मानसून सीजन में बना रहेगा चेहरे का ग्लो, अगर इस्तेमाल करेंगी ये कूलिंग फेस मास्क

इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट की मदद से कूलिंग फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप मानसून सीजन में चेहरे का ग्लो बनाए रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

cooling face mask for skin

मानसून सीजन में उमस और इसके कारण होने वाले पसीने की वजह से स्किन का ग्लो कम हो जाता है। इसी के साथ इस मौसम में स्किन से जुड़ी समस्या भी शुरू हो जाती है। वहीं इस सीजन में स्किन का ग्लो बना रहे इसके लिए चेहरे को ठंडक देने की जरूरत है। वहीं चेहरे को ठंडक देने के लिए क्या करें इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने हमें कूलिंग फेस मास्क के बारे में बताया जिसकी मदद से चेहरे का ग्लो बना रहेगा।

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया कूलिंग फेस मास्क खीरे की मदद से बनाया जा सकता है। खीरे में कई सारे गुण पाए जाते हैं जिसकी मदद से स्किन से जुड़ी समस्या कम होगी तो वहीं चेहरे पर ग्लो भी आएगा। खीरे में जहां भरपूर मात्रा में पानी होता है तो साथ इसमें विटामिन C और एंटी एजिंग गुण भी होते हैं जो चेहरे को ठंडक देने का काम करता है। वहीं चेहरे को ठंडक देने और ग्लो बनाए रखने के लिए इस कूलिंग फेस मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

खीरे की मदद से बनाए कूलिंग फेस मास्क

Cucumber face prepare at home

इस तरह करें इस्तेमाल

  • खीरे को पीसकर उसका जूस निकाल लें।
  • इस जूस को फ्रिज में ठंडा करें।
  • इसके बाद इसमें कॉटन पैड डालें
  • इस कॉटन पैड को फेस पर रखें
  • 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।

खीरे और टी ट्री ऑयल का बनाए कूलिंग फेस मास्क

Cucumber face pack idea

सामग्री

इस तरह करें इस्तेमाल

  • खीरे को पीसकर उसका जूस निकाल लें।
  • जूस को फ्रिज की मदद से ठंडा कर लें।
  • एक कटोरी में 100 ml पानी लें।
  • इस पानी में टी ट्री ऑयल डालें।
  • इसके बाद ठंडा जूस लें
  • इस मिश्रण को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • 30 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
  • इस उपाय को हफ्ते में 3 दिन करें।

नोट : इस घरेलू नुस्खे को आजमाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि किसी तरह का रिएक्शन न हो।

इसे भी पढ़ें :घर पर ही इन तीन तरीकों से बनाएं एंटी-फ्रिज हेयर सीरम

अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP