herzindagi
Nivea skin products

HZ Tried & Tested: NIVEA Soft Light Moisturizer Berry Blossom का रिव्यू और कीमत

अगर आप सर्दियों के लिए किसी ऐसी क्रीम की तलाश में हैं जो नॉन ग्रीसी हो, लेकिन स्किन को ड्राई भी न करे तो पढ़ें  NIVEA Berry Blossom का मेरा रिव्यू।
Editorial
Updated:- 2019-10-15, 14:04 IST

सर्दियां आने में हैं और मेरे जैसी कॉम्बिनेशन स्किन वाले लोगों के लिए ये मौसम काफी खतरनाक होता है। कारण ये है कि इस मौसम में गाल को खुश्क यानी ड्राई हो जाते हैं और नाक और आस-पास में सब ऑयली रहता है। ऐसे में अगर ड्राई क्रीम लगाते हैं तो चेहरा काफी ड्राई दिखेगा और अगर थोड़ी ऑयली क्रीम लगाते हैं तो नाक के आस-पास पिंपल्स होंगे और ब्लैकहेड्स बढ़ने के साथ वहां का चेहरा ऑयली दिखेगा। ऐसे में मैंने Nivea का लिमिटेड एडिशन NIVEA Soft Light Moisturizer Berry Blossom With Vitamin E & Jojoba Oil क्रीम ट्राई किया। इसे इस्तेमाल कर मेरा रिव्यू कैसा रहा वो जानने से पहले जान लें कि इसे लेकर कंपनी क्या दावा करती है। 

दावे (claims)-  

  • ये लिमिटेड एडिशन क्रीम है
  • इसमें विटामिन e और जोजोबा ऑयल है
  • इसका टेक्सचर काफी अच्छा है और ये चेहरे में एब्जॉर्ब हो जाती है
  • इसकी खुसबू काफी अच्छी है
  • पार्टी मेकअप करने से पहले आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।  

Nivea Soft Light Moisturizing Cream Berry Blossom

इसे जरूर पढ़ेंये चारकोल फेस स्‍क्रब लगाएंगी तो त्‍वचा पर आएगा अलग सा ग्‍लो  

कीमत (Price)-  

इसका 100ml वाला पैक 160 रुपए में उपलब्ध है। इसे खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  अगर 50 ml वाला पैक लेना चाहते हैं तो ये आपको 80 रुपए में मिलेगा। खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।  

पैकेजिंग (Packaging)-  

ये क्रीम निविया के लाइट मॉइश्चराइजर क्रीम जैसे पैकेज में आती है। नीचे का डिब्बा पिंक रंग का है और ऊपर ढक्कन में बेरी ग्राफिक्स दिए हुए हैं। डिब्बा खोलने पर एक सिल्वर रंग की पतली फॉइल लगी हुई है जिसे हटाने पर लाइट टेक्सचर वाली क्रीम सामने आती है।  

Nivea skin tone

फायदे (Pros)-  

  • ज्यादा महंगी नहीं है
  • खुशबू अच्छी है
  • थोड़ा सा प्रोडक्ट लगता है 
  • चेहरे पर टिकी रहती है 

Nivea Sun Screen Moisturizers

नुकसान (Cons)-  

  • चेहरा एक शेड ज्यादा डार्क लगता है
  • अगर आपको तेज़ खुशबू पसंद नहीं है तो हो सकता है सिर दर्द हो
  • थोड़ी देर लगती है चेहरे में एब्जॉर्ब होने में

इसे जरूर पढ़ें- करवा चौथ के लिए बेस्ट हो सकती हैं ये 9 लिपस्टिक

 

मेरा एक्सपीरियंस (My Experience)- 

ये क्रीम बिलकुल भी ऐसी नहीं है जैसा मैंने सोचा था। इसकी खुशबू मुझे तो अच्छी लगी। जिन लोगों को ड्राई स्किन की समस्या है उन्हें ये अच्छी लगेगी, लेकिन कॉम्बिनेशन स्किन वालों के लिए ये थोड़ी सी दिक्कत भरी हो सकती है। क्योंकि ये क्रीम T Zone को ऑयली कर देती है। इससे ज्यादा बेहतर मुझे Nivea Ligh Moisturizer क्रीम लगती है जो स्किन को सूट करती है। 

 

इसके अलावा, अगर आपको तेज़ खुशबू पसंद नहीं है तो ये क्रीम सिर दर्द भी दे सकती है। इसे लगाने के तुरंत बाद आपको लगेगा कि चेहरा एक शेड डार्क दिख रहा है जो विंटर क्रीम की सबसे बड़ी समस्या में से एक है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तब तो इसे बिलकुल भी इस्तेमाल न करें क्योंकि ये क्रीम उसके बाद थोड़ी ज्यादा समस्या पैदा कर सकती है। निविया की ये क्रीम ड्राई स्किन वालों के लिए काफी अच्छी है क्योंकि ये चेहरे पर काफी देर तक टिकती है। अगर हाथ पैर के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो भी ये काफी अच्छा प्रोडक्ट हो सकता है, लेकिन कॉम्बिनेशन स्किन वालों को थोड़ी दिक्कत जरूर हो सकती है। अगर आप चाहें तो आप इस क्रीम के साथ थोड़ा सा फेस पाउडर लगाकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां तक मेकअप बेस की बात है तो हां इसे सर्दियों में मॉइश्चराइजर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि ये सर्दियों में स्किन ड्राई होने से बचाएगी। 

कुल मिलाकर ये प्रोडक्ट हर स्किन टाइप के लिए नहीं है, बल्कि इसे इस्तेमाल करने वाले लोगों को थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। 

रेटिंग (Rating)- 

3.5/5

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।