता हैं। इसलिए इम्यूनिटी बूस्ट करना सबसे जरूरी है और कोरोना को हराने के लिए भी विटामिन-सी सबसे जरूरू है। डायना पेंटी अपने ब्रेकफास्ट में विटामिन-सी को हमेशा शामिल करती हैं, जिसमें संतरे का जूस भी शामिल है। अपने वर्कआउट के पहले डायना हमेशा कुछ न कुछ लिक्विड लेती हैं, जो हेल्दी होने साथ-साथ लाइट भी होता है। चेहरे को ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखने के लिए डायना विटामिन-सी का भरपूर सेवन करती हैं। इसके अलावा डायना अपनी डाइट में हमेशा हेल्दी फूड शामिल करती हैं।

इसे जरूर पढ़े: गर्दन और कंधे के दर्द से राहत दिलाएंगे ये योगा पोज, बस रोजाना करें 20 मिनट

साइक्लिंग करना है पसंद

diana penty inside

खुद को फिट रखने के लिए सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस एक्सरसाइज जरूर करती हैं, लेकिन साइक्लिंग भी एक बेहतर विकल्प है। डायना पेंटी हमेशा एक्सरसाइज के साथ-साथ साइक्लिंग करती हैं, जिससे उन्हें फिट रहने में मदद मिलती है। कार्डियो एक्सरसाइज करने से वजन जल्दी घटाया जा सकता है, जिसमें साइक्लिंग भी शामिल है। डायना खुद को फिट रखने के लिए कभी-कभी ही चीट मील लेती हैं और अगले दिन काफी वर्कआउट भी करती हैं। वर्कआउट के अलावा साइक्लिंग करना डायना को काफी मजेदार लगता है। डायना हर शाम को अपनी बालकनी में खुद के साथ समय बिताना काफी पसंद करती हैं, जो उन्हें खुशी देता है।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP