आजकल पल्यूशन और खान-पान ठीक न होने की वजह से त्वचा और बालों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। सबसे ज्यादा मामले कम उम्र में बाल सफेद होने के आते हैं। 25 से 30 वर्ष की उम्र वाली लड़कियों के भी बाल सफेद होने लगे हैं। ऐसे में बुढ़ापे से पहले ही बूढ़े दिखने से चिंता होना तो लाजमी हैं।
बालों को काला करने के लिए बाजार में बहुत सारे विकल्प मौजूद है, मगर बालों को सफेद होने से रोकने वाले विकल्पों की आज भी कमी हैं। इसलिए आज हम आपको एक नेचुरल तरीका बताएंगे, जिससे बालों के सफेद होने की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
इस घरेलू नुस्खे के बारे में हमें ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ ने बताया है। पूनम जी कहती हैं, 'जब बालों में मेलेनिन बनना कम हो जाता है, तब बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में उन चीजों का प्रयोग करें, जो बालों में मेलेनिन की मात्रा को बढ़ाएं।'
इसे जरूर पढ़ें- केवल 10 रुपए में बालों को बनांए चमकदार, जानें आसान नुस्खा
पूनम जी ऐसा ही एक आसान सा नुस्खा भी बताती हैं-
इसे जरूर पढ़ें- स्कैल्प एलर्जी को कम करेंगे ये प्रोडक्ट्स
पूनम जी कहती हैं, 'सरसों के तेल में मेलेनिन होता है और गुडहल का फूल भी बालों को समय से पूर्व सफेद होने से रोकता है। ऐसे में अगर आपके बाल सफेद (बालों के लिए तेल)हो रहे हैं, तो इस नुस्खे को अपना कर आपको कुछ राहत तो मिल जाएगी। इस बात का ध्यान रखें कि यह नुस्खा आपके सफेद बालों को काला नहीं करेगा केवल काले बालों को सफेद होने से रोकेगा।'
उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। हमें कमेंट करके बाताएं कि और ब्यूटी से जुड़े और कौन से विषयों पर जानना चाहती हैं। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।