बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में लोगों को तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा तो मिल गया है, मगर इस मौसम में भी त्वचा बहुत प्रभावित होती है। आमतौर पर लोगों को मानना है कि बारिश में त्वचा टैन नहीं होती है, मगर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर अमित बांगिया की माने तो, मौसम कोई भी हो स्किन टैनिंग हर मौसम में होती है।
बारिश के पानी से भी त्वचा की रंगत में असर पड़ता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि इस मौसम में भी सनस्क्रीन लगा कर रखें। इतना ही नहीं, आपको कुछ कुदरती उपाय भी करने चाहिए, जो आपकी त्वचा को डी-टैन कर सकें।
डॉक्टर अमित कहते हैं, 'इस मौसम में विटामिन-सी युक्त चीजें त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती हैं।' डॉक्टर अमित साथ ही कुछ ऐसी चीजों के बारे में भी बताते हैं, जो आपकी किचन में ही मिल जाएंगी-
आलू का रस
आलू के रस में विटामिन-सी होता है। मगर आपको आलू का रस डायरेक्ट त्वचा पर लगाने की जगह उसमें गुलाब जल मिक्स कर लेना चाहिए। आप इस विधि से डी-टैन फेस क्लींजर घर पर ही बना सकती हैं-
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच आलू का रस
- 1 छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 छोटा चम्मच गुलाब जल
विधि
उपर बताई गई सारी सामग्रियों को आपस में मिक्स कर लें और रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं। सुबह आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें। ऐसा नियमित करने से आपको बहुत फायदा होगा।
दूध और नींबू
नींबू का रस त्वचा पर कभी भी डायरेक्ट नहीं लगना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा की टैनिंग दूर होने की जगह बढ़ जाती हैं। दरअसल, नींबू का रस त्वचा को पील ऑफ करके जला देता है, जिससे त्वचा काली पड़ने लग जाती है। मगर आप नींबू का प्रयोग अन्य तरीके से कर सकती हैं-
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच दूध
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
आपको नींबू के रस को दूध में मिक्स करके त्वचा को क्लीन करना है। आपको बता दें की दूध त्वचा को एक्सफोलिएट करता है और नींबू का रस त्वचा को ब्लीच करता है।
कॉफी और शहद
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच कॉफी
विधि
शहद में कॉफी को मिक्स करें और चेहरे को साफ करें। 5 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। अगर आप नियमित इस घरेलू नुस्खे को अपनाती हैं, टैनिंग से आपको बहुत जल्दी छुटकारा मिल जाएगा।
उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है,तो आपको किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह पर ही उपर बताए नुस्खों को आजमाना चाहिए। इसके साथ ही आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों