मेरी स्किन ड्राई है और इसीलिए मुझे गर्मी और सर्दी दोनों में ही स्किन को मॉश्चराइज करने की जरूरत महसूस होती है। मैं बचपन से ही Nivea क्रीम यूज करती रही हूं। इस क्रीम की खुशबू और इसका फील मुझे काफी अच्छा लगता था, लेकिन गर्मी के सीजन के लिए यह उतनी लाइट नहीं थी। इसीलिए गर्मियों के लिहाज से मैं ऐसा मॉश्चराइजर खोज रही थी, जो स्किन को सॉफ्ट भी बनाए रखे और उससे पसीना भी ना आए। इसे देखते हुए मैंने Nivea Soft Light Moisturiser आजमाया और इसका एक्सपीरियंस मेरे लिए काफी अच्छा रहा है। मैं लगभग सालभर से इस क्रीम का इस्तेमाल कर रही हूं और इस क्रीम को यूज करना मेरे लिए काफी संतुष्टि भरा रहा है। इसे यूज करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा, इस बारे में बात करने से पहले आइए जान लेते हैं इस क्रीम के बारे में कंपनी का दावा-
इसे जरूर पढ़ें: Himalaya Herbals Nourishing Body Lotion का रिव्यू
यह क्रीम एक सफेद रंग के डिब्बे में आती है। इसका साइज पूरी तरह से कॉम्पेक्ट है और इसका ढक्कन भी आसानी से बंद हो जाता है, जिससे इसके लीक होने का खतरा नहीं रहता। इसीलिए इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है। घर बैठे इसे सस्ते दामों में यहां से पाएं।
इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में तरबूज और केले के फेस पैक से पाएं ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन
इस क्रीम का टैक्शचर हल्का गाढ़ा है, लेकिन त्वचा पर लगाने पर यह बिल्कुल लाइट महसूस होती है। इसमें से फूलों की भीनी-भीनी खुशबू आती है।
इसकी M.R.P. ₹349.00 है, लेकिन आप घर बैठे आकर्षक डील के तहत इसे सिर्फ ₹ 261.00 में पा सकती हैं।
300ml
मेरी स्किन ड्राई है, इसीलिए मुझे मॉश्चराइज की जरूरत हर वक्त महसूस होती है। नहाने के बाद, हाथों को धोने के बाद और खासतौर पर रात में मुझे स्किन पर ड्राईनेस फील होती है। अपनी ड्राई स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए मैंने जब से इस क्रीम का इस्तेमाल शुरू किया है तब से मुझे काफी अच्छा महसूस होता है। हालांकि गर्मी में दिन के टाइम में चेहरे पर मैं इस क्रीम का इस्तेमाल नहीं करती हूं, क्योंकि इससे पसीना आने लगता है। यह क्रीम त्वचा पर काफी हल्की रहती है और स्किन पर लगाते ही तुरंत स्किन में समा जाती है। खासतौर पर पैरों और हाथों की स्किन इस क्रीम के इस्तेमाल से पूरी तरह नर्म और मुलायम बनी रहती है। अपने बेटे के हाथ-पैरों की मसाज के लिए भी मैं इस क्रीम का इस्तेमाल करती हूं और इसके पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलते हैं। यानी यह क्रीम छोटे और बड़ों, दोनों के इस्तेमाल के लिहाज से सुरक्षित है। घर बैठे इसे सस्ते दामों में यहां से पाएं।
यह क्रीम नहाने के बाद और नाइट क्रीम के तौर पर यूज करने के लिए परफेक्ट है। लेकिन इस क्रीम को चेहरे पर लगाकर बाहर निकलने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि इसमें एसपीएफ नहीं है और यह थोड़ी सी ऑयली भी है, हालांकि बॉडी को नमी और पोषण देने के लिहाज से यह परफेक्ट है। हाथ-पैरों और बॉडी पर यह क्रीम अप्लाई करने पर पॉजिटिव रिजल्ट मिलते हैं और हैवी भी फील नहीं होता। यह क्रीम दाम में भी वाजिब है। चूंकि यह मेरी ड्राई स्किन के लिए सूटेबल है, इसीलिए मैं इसका रेगुलर इस्तेमाल करना पसंद करती हूं। अगर आपकी स्किन भी मेरी तरह ड्राई है तो मैं आपको इसे कम से कम एक बार जरूर आजमाने की सलाह दूंगी। इस क्रीम को आकर्षक दामों में यहां से पाया जा सकता है।
4/5
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।