लॉन्ग-लास्टिगं लिपस्टिक से होठों को हो सकते हैं ये नुकसान

होठों का ख्याल रखने के लिए आपको लिप केयर रूटीन का खास ख्याल रखना होगा।

cons of using long lasting lipstick in hindi

मेकअप तो हम सभी करते हैं, लेकिन वहीं हम और आप ज्यादातर केवल लिपस्टिक लगाना ही पसंद करते हैं। मार्केट में आजकल कई तरह की लिपस्टिक आपको देखने को मिल जाएंगी। इनमें से सबसे ज्यादा लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक को पसंद किया जाता है। बता दें कि लॉन्ग-लास्टिंग को इस्तेमाल तो हम कर लेते हैं, लेकिन इसके कई नुकसान भी होते हैं। इस बात से आज भी कई लोग बेखबर हैं।

अगर आप भी नहीं जानती हैं कि लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक को इस्तेमाल करने से आपके होठों को क्या- क्या नुकसान पहुंच सकता है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक को इस्तेमाल करने के नुकसान।

lipstick mistakes

होंठों का काला पड़ना

बता दें कि लिपस्टिक में मौजूद केमिकल्स आपके होठों को बेजान और काला बना सकता है। साथ ही आपके होठों में पिगमेंटेशन की समस्या होनी शुरू हो जाती है। इसके अलावा यह आपके होठों के साथ उसके आस-पास मौजूद जगहों को भी काला बना देता है। (आई मेकअप करने का आसान तरीका)

इसे भी पढ़ें :मात्र 200 रुपये में मिल जाएंगी ये ब्रांडेड लिपस्टिक

हो सकता है कैंसर

अगर आप रोजाना केमिकल्स से भरी लिपस्टिक का इस्तेमाल करती रहेंगी तो आपको स्किन कैंसर तक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये केमिकल्स आपके होठों से नमी छीन लेता है और आपके होठों को बेजान बना देता है। इसमें formaldehyde और parabens पाया जाता है जो आपकी स्किन और आंखों को नुकसान पहुंचाता है।

lip care routine

पोर्स के लिए है हानिकारक

लिपस्टिक में मौजूद मिनरल ऑयल आपके होठों पर मौजूद पोर्स को बंद कर देता है, जिसके कारण आपके होठों की त्वचा सांस नहीं ले पाती है। बता दें कि आप जितना हो सके लिपस्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें। (मेकअप करने के आसान टिप्स)

होठों को बनाता है ड्राई

खासकर लिक्विड लिपस्टिक ही लॉन्ग-लास्टिंग होती है और यह आपके होठों से नमी छीन लेती है, जिसके कारण आपके होंठ ड्राई होने लगते हैं। बता दें कि इसके लिए आप अपने लिप केयर पर ध्यान दें और जितना हो सके लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक को अवॉयड करें।

lip routine

इसे भी पढ़ें :सोबर और खूबसूरत दिखने के लिए न्यूड मेकअप को ऐसे करें ट्राई

कैसे करें होठों की देखभाल

  • होठों की देखभाल करने के लिए आपको लिप केयर रूटीन पर ध्यान देना होगा।
  • इसके लिए आप लिप मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लिपस्टिक लगाने से पहले आप लिप बाम का इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा आप लिप बाम का इस्तेमाल दिन में कम से कम 3 से 5 बार तक जरूर करें।

इसी के साथ अगर आपको लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक को इस्तेमाल करने के नुकसान पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP