त्वचा पर झुर्रियां आने के कई कारण हो सकते हैं। खासतौर पर बढ़ती हुई उम्र में त्वचा का ढीला पड़ना बहुत ही आम बात है। मगर इस वजह से झुर्रियां पड़ने लग जाती हैं, जो चेहरे की खूबसूरती को प्रभावित करती हैं। हम बढ़ती उम्र को तो नहीं रोक सकते हैं, मगर उम्र के साथ होने वाले बदलावों को कंट्रोल जरूर कर सकते हैं। त्वचा पर पड़ने वाली झुर्रियों को भी हम रोक नहीं सकते हैं, मगर कंट्रोल कर सकते हैं।
बाजार में आपको बहुत सारे ब्रांड्स में एंटी एजिंग ब्यूटी प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, मगर महंगे होने के साथ ही यह उतने प्रभावशाली नहीं होते हैं, जितना इनसे उम्मीद की जाती है। ऐसे में कुछ कुदरती नुस्खों को अपनाकर आप त्वचा में कसाव ला सकती हैं।
एक्ट्रेस शीबा आकाशदीप ने भी ऐसा ही एक घरेलू नुस्खा बताया है और अपने इंस्टाग्राम पेज पर उसे पोस्ट किया है। शीबा बताती हैं कि एलोवेरा जेल और कोकोनट वॉटर का इस्तेमाल कर चेहरे की झुर्रियों को दूर किया जा सकता है। आपको बता दें कि शीबा खुद भी उम्र के 50 वें पड़ाव को पार कर चुकी हैं, मगर वह अपनी उम्र से 10 वर्ष छोटी नजर आती हैं।
अगर आप भी शीबा की तरह अपनी उम्र से कम नजर आना चाहती हैं, तो उनके द्वारा बताए गए इस नुस्खे को एक बार ट्राई करके जरूर देखें।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर फ्री में एलोवेरा से ओपन पोर्स का इलाज करें
नोट- शीबा कहती हैं कि इस मिश्रण का इस्तेमाल त्वचा के साथ-साथ बालों में भी किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो एलोवेरा जेल और नारियल पानी के मिश्रण में नींबू का रस और गुड़ मिलाकर उसका सेवन भी कर सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर में 5 मिनट में बनाएं शुद्ध और ताजा एलोवेरा जेल और अनगिनत फायदे पाएं
नोट- अगर आपकी त्वचा बहुत अधिक सेंसिटिव है, तो बिना किसी त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श किए इस फेशियल जेल का इस्तेमाल न करें। अगर आप इस फेशियल स्प्रे का इस्तेमाल कर रही हैं, तो स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें।
यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Freepik
Story Source- Sheeba Akashdeep/Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।