herzindagi
beauty products should be on your work desk ideas

आपकी वर्क डेस्क पर जरूर होने चाहिए यह ब्यूटी प्रॉडक्ट्स

चूंकि आप ऑफिस में लंबा समय बिताती हैं, इसलिए अपनी स्किन की केयर के लिए आपको इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को अपनी वर्क डेस्क पर जरूर रखना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2020-08-16, 13:00 IST

ऑफिस हम सभी के लिए दूसरे घर जैसा ही है। दरअसल, ऑफिस में अपने दिन का लगभग आधा समय बिताती हैं और इसलिए यह जरूरी है कि आप ऑफिस में रहते हुए अपनी स्किन की अनदेखा ना करें। ऑफिस में कभी अचानक मीटिंग्स हो जाती हैं, तो कभी ऑफिस के बाद सीधे ही किसी पार्टी में जाना पड़ता है तो ऐसे में आप यूं ही उठकर तो नहीं जा सकतीं। भले ही आप मीटिंग में हैं या फिर पार्टी में, आपका प्रेजेंटेबल होना उतना ही जरूरी है। ऐसा सिर्फ तभी संभव है, जब आप अपनी वर्क डेस्क पर कुछ ब्यूटी प्रॉडक्ट्स को जगह दें। जी हां, काम के बीच में आपकी स्किन भी थोड़ी केयर मांगती है और इसलिए आप कुछ प्रॉडक्ट्स को अपना साथी बना सकती हैं। इन ब्यूटी प्रॉडक्ट्स की मदद से आप अपनी स्किन को पोषित कर सकती हैं और साथ ही किसी भी सिचुएशन में खुद को सिर्फ चंद सेकंड्स में रेडी कर सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपकी वर्क टेबल पर होना ही चाहिए-

मॉइश्चराइजर

beauty products that should be on your work desk ideas inside

ऑफिस में आप लगातार एसी के नीचे बैठती हैं, जिसके कारण आपकी स्किन बेहद ड्राई और रफ हो जाती है। स्किन में नमी की कमी होने के कारण कई तरह के स्किन इंफेक्शन भी हो सकते हैं। इसलिए यह जरूरी है कि ऑफिस में रहते हुए भी आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करें। आप अपनी त्वचा को दिन में कम से कम दो बार मॉइस्चराइज़ करके स्किन इंफेक्शन व अन्य स्किन प्रॉब्लम्स से बचें और हाइड्रेशन में वृद्धि करें। 

इसे भी पढ़ें: इन 6 चीजों को कहें NO! फेस को पहुंचाती है नुकसान

डियोड्रेंट 

know beauty products that should be on your work desk inside

ऑफिस में प्रेजेंटेबल होने के लिए यह जरूरी है कि आप पूरा दिन महकती रहें, लेकिन कभी-कभी जल्दी में हम परफ्यूम लगाना भूल जाती हैं। इसके अलावा कई बार गर्मी के दिनों में परफ्यूम का असर कुछ ही देर में खत्म हो जाता है। ऐसे में आप अपनी वर्क डेस्क पर एक ट्रेवल साइज डियोड्रेंट को जरूर रखें। यह आपको ऑफिस में हल्का महकाने में मदद करेगा।

 

न्यूड लिपस्टिक

tips to beauty products that should be on your work desk inside

वर्क टेबल पर एक न्यूड लिपस्टिक का होना बेहद जरूरी है। यह हर ओकेजन के लिए परफेक्ट मानी जाती है। भले ही आपको ऑफिस में मीटिंग अटेंड करनी हो या फिर ऑफिस के बाद डिनर डेट पर जाना हो। न्यूड लिपस्टिक आपके लिप्स को ब्यूटीफुल बनाने में मदद करती है। अगर आप लिपस्टिक को यूज नहीं करना चाहतीं तो ऐसे में टिंटेड लिप बाम को भी अपने वर्क टेबल पर रख सकती हैं। यह आपके लिप्स को हल्का कलर देने के साथ-साथ उसे मॉइश्चराइज करने में भी मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें: बिना पैसा खर्च किए इन 5 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट को घर में बना सकती हैं आप

 


फेस मिस्ट

beauty products that should be on your work desk inside

अगर आप फेस मिस्ट को अपनी वर्क टेबल पर रखती हैं तो इससे आपको अतिरिक्त लाभ होता है। दरअसल, जब आपकी त्वचा सुस्त और थकी हुई दिखती है तो ऐसे में फेस मिस्ट की मदद से आप अपने फेस को फिर से ग्लोइंग, हाइड्रेट और फ्रेशिंग बना सकती हैं। वैसे तो आपको मार्केट में कई तरह के फेस मिस्ट मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप चाहें तो खुद भी घर पर फेस मिस्ट बना सकती हैं और उसे एक छोटी स्प्रे बोतल में कैरी कर सकती हैं

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।