हम अपने शरीर के हर अंग पर ध्यान देते हैं और सबसे ज्यादा सावधान अपनी त्वचा को लेकर होते हैं। अमूमन लोग अपने चेहरे की त्वचा की देखभाल में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। मगर अधिकतर लोग चेहरे की त्वचा पर ध्यान देने के चक्कर में शरीर के उन अंगों की त्वचा का ध्यान रखना भूल जाते हैं, जो कम एक्सपोज होती हैं। इनमें से एक है कान के पीछे की त्वचा।
कुछ लोगों के गर्दन से लेकर कान के पीछे तक टैनिंग होती है या फिर डेड स्किन की परत जमने के कारण वह काली पड़ जाती है। ऐसे में जब आप अपने बालों को बांधती हैं, तो कान पीछे से काले नजर आते हैं, जो दिखने में बेहद भद्दे लगते हैं। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो आपको आज हम कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे।
इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप इस समस्या से काफी हद तक निजात पा जाएंगे। बेस्ट बात तो यह है कि आपको अपने घर की रसोई में ही सारे इंग्रीडिएंट्स मिल जाएंगे, जो आपके लिए मददगार होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- अगर आपकी है ड्राई स्किन तो घर पर बने इन स्क्रब का करें इस्तेमाल
जेल मसाज
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चुटकी हल्दी
- 1 छोटा चम्मच दूध
विधि
- एक बाउल में एलोवेरा जेल, हल्दी और दूध को मिक्स कर लें।
- अब आप इस मिश्रण को कान के पीछे आहिस्ता-आहिस्ता लगाएं और फिर मसाज कर लें।
- 2 मिनट मसाज करने के बाद आप पानी से कान को वॉश कर लें।
- इस घरेलू नुस्खे को हफ्ते में 3 से 4 बार दोहराएं, आपको अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
बेकिंग सोडा स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
- एक बाउल में बेकिंग सोडा, नींबू का रस और गुलाब जल मिक्स करें।
- अब इस मिश्रण को आहिस्ता-आहिस्ता कान के पीछे लगाएं और स्क्रब करें।
- इस बात को सुनिश्चित करें कि यह मिश्रण न तो बालों में लगे और न ही कान के अंदर जाए।
- 5 मिनट बाद अपने कान को साफ कर लें।
- आप इस नुस्खें को नियमित दिन में एक बार इस्तेमाल कर सकती हैं।
- आपको बता दें कि बेकिंग सोडा त्वचा को ब्लीच करता है और कालेपन को दूर करता है।

कॉफी पेस्ट
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच कॉफी पाउडर
- 1 छोटा चम्मच दही
- 1 छोटा चम्मच बेसन
विधि
- एक बाउल में कॉफी पाउडर, दही और बेसन को मिक्स कर लें।
- अब इस मिश्रण को कान के पीछे लगाएं और अच्छी तरह से स्क्रब करें।
- फिर आप 5 मिनट बाद कान को पानी से साफ कर लें।
- आपको बता दें कि कॉफी, दही और बेसन तीनों ही बहुत अच्छे स्किन एक्सफोलिएटर हैं। यह त्वचा पर चढ़ी डेड स्किन को रिमूव करते हैं और उसे डीप क्लीन करते हैं।
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर आप भी इस समस्या से जूझ रही हैं, तो आपको भी ऊपर बताई गई टिप्स को ट्राई करना चाहिए। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों