herzindagi
bridal skin care tips in hindi

दुल्‍हन कैसे करें स्किन केयर? एक्‍सपर्ट से जानें सही तरीका

अपने होंठों को सर्दियों के मौसम में हाइड्रेटेड रखने के लिए सही तरह से लिप केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2022-11-16, 15:19 IST

अपनी शादी के दिन हम सभी बेहद खूबसूरत दिखना चाहते है और उसके लिए हम कई तरह की तैयारियां भी करते हैं, जिसमें ऑउटफिट से लेकर ब्राइडल ग्लो तक शामिल है। बात अगर ब्राइडल ग्लो की करें तो उसे पाने के लिए आपको कई तरह के ट्रीटमेंट लेने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह सही प्रोडक्ट्स का चुनाव कर पा सकती हैं एफर्टलेस ब्राइडल ग्लो।

expert on bridal skin care

कॉस्मेटोलॉजिस्ट श्रेया जैन का कहना है कि ब्राइडल ग्लो पाने के लिए स्किन केयर पर अच्छी तरह ध्यान देना जरूरी होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि इसके लिए आपको हाइड्रेट करना होगा और शीट मास्क के साथ -साथ विटामिन सी का इस्तेमाल करना होगा।

विटामिन-सी है जरूरी

vitamin c face pack

बता दें कि विटामिन सी आपके चेहरे पर ग्लो लाने का काम करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स चेहरे की त्वचा को बूस्ट करने में मदद करते हैं। विटामिन-सी के कई सोर्स होते हैं, लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल संतरे के छिलके का पाउडर बना कर उससे फेस पैक बनाकर भी कर सकती हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप पहले अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह जरूर लें। (ऑयली स्किन को साफ करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें :  शादी से 1 महीना पहले अपनाएं ये Skin Care Routine

स्किन केयर करना है जरूरी

ctm routine

हाइड्रेशन के लिए आपको स्किन केयर पर खास ध्यान देना होगा और इसके लिए आपको समय-समय पर सही तरीके से सी. टी. एम पर ध्यान देना होगा। बता दें कि क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग सही समय पर करने से चेहरा ग्लो करने लगता है और कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से भी लंबे समय तक राहत मिलती है। साथ ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना बिल्कुल भी न भूलें ताकि आपकी त्वचा अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बची रहेगी।

इसे भी पढ़ें :  DIY Sheet Mask : त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए घर पर ऐसे बनाएं शीट मास्क

एक्स्ट्रा हाइड्रेशन के लिए

sheet mask for brides

बता दें कि एक्स्ट्रा हाइड्रेशन के लिए आपको हफ्ते में कम से कम 3 बार तक शीट मास्क का इस्तेमाल करना होगा। वहीं अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो आप 3 बार से ज्यादा भी शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका इस्तेमाल आप नाइट स्किन केयर रूटीन करते समय करें और पैकेट में मौजूद सीरम को आप शीट मास्क हटाने के बाद टैप हुए चेहरे पर लगा लें। आप चाहे तो दिन के समय भी शीट मास्क का इस्तेमाल कर सकती हैं।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ब्राइडल ग्लो पाने के लिए स्किन केयर टिप्स पसंद आई हो तो इसे शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।