हर महिला चाहती हैं कि उसका चेहरा निखरा और चमकदार हो। मगर, पल्यूशन और मौसम के बदलने से चेहर की चमक और निखार पर भी प्रभाव पड़ता है। ऐसे में त्वचा ऑयली हो या ड्राय उसे खास ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ती है। अगर आपको अपनी त्वचा को हमेशा हाइड्रेटड रखना है और आप नहीं चाहती कि वह रूखी हो तो इसके लिए आपको चेहरे पर हमेशा मॉइश्चराइजर लगा कर रखना चाहिए।
फिर चाहे मौसम सर्दी का हो या गर्मी का आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा हर दम चमके तो आपको अच्छे मॉइश्चराइजर को यूज करना चाहिए। चलिए आज हम आपको 5 बेस्ट मॉइश्चराइजर के बारे में बताते हैं, जो आपको भारत में आसानी से मिल जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें: हर तरह की स्किन के लिए बेस्ट है ये 4 मॉइश्चराइजर, आज ही ऑर्डर करें
अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ऑयली है तो आपको ऐसा मॉइश्चराइजर यूज करना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके आपकी त्वचा पर ऑयल न आए। Neutrogena Oil-Free Facial Moisturiser ऐसा ही मॉइश्चराइजर है। यह एल्कोहॉल फ्री है, एजर्जी टेस्टेड है। इसमें आपको कोई भी स्मेल नहीं आएगी। आप इसे मात्र 367 रुपए में यहां से खरीद सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Moha Moisturizing Lotion का रिव्यू: HZ Tried And Tested
इस मॉइश्चराइजर में नॉन ऑयली जैल फॉर्मुला है। यह बेहद लाइटवेटेड है। यह त्वचा 24 घंटे मॉइश्चराइज रखता है। इस मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आती है। Pond's Super Light Gel Moisturiser में विटामिन ई और Hyaluronic Acid मौजूद है जो आपकी त्वचा को रूखा नहीं होने देता है। इस आप यहां से मात्र 119 रुपए में खरीद सकती हैं।
हल्की खुशबू वाला यह मॉइश्चराइजर ऑयली स्किन वालों के बेस्ट है। यह लोशन एसपीएफ 30 के साथ आता है। यह आपकी त्वचा की नमी को तो बरकरार रखता ही है साथ ही यह 100 प्रतिशत नैचुरल भी है। यह आपके लिए सनस्क्रीन का भी काम करता है। आप इसकी 120 एमएल की बॉतल मात्र 148 रुपए में खरीद सकती हैं।
इस मॉइश्चराइजर में पीच और दूध के पोषक तत्व मिले हैं। यह बेहद लाइट है और यह एसपीएफ 24 के साथ आता है। इसमें बहुत ही सूदिंग सी खुशबू आती है। इस मॉइश्चराइजर की बेस्ट बात यह है कि यह त्वचा में एब्जॉर्ब भी हो जाता है। इसे लगाने के 12 बाद तक आपको दोबारा मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं होती।
यह आपकी त्वचा को सूर्य की यूवी रेज से बचाता ही है साथ ही यह आपकी त्वचा को सॉफ्ट भी बनाता है। आप इसका 120 एमएल का पैक मात्र 149 रुपए में यहां से खरीद सकते हैं।
अगर आपके चेहरे पर मुंहासे और दाने हैं तो आपको इस मॉइश्चराइजर का यूज जरूर करना चाहिए। यह नॉन-कॉमेडोजेनिक है। यह त्वचा के पोर्स को भी मॉइश्चराइज करता है। बेस्ट बात यह है कि यह ग्रीसी नहीं है। यह ओपन पोर्स को पैनीट्रेट करता है साथ ही यह एक्सट्रा ऑयल को रिमूव करता है।
इस मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से आपकी त्वचा हमेशा हाइड्रेट रहती है। आप इसके 80 एमएल के पैक को मात्रा 299 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image Credit: All Images From Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।