herzindagi
benefits of sesame oil skin

Sesame Oil For Skin Care: त्वचा के लिए फायदेमंद होता है तिल का तेल, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल करने का तरीका

तिल का तेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह कई तरह से आपकी स्किन की देखभाल कर सकता है। इसलिए एक्सपर्ट भी इसे इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-21, 14:04 IST

जब भी मौसम बदलता है या प्रदूषण बढ़ता है, तो इसकी वजह से हमारी स्किन ड्राई और डल हो जाती है। कई बार स्किन पर पिंपल्स, सूजन और मुंहासे की समस्या भी दिखने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए हम पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट करवाते हैं। साथ ही, इंटरनेट पर जो सबसे ज्यादा वायरल नुस्खा होता है। उसे ट्राई करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें नहीं पता होता कि घर पर रखी एक चीज हमारी स्किन के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। तिल का तेल उनमें से एक है। यह स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है, इससे स्किन की कई सारी समस्याएं दूर हो जाती है।

इसकी जानकारी हमारे साथ शेयर की Dr Sanjeev Gulati, Associate Professor Department of Dermatology, Sharda Hospital ने जिन्होंने बताया तिल का तेल हमारी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है। चलिए इनके बताए गए लाभकारी गुणों को आपके साथ भी शेयर करते हैं। 

तिल के तेल के स्किन पर फायदे

Sesame seeds

तिल का तेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो त्वचा को कई तरह के फायदे पहुंचाता है। इसलिए कई सारे लोग इसका क्लींजर, मॉइश्चराइजर, मास्क और फेस पैक में मिलाकर लगाना पसंद करते हैं। यह स्किन को हाइड्रेट रखता है, साथ ही इसकी मसाज करने से चेहरे पर लचीलापन नहीं आता है। 

इन स्किन प्रॉब्लम के लिए अच्छा होता है तिल का तेल

Seasame seeds for skin care

तिल का तेल आजकल बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट में भी आने लगा है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे स्किन मुलायम और चमकदार होती है। साथ ही, यह ड्राई स्किन को नमी देने का काम करता, झुर्रियों की समस्या, एंटी-एजिंग और सूजन को कम करता है को भी कम करता है। इसलिए अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां या दाग-धब्बे दिख रहे हैं, तो आप एक्सपर्ट की सलाह के बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: एक्सपर्ट से जानें हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए क्या करना चाहिए

इस तरह करें तिल के तेल का इस्तेमाल

Glowing skin for seasame seeds

तिल का तेल इस्तेमाल करने के लिए, आप इसे सीधे स्किन पर लगा सकते हैं। इसे नहाने के बाद गीली स्किन पर लगाना सबसे अच्छा होता है। आप इसे रात को सोने से पहले भी लगा सकते हैं। नियमित रूप से तिल के तेल का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन हेल्दी और खूबसूरत दिखेगी। याद रखें, शुरू में थोड़ी मात्रा में इस्तेमाल करें और देखें कि आपकी त्वचा कैसी प्रतिक्रिया देती है। 

Dr Sanjeev Gulati के बताए गए तरीके और फायदे जानकर आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर सकती हैं। लेकिन अगर कोई जलन या लाली हो तो इस्तेमाल बंद कर दें। पहले एक बार डॉक्टर को दिखाएं, ताकि सही तरीका पता लगने के बाद इसे लगाया जा सके। 

इसे भी पढ़ें: घर में मौजूद 5 चीजें आपकी त्वचा को बनाएंगी हेल्दी और ग्लोइंग

नोट: चेहरे पर किसी भी चीज को लगाने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।