herzindagi
benefits of applying aloe vera gel on skin

सुबह उठते ही चेहरे पर एलोवेरा जेल को लगाने से मिल सकते हैं त्वचा को अनेक फायदे, जानें कैसे?

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको रोजाना समय और स्किन टेक्सचर के अनुसार रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आप एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।
Editorial
Updated:- 2023-12-20, 18:38 IST

नेचुरल चीजें त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होती है। इस बात को हम अच्छी तरह से जानते हैं और इसके लिए आए दिन कई तरह के होममेड स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं। घरेलू चीजों की बात करें तो एलोवेरा जेल त्वचा के लिए कई तरीके से फायदेमंद होता है।

चेहरे की त्वचा की देखभाल करने के लिए आप एलोवेरा जेल का कई रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अगर आप सुबह उठते साथ ही चेहरे पर एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएंगे तो इससे आपको काफी तरह के फायदे पहुंच सकते हैं। तो चलिए जानते हैं एलोवेरा जेल को मोर्निंग स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के फायदे क्या हैं?

स्किन सेल्स को रिपेयर करने में एलोवेरा जेल कैसे सहायता करता है?

 beautiful skin

एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाने से न केवल यह स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है। साथ ही यह त्वचा को सेल्स को रिपेयर कर डार्क स्पॉट्स और स्किन एलर्जी से छुटकारा दिलाने में काफी मददगार साबित होता है। बता दें कि एलोवेरा जेल में कुलिंग इफेक्ट मौजूद होता है, जो त्वचा को अन्दर से ठंडक पहुंचाने का काम करता है। इसे आप सुबह उठने के बाद फेस वॉश कर सीधे चेहरे पर लगाकर छोड़ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: निखरी और खूबसूरत त्वचा पाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों को इस तरह करें स्किन केयर रूटीन में शामिल

पोर्स को क्लीन करने में एलोवेरा जेल कैसे काम करता है?

अक्सर सुबह उठने के बाद चेहरे पर मौजूद पोर्स गंदे हो जाते हैं। इनमें गंदगी जमा होने का कारण बाहर मौजूद प्रदूषण भी होता है। वहीं यह ज्यादातार ऑयली स्किन वालों के साथ देखा जाता है, लेकिन अगर आप सुबह उठते साथ ही चेहरे पर एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएंगे तो यह आपके चेहरे पर मौजूद पोर्स को कम करने में मदद करेगा। साथ ही इनका आकार बढ़ने से भी रोक कर रखने में सहायता करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह त्वचा में मेलेनिन उत्पादन को नियंत्रित करता है, जिससे पोर्स में गंदगी जमा नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें : किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं स्क्रब, पाएं दमकती त्वचा

एलोवेरा जेल एजिंग साइंस को कैसे रोकता है?

anti ageing signs

एलोवेरा जेल को स्किन का डॉक्टर भी कहा जाता है और इसमें मौजूद तत्व चेहरे की त्वचा को क्लीन करने के साथ-साथ मॉइस्चराइज रखने में भी काफी मददगार साबित होते हैं। यह स्किन को भरपूर मात्रा में नमी प्रदान कर झुरियों को आने से रोकने में सहायता करता है। इसके कारण त्वचा लंबे समय तक हाइड्रेटेड रहती है।

नोट- चेहरे पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें और एक्सपर्ट से सलाह लेकर ही इसे इस्तेमाल करें।

 

अगर आपको एलोवेरा जेल की मदद से त्वचा की देखभाल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।