घर पर फ्री में एलोवेरा से ओपन पोर्स का इलाज करें

बड़े ओपन पोर्स के चलते चेहरे की सुंदरता कम हो गई है, तो एलोवेरा की मदद से घर पर फ्री में इसका इलाज करने का तरीका जानें। 

is aloe vera good for open pores

हम सभी बेदाग त्वचा चाहते हैं, लेकिन त्वचा संबंधी समस्याएं लगभग हर महिला को परेशान करती हैं। इसलिए, वह मनचाहा लुक पाने के लिए मेकअप की कई परतें लगाती हैं। लेकिन मेकअप के बावजूद त्‍वचा का एक दर्द, जो चेहरे पर दिखाई देता है, वह बड़े ओपन पोर्स की समस्‍या है। इस समस्‍या के होने पर चेहरे पर बड़े गड्ढे जैसे पोर्स दिखाई देते हैं, जो ऑयली त्वचा वाली महिलाओं को बहुत ज्‍यादा परेशान करते हैं।

त्वचा पर ओपन पोर्स होने से चेहरा डल और बूढ़ा दिखाई देने लगता है। साथ ही ओपन पोर्स गंदगी जमा करते हैं और बंद हो जाते हैं। पोर्स बंद होने से पिंपल्स, ब्लैकहेड्स और सीबम का अधिक उत्पादन जैसी जटिलताएं होती हैं। इसके अलावा तनाव, आनुवंशिकी और त्वचा की देखभाल के अनहेल्‍दी तरीके जैसे कारक भी बड़े ओपन पोर्स को जन्म देते हैं।

उम्र के साथ त्वचा अपनी लोच खो देती है, जिससे स्थिति और खराब हो जाती है। हालांकि, त्वचा को हाइड्रेट करने और टॉक्सिन को हटाने के लिए पोर्स महत्वपूर्ण हैं, लेकिन बढ़े हुए पोर्स चिंता का कारण हो सकते हैं। त्वचा के पोर्स को कम करने के कई तरीके हैं। बाजार ऐसे प्रोडक्‍ट्स से भरा पड़ा है, जो राहत देने का दावा करते हैं। लेकिन, जब आपको घर में फ्री में समाधान मिल सकता है तो इतना खर्च क्यों करना?

aloe vera skin pores

जी हां हम एलोवेरा के बारे में बता कर रहे हैं, इसका पौधा आपको आजकल हर घर में देखने को मिल जाएगा। घर के बने एलोवेरा ट्रीटमेंट का उपयोग करके अब आप आसानी से सभी बड़े पोर्स को छोटा कर सकती हैं। इस आर्टिकल में, हम आपके साथ चेहरे के बड़े ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा ट्रीटमेंट शेयर करने जा रहे हैं। लेकिन सबसे पहले यहां कुछ स्‍टेप्‍स दिए गए हैं, जिन्‍हें फॉलो करके आप अपने चेहरे के बड़े ओपन पोर्स से बच सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें:चेहरे के ओपन पोर्स से परेशान हैं तो आजमाएं ये जबरदस्‍त घरेलू नुस्‍खा

बड़े ओपन पोर्स से बचने के कुछ स्‍टेप्‍स

  • हमेशा ऐसे स्किनकेयर प्रोडक्‍ट्स की तलाश करें, जो आपकी त्वचा के अनुकूल हों।
  • जब भी आप बाहर जाएं, तब हमेशा सनस्क्रीन लगाएं और अपने चेहरे को कवर कर लें।
  • गंदगी और बंद पोर्स से छुटकारा पाने के लिए अपनी त्वचा को हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार एक्सफोलिएट करें।
  • अशुद्धियों और प्रोडक्‍ट बिल्‍ड-अप को रोकने के लिए रोजाना दो बार अपना चेहरा धोएं।
  • ड्राईनेस से बचने के लिएरोजाना सोने से पहले अपने चेहरे पर अच्छी मात्रा में कोई भी मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • हमेशा सोने से पहले चेहरे को अच्‍छी तरह से साफ करके सोएं, जिससे सारा मेकअप निकल जाए।

नींबू का रस और एलोवेरा जेल का पेस्ट

aloe vera for open pores

सामग्री

  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू का रस- 1 छोटा चम्मच

विधि

  • सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती में से जेल निकाल लें।
  • फिर एलोवेरा जेल और नींबू के रस को एक साफ मिक्सिंग बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें।
  • इस पेस्ट को थोड़ी सी मात्रा में लें और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं।
  • चेहरे पर 4 से 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और इसे रात भर के लिए छोड़ दें।
  • सुबह उठने के बाद अपना चेहरा धो लें और एक साफ तौलिये से थपथपा कर सुखा लें।
  • ड्राईनेस को रोकने के लिए थोड़ी मात्रा में मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • रिजल्‍ट दिखने तक, इस उपाय को रोजाना रात को सोने से पहले जरूर करें।

फायदे

नींबू का रस एस्ट्रिंजेंट होता है, जो आपकी त्वचा को आसानी से टोन करता है और आपके चेहरे के सभी बड़े पोर्स को छोटा करता है। यह पेस्ट आपके पोर्स में जमा सभी अशुद्धियों को भी हटाता है और आपके चेहरे को गोरा करता है। यह आपके चेहरे को उम्र बढ़ने के सभी लक्षणों से बचाता है और इसे प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।

एलोवेरा जेल और खीरे का पेस्ट

aloe vera for large open pores

सामग्री

  • खीरा- 1
  • एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच

विधि

  • खीरे को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें।
  • फिर ब्लेंडर का इस्‍तेमाल करके कटा हुआ खीरा और एलोवेरा जेल को ब्लेंड करें।
  • चेहरे को अच्छी तरह धो लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें।
  • फिर चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और इसे रात भर के लिए छोड़ दें।
  • सुबह उठकर ठंडे पानी से अपना चेहरा धो लें और थपथपाकर सुखा लें।
  • फिर चेहरे पर कोई भी प्राकृतिक टोनर और उसके बाद कोई रेगुलर मॉइश्चराइजर लगाएं।
  • इस पेस्ट का इस्‍तेमाल हर रात नियमित रूप से तब तक करें, जब तक कि आपको अपने चेहरे पर कुछ बदलाव न दिखे।

फायदे

एलोवेरा जेल चेहरे पर बेहतरीन मॉइश्चराइजर की तरह काम करता है, जो आपके त्वचा के पोर्स को आसानी से टाइट करता है। खीरे में मौजूद हाई हाइड्रेशन लेवल आपके चेहरे के बड़े दिखने वाले पोर्स को आसानी से रोक सकता है। यह पेस्ट ओपन पोर्स के अलावा चेहरे के मुंहासे, काले धब्बे और एजिंग के साइन्‍स का भी प्रभावी ढंग से इलाज करता है।

इसे जरूर पढ़ें:चेहरे के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए घर में बनाएं ये फेस पैक

आप भी ओपन पोर्स से बचने के लिए इनमें से अपनी पसंद के किसी एक ट्रीटमेंट को आजमा सकती हैं। हर बार की तरह इस बार भी हम आपको यही कहेंगे, हालांकि यह दोनों ट्रीटमेंट पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बने हैं और इनके कोई साइड इफेक्‍ट्स नहीं हैं। लेकिन फिर भी इसे इस्‍तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। इस तरह की और जानकारी पाने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

Recommended Video

Image Credit: Freepik.com & Shutterstock.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP