अगर आप फेशियल कराने के बाद ये गलतियां करती हैं तो आप चाहें जितना मर्जी महेंगा फेशियल करा लें आपके चेहरे पर निखार नहीं आएगा। मतलब यह हुआ कि फेशियल कराने के बाद भी आपका चेहरा ऐसा लगेगा जैसे कि आपने फेशियल नहीं कराया हों। किसी पार्टी में जाना हो तो लेडीज़ सबसे पहले पार्लर जाती हैं और फेशियल करवाती हैं। पार्लर में आपकी स्किन और रंग के हिसाब से कई तरह के फेशियल किए जाते हैं।
फेशियल करवाने से आपकी स्किन की टैनिंग तो हटती ही है इसके अलावा स्किन भी अच्छी रहती है लेकिन क्या आप जानती हैं फेशियल कराने के तुरंत बाद गलती से भी कुछ चीजें नहीं करनी चाहिए।
फेशियल करवाने के बाद दो से तीन दिन या तुरंत बाद ऐसी चीजें हैं जिनसे आपको बचना चाहिए लेकिन लेडीज़ अक्सर ये गलती कर बैठती हैं। जिसका नतीजा ये होता है कि कभी-कभी चेहरे पर उसका रिएक्शन भी हो जाता है। तो चलिए आपको बताते हैं कैंन सी हैं वो गलतियां जो फेशियल कराने के बाद नहीं करनी चाहिए।
जिम ना जाएं
Image Courtesy: HerZindagi
अगर आप जिम जाने की शौकीन हैं तो आपको उस दिन की जिम से छुट्टी लेनी पड़ेगी जिस दिन आप फेशियल करवाने वाली हैं। हां, अगर आप चाहें तो सुबह जिम करके शाम के टाइम फेशियल करा सकती हैं लेकिन फेशियल के तुरंत बाद जिम जाने से आपके चेहरे पर ग्लो नहीं आ पाएगा।
Read more: अगर आप चाहती हैं सबसे खूबसूरत दुल्हन दिखना तो ऐसे करें चेहरे पर संतरे का इस्तेमाल
थ्रेडिंग ना कराएं
Image Courtesy: HerZindagi
अगर आपको फेशियल और थ्रेडिंग दोनों करवाना है तो पहले थ्रेडिंग करवा लें और उसके बाद ही फेशियल करवाएं। वैसे भी थ्रेडिंग कराते टाइम काफी दर्द होता है, ऐसे में फेशियल के बाद सिफ्ट स्किन पर इसे करवाना बहुत ही दर्दनाक हो सकता है इसलिए आप फेशियल के बाद कभी भी थ्रेडिंग न करवाएं।
मेकअप ना करें
Image Courtesy: HerZindagi
फेशियल करवाने के तुरंत बाद मेकअप करने से बचे। फेशियल करवाने के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और अगर आप फेशियल के बाद मेकअप करती हैं तो इसमें मौजूद कैमिकल स्किन में चले जाते हैं जिससे आपकी स्किन पर बुरा असर पड़ सकता है। फेशियल करवाने के बाद मेकअप करने से बचना चाहिए।
मुंह ना धोएं
Image Courtesy: HerZindagi
फेशियल करवाने के 4 घंटे तक मुंह नहीं धोना चाहिए। अपनी स्किन को फेशियल में इस्तेमाल किए गए प्रोडक्ट्स के फायदों को सोखने दीजिए। अगर चेहरा रूखा लग रहा हो तो फेस पर मिस्ट का इस्तेमाल करें। इसके विपरीत ऑयली होने पर चेहरे पर ठंडे पानी के छींटे मार लें।
वैक्सिंग ना कराएं
Image Courtesy: HerZindagi
फेशियल करवाने के तुरंत बाद कभी भी चेहरे पर वैक्सिंग ना करवाएं क्योंकि फेशियल के बाद चेहरे की सबसे ऊपरी त्वशचा बहुत मुलायम और सेंसिटिव हो जाती है और वैक्स् करने से वो खराब हो सकती है।
स्क्रब ना करें
Image Courtesy: HerZindagi
फेशियल कराने के बाद कम से कम तीन दिन तक चेहरे पर स्क्रब नहीं करना चाहिए। फेशियल कराने के बात वैसे ही आपकी स्किन साफ और सेंसिटिव हो जाती है जिसके बाद जल्दी स्क्रब करने से चेहरे पर दाने हो सकते हैं या चेहरा छिल सकता है।
धूप में ना जाएं
फेशियल करवाने के तुंरत बाद भूलकर भी धूप में ना जाएं क्योंकि ऐसा करने से आपके चेहरे पर इसका रिएक्शन हो सकता है। अगर आपको बाहर जाना बहुत ही जरूरी है तो चेहरे पर कपड़ा जरूर लपेट लें।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों