सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में हर कोई अपने बालों के रूखेपन की समस्या से परेशान है। ऐसा इसलिए क्योंकि जब बाल ज्यादा ड्राई हो जाते हैं तो न ही उनमें अच्छा हेयर स्टाइल बन पाता है और न ही वो दिखने में अच्छे लगते हैं। कई बार ऐसा होता है कि उनमें डैंड्रफ जैसी समस्या भी होने लगती है। उन्हें सही करने करने के लिए आपको जरूरत है कुछ घरेलू तरीकों की जिससे आप अपने बालों की सही केयर कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में।
बनाना मास्क का करें इस्तेमाल (Benefits Of Banana Hair Mask)
बालों की ड्राईनेस जब ज्यादा बढ़ जाए तो उसे सही करने के लिए आपको जरूरत है एक ऐसे हेयर मास्क की जिससे बाल दोबारा से शाइनी नजर आए। इसके लिए आप बनाना हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। इसे बनाना और लगाना दोनों आसान हैं।
इस तरह करें इस्तेमाल
- बालों में बनाना हेयर मास्क के लिए पहले एक पका हुआ केला लें।
- अब एक कटोरी में उसे अच्छे से मैश कर लें।
- इसमें 1 चम्मच शहद मिक्स करें।
- फिर इसमें 1 चम्मच ऑलिव ऑयल डालें।
- अब इसे मिक्स करके बालों में अप्लाई करें।
- करीब 30 मिनट तक इसे बालों में लगा रहने दें।
- फिर बालों को शैंपू की मदद से साफ कर लें।
- इससे आपके बाल शाइनी और सॉफ्ट हो जाएंगे।
अंडा हेयर मास्क का करें इस्तेमाल
बालों को हेल्दी रखने के लिए अंडा हेयर मास्क बेस्ट है। आप इसका इस्तेमाल कर सकती (हेयर केयर टिप्स) हैं। इसमें मौजूद प्रोटीन बालों को मॉइश्चराइज करेगा साथ ही मजबूती बनाएगा।
इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें बालों को कलर करने के बाद वॉश करने का सही तरीका
इस्तेमाल करने का तरीका
- बालों में अंडा लगाने के लिए पहले इसे तोड़ें और एक कटोरी में इसका पीला भाग निकाल लें।
- अब इसमें आप चाहे तो कुछ बूंद ऑलिव ऑयल की मिक्स करें।
- फिर इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसे बालों में अप्लाई करें।
- करीब 20-30 मिनट लगाने के बाद बालों को शैंपू की मदद (हेल्दी बालों के लिए टिप्स) से साफ कर लें।
- इससे आपके बाल लंबे भी हो जाएंगे और ड्राई भी नजर नहीं आएंगे।
इन बातों का रखें ध्यान
- अपने बालों को तेज धूप और बढ़ते प्रदूषण से बचाकर रखें।
- नियमित रूप से बालों को शैम्पू करें और उसके बाद कंडीशनर लगाएं।
- बालों को ब्रश करने से पहले, उन्हें पहले से थोड़ा गीला करें ताकि वे टैंगल ना हों।
नोट: किसी भी चीज के इस्तेमाल से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों