चेहरे की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के स्किन केयर रूटीन को फॉलो भी करते हैं। वहीं बदलते मौसम और उसी कारण बदलते स्किन टाइप के वजह से हम और आप अपने स्किन केयर रूटीन में कई तरह के बदलाव करते रहते हैं। इन्हीं सब वजहों से त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है।
बता दें कि त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए आजकल फेस सीरम को काफी पसंद किया जाने लगा है और इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप हमारे आजमाएं हुए फेस सीरम जानना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे फेस सीरम जो आपकी त्वचा के लिए हो सकते हैं बेहद फायदेमंद।
स्किनेला विटामिन-सी फेस सीरम
इस सीरम में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी पाया जाता है, जो त्वचा को चमकदार बनाने का काम करता है। बता दें कि इसमें नींबू और संतरे के तत्व मौजूद होता है जो स्किन में मौजूद कोलेजन को बूस्ट करने में मदद करता है। इसके अलावा यह सीरम चेहरे की त्वचा की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने में मदद करता है और हर तरह के रेडिकल्स से त्वचा को बचाने का काम करता है।( ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें :Product Review : हाथों की खूबसूरती को दोगुना कर देंगे नेल पेंट के ये कलर
कलर बार वीटा हेम्प सीरम
कलर बार का यह सीरम विटामिन- सी से भरपूर है। बता दें कि यह एक मिल्क सीरम है। यह प्रोडक्ट दावा करता है कि जल्द से जल्द यह स्किन के अंदर तक चला जाता है और त्वचा को मॉइस्चराइज करने में बेहद मददगार साबित होता है। इसका दाम करीब 695 रुपये है।
एस्टाबेरी इंडल्ज सीरम
इस सीरम में कई तरह के विटामिन पाए जाते हैं जैसे विटामिन- बी3, ई, बी5 आदि। साथ ही इस सीरम में ACAI बेरीज मौजूद होती है जिसमें भरपूर मात्रा में विटामिन-ए पाया जाता है। बता दें कि यह त्वचा में होने वाले एजिंग साइंस को कम करने का काम करती हैं। इसके अलावा इसमें Hyaluronic Acid मौजूद होता है त्वचा के अंदर तक जाकर हाइड्रेट करने में मदद करता है।
ओज़िवा यूथ एलिक्सिर एंटी-एजिंग सीरम
इस सीरम में गुलाब का तेल, तिआरा फ्लावर और फायटो रेटिनॉल जैसे तत्व मौजूद है जो आपकी त्वचा में होने वाले रिंकल को कम करने में मदद कर सकता है। इसका दाम करीब 649 रुपये है। यह प्रोडक्ट दावा करता है कि करीब 50 % रिंकल को कम करने में मदद कर सकता है।( नेचुरल लुक के लिए टिप्स)
इसे भी पढ़ें :Product Review : नाइट मेकअप के लिए आईशैडो पैलेट के ये कलर्स होंगे बेस्ट
ग्लेनमार्क रिवर्जों विटामिन- सी फेस सीरम
ग्लेनमार्क ब्रांड के इस सीरम में Ascorbic Acid मौजूद होता है, जो त्वचा को ब्राइट दिखाने में मदद करता है। साथ ही स्किन में ग्लो लाने में भी मदद करता है। इसके अलावा यह हाइपरपिगमेंटेशन को भी कम करने में मदद करता है। इस सीरम में विटामिन-सी की एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज हैं जो अल्ट्रावायलेट किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करने में मदद करती हैं।
इसी के साथ हमारे आजमाएं गए ये फेस सीरम आपको पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों