दुल्हन बनने से पहेले ऐसे करें स्किन केयर, शादी के दिन चेहरे पर आएगी चमक

हर लड़की अपनी शादी पर सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। सुंदर दिखने के लिए अच्छे मेकअप से ज्यादा जरुरी होती हैं दो चीजें, एक हेल्दी त्वचा और दूसरा खुशी। आपको शादी से पहले त्वचा की देखभाल कैसे करनी है जानिए।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-17, 13:44 IST
Bridal skincare routine main

अगर आप चाहती हैं कि शादी के दिन आपके चेहरे के ग्लो के बारे में सब बात करें आपकी त्वचा पर ऐसा निखार आए कि सब आपको देखते ही रह जाएं तो आपको शादी से पहले अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरुरत है। शादी से एक महीना पहले ही अगर आप ये स्किन केयर रुल्स फोलो करेंगी तो आपकी त्वचा पर शादी वाले दिन जरुर निखार आएगा।

हर लड़की अपनी शादी पर सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। सुंदर दिखने के लिए अच्छे मेकअप से ज्यादा जरुरी होती हैं दो चीजें, एक हेल्दी त्वचा और दूसरा खुशी। अगर आप अपनी शादी से खुश हैं तो उसकी चमक आपके चेहरे पर जरुर नज़र आएंगी साथ ही अगर आप चाहती है कि आपकी त्वचा बॉलीवुड की हिरोइन जैसी ग्लोइंग नज़र आए तो आपको शादी से पहले अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखना है ये भी जान लीजिए।

क्लींजिंग टोनिंग और मॉइस्चराइज

cleansing toning moisturising bridal skincare

शादी से एक महीना पहले ही आप अपने त्वचा को दिन में दो बार क्लींजिंग टोनिंग और मॉइस्चराइज से साफ करें। मार्केट में तीनों प्रोडक्ट का सेट मिलता है। सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले आपको अपनी त्वचा को क्लींजिंग टोनिंग और मॉइस्चराइज करना चाहिए। सबसे पहले रूई में क्लींज़िंग लें और चेहरे पर उससे साफ करें फिर आप दूसरी कॉटन लें और उसपर टोनर लगाएं और फिर कॉनस से त्वचा को टोन करें फिर इसे सूखने दें और 5 मिनट बाद त्वचा पर मॉइस्चराइज क्रीम लगाकर आप अपने आगे के काम करें। दिन में एक बार और रात को सोने से पहले एक बार ये जरुर करें। खासकर मेकअप करने से पहले ऐसे करें और मेकअप उतारते समय ऐसा जरुर करें

क्लींजिंग मसाज

cleansing massage

शादी से एक महीना पहले नियम से हफ्ते में एक बार क्लींज़िंग मसाज जरुर लें इससे आपकी त्वचा के सारे डेड सेल्स खत्म हो जाएंगे। चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा जिससे महीने भर में धीरे-धीरे आपके चेहरे पर चमक आने लगेगी। शादी से पहले महीने में 4 बार आप क्लींज़िंग मसाज जरुर ले लें। इससे आपकी त्वचा पर निखार आना शुरु हो जाएगा।

Read more:फेशियल के बाद चाहिए पर निखार तो गलती से भी ना करें ये मिस्टेक

बैलेंस डाइट

balance diet bridal skin care

जैसा कि मैं आपको बता चुकीं हूं सुंदर दिखने के लिए जरुरी होती है हेल्दी त्वचा और ये आपको हेल्दी डाइट से ही मिलेगी। अगर आप अच्छा खाना खाएंगी तो उसका असर आपके चेहरे पर दिखेगा। वहीं दूसरी जगह अगर आप जंक फूड या ऑयली फूड खाएंगी तो चेहरे पर पिंपल आने लगेंगे और त्वचा खराब हो जाएगी। ऐसे में आपको अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए अच्छा खाना खाने की बहुत ही जरुरत होती है। वैसे आप अपनी शादी से पहले एक बार डायटिशियन के पास जाकर अपना डायट चार्ट बनवा लें क्योंकि हर किसी के शरीर की डाइट अलग होती हैं और ऐसे कई फूड होते हैं जिन्हें खाने से आपकी त्वचा पर चमक भी आती है।

Read more:गर्मियों में घर पर बनें स्क्रब्स को लगाकर बनाएं अपनी ऑयली स्किन को खूबसूरत

कितना पानी पीएं

drinking water bridal skincare

शादी से पहले त्वचा का ख्याल रखते समय आपको त्वचा को मॉइस्चराज़ करना जरुरी होता है। स्किन को बाहर से तो आप क्रीम लगाकर मॉइस्चराज़ कर सकती हैं लेकिन अंदर से हेल्दी स्किन के लिए आपको दिन में कम से 8 गिलास पानी पीना जरुरी होता है। इससे महीने भर में आपकी त्वचा को जितनी नमी की जरुरत होती है वो आ जाता है। फिर आप जब हेल्दी स्किन पर मेकअप करती हैं तो उसका ग्लो अलग से नज़र आता है।

Read more:त्वचा और बालों पर चमक लाने के लिए यूं लगाएं बटर मिल्क

फेशियल बहुत जरुरी है

facial bridal skincare

शादी से पहले हर लड़की को एक बार फेशियल जरुर लेना चाहिए। लेकिन कब लेना चाहिए ये जरुर पता होना चाहिए। अगर आप ये सोचती हैं कि शादी से एक दिन पहले फेशियल करवाना चाहिए तो ये गलत है। कम से कम दो दिन पहले आप शादी से फेशियल करवाएं इससे 24 घंटे बाद निखार आना शुरु होगा और अगले और 24 घंटे में चेहरे पर ग्लो आना शुरु हो जाएगा।

Read more: कभी नहीं होंगी बूढ़ी... अगर नहीं करेंगी इन 4 चीजों का इस्तेमाल

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP