अगर आप चाहती हैं कि शादी के दिन आपके चेहरे के ग्लो के बारे में सब बात करें आपकी त्वचा पर ऐसा निखार आए कि सब आपको देखते ही रह जाएं तो आपको शादी से पहले अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की जरुरत है। शादी से एक महीना पहले ही अगर आप ये स्किन केयर रुल्स फोलो करेंगी तो आपकी त्वचा पर शादी वाले दिन जरुर निखार आएगा।
हर लड़की अपनी शादी पर सबसे सुंदर दिखना चाहती हैं। सुंदर दिखने के लिए अच्छे मेकअप से ज्यादा जरुरी होती हैं दो चीजें, एक हेल्दी त्वचा और दूसरा खुशी। अगर आप अपनी शादी से खुश हैं तो उसकी चमक आपके चेहरे पर जरुर नज़र आएंगी साथ ही अगर आप चाहती है कि आपकी त्वचा बॉलीवुड की हिरोइन जैसी ग्लोइंग नज़र आए तो आपको शादी से पहले अपनी त्वचा का कैसे ख्याल रखना है ये भी जान लीजिए।
क्लींजिंग टोनिंग और मॉइस्चराइज
शादी से एक महीना पहले ही आप अपने त्वचा को दिन में दो बार क्लींजिंग टोनिंग और मॉइस्चराइज से साफ करें। मार्केट में तीनों प्रोडक्ट का सेट मिलता है। सुबह उठने के बाद और रात को सोने से पहले आपको अपनी त्वचा को क्लींजिंग टोनिंग और मॉइस्चराइज करना चाहिए। सबसे पहले रूई में क्लींज़िंग लें और चेहरे पर उससे साफ करें फिर आप दूसरी कॉटन लें और उसपर टोनर लगाएं और फिर कॉनस से त्वचा को टोन करें फिर इसे सूखने दें और 5 मिनट बाद त्वचा पर मॉइस्चराइज क्रीम लगाकर आप अपने आगे के काम करें। दिन में एक बार और रात को सोने से पहले एक बार ये जरुर करें। खासकर मेकअप करने से पहले ऐसे करें और मेकअप उतारते समय ऐसा जरुर करें
क्लींजिंग मसाज
शादी से एक महीना पहले नियम से हफ्ते में एक बार क्लींज़िंग मसाज जरुर लें इससे आपकी त्वचा के सारे डेड सेल्स खत्म हो जाएंगे। चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होगा जिससे महीने भर में धीरे-धीरे आपके चेहरे पर चमक आने लगेगी। शादी से पहले महीने में 4 बार आप क्लींज़िंग मसाज जरुर ले लें। इससे आपकी त्वचा पर निखार आना शुरु हो जाएगा।
Read more:फेशियल के बाद चाहिए पर निखार तो गलती से भी ना करें ये मिस्टेक
बैलेंस डाइट
जैसा कि मैं आपको बता चुकीं हूं सुंदर दिखने के लिए जरुरी होती है हेल्दी त्वचा और ये आपको हेल्दी डाइट से ही मिलेगी। अगर आप अच्छा खाना खाएंगी तो उसका असर आपके चेहरे पर दिखेगा। वहीं दूसरी जगह अगर आप जंक फूड या ऑयली फूड खाएंगी तो चेहरे पर पिंपल आने लगेंगे और त्वचा खराब हो जाएगी। ऐसे में आपको अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए अच्छा खाना खाने की बहुत ही जरुरत होती है। वैसे आप अपनी शादी से पहले एक बार डायटिशियन के पास जाकर अपना डायट चार्ट बनवा लें क्योंकि हर किसी के शरीर की डाइट अलग होती हैं और ऐसे कई फूड होते हैं जिन्हें खाने से आपकी त्वचा पर चमक भी आती है।
Read more:गर्मियों में घर पर बनें स्क्रब्स को लगाकर बनाएं अपनी ऑयली स्किन को खूबसूरत
कितना पानी पीएं
शादी से पहले त्वचा का ख्याल रखते समय आपको त्वचा को मॉइस्चराज़ करना जरुरी होता है। स्किन को बाहर से तो आप क्रीम लगाकर मॉइस्चराज़ कर सकती हैं लेकिन अंदर से हेल्दी स्किन के लिए आपको दिन में कम से 8 गिलास पानी पीना जरुरी होता है। इससे महीने भर में आपकी त्वचा को जितनी नमी की जरुरत होती है वो आ जाता है। फिर आप जब हेल्दी स्किन पर मेकअप करती हैं तो उसका ग्लो अलग से नज़र आता है।
Read more:त्वचा और बालों पर चमक लाने के लिए यूं लगाएं बटर मिल्क
फेशियल बहुत जरुरी है
शादी से पहले हर लड़की को एक बार फेशियल जरुर लेना चाहिए। लेकिन कब लेना चाहिए ये जरुर पता होना चाहिए। अगर आप ये सोचती हैं कि शादी से एक दिन पहले फेशियल करवाना चाहिए तो ये गलत है। कम से कम दो दिन पहले आप शादी से फेशियल करवाएं इससे 24 घंटे बाद निखार आना शुरु होगा और अगले और 24 घंटे में चेहरे पर ग्लो आना शुरु हो जाएगा।
Read more: कभी नहीं होंगी बूढ़ी... अगर नहीं करेंगी इन 4 चीजों का इस्तेमाल
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों