जब हम फेशियल ऑयल की बात करते हैं तो हमें यही लगता है कि गर्मियों के मौसम में फेशियल ऑयल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए मगर ऐसा नहीं हैं क्योंकि मौसम के हिसाब से आपको बाजार में एक नहीं ढेरों फेशियल ऑयल्स मिल जाएंगे। मगर आपकी स्किन पर किस तरह का ऑयल सूट करता है यह आपको कोई एक्सपर्ट ही बता सकता है।
इसलिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा जी से पूछा कि गर्मियों के मौसम में किस तरह के फेशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
भारती जी कहती हैं, 'जो ऑयल्स त्वचा को ठंडक पहुंचाएं और पोर्स को कम्प्रेस करने में मदद करें, उन्हीं का इस्तेमाल गर्मियों के मौसम में करना चाहिए। साथ ही इन ऑयल्स को फेशियल आइसिंग करने के बाद यदि आप इस्तेमाल करती हैं तो ज्यादा अच्छा होता है।'
भारती जी हमें त्वचा के टाइप के अनुसार बताती हैं कि किस तरह के फेशियल ऑयल का आपको इस्तेमाल करना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें- ऑयली स्किन के लिए इस तरह तैयार करें विटामिन सी सीरम
यूकेलिप्टस फेशियल ऑयल
- यह ऑयल आपको बाजार में बहुत ही आसानी से मिल जाएगा। त्वचा के लिए यह बहुत ही अच्छा होता है और यह त्वचा को ठंडक भी पहुंचाता है। आप इसका इस्तेमाल त्वचा पर डायरेक्ट मत करें। आप इसे अलग-अलग चीजों के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं।
- अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप यूकेलिप्टस का तेल एलोवेरा में मिक्स करके चेहरे पर लगा सकती हैं। आप 1 छोटा चम्मच तेल में 5 बूंद यूकेलिप्टस तेल की मिक्स करें और चेहरे की लाइट मसाज करें।
- बेस्ट होगा कि रात में सोने से पहले आप इस तेल का इस्तेमाल करें। आप हफ्ते में एक बार भी इस विधि से चेहरे की मसाज करती हैं तो आपका चेहरा दमकने लगेगा और यह तेल एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल होता है। इसे चेहरे पर लगाने से संक्रमण होने की संभावना को कम करता है।
नारियल का तेल
- नारियल का तेल भी त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो नारियल का तेल किसीस वरदान से कम नहीं है। आप इसे डायरेक्ट भी त्वचा पर यूज कर सकती हैं। आप चाहें तो नारियल के तेल में कुछ और चीजें भी मिक्स कर सकती हैं।
- त्वचा ड्राई है तो शहद की दो बूंद 1 छोटा चम्मच तेल में मिक्स करें और चेहरे पर लगा लें। इसके बाद आप चेहरे की लाइट मसाज करें और फिर चेहरे को पानी से साफ कर लें।
- अगर आप केवल नारियल का तेल चेहरे पर लगा रही हैं, तो आप रात में सोने से पहले इसे लगा सकती हैं। अगर आप इसमें शहद की बूंदे डाल रही हैं, तो इसे 10 से 15 मिनट तक ही चेहरे पर रखें और मुंह साफ कर लें।
चंदन का तेल
- चंदन का तेल भी आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा। चंदन का तेल ठंडा होता है और त्वचा की रंगत को भी निखारता है।
- चंदन के तेल को आप डायरेक्ट चेहरे पर नहीं लगाएं। आपको चंदन के तेल में थोड़ा सा बादाम का तेल भी डाल लेना चाहिए। इसमें विटामिन-ई होता है, जो डैमेज त्वचा को रिपेयर करता है और त्वचा को निखारता भी है।
- आप चंदन के तेल को दिन या रात किसी भी समय लगा सकती हैं। इसे आपकी त्वचा पर यदि मुंहासे के दाग-धब्बे हैं तो वह भी हल्के पड़ जाते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों