Expert Tips: गुलाबी होठों के लिए अपनाएं ये आसान ब्‍यूटी हैक

होठों के आसपास कालापन आ रहा है या फिर होठों का गुलाबीपन गायब हो रहा है। आप इन दोनों ही समस्‍याओं से निजात पाने के लिए भारती तनेजा की इस टिप को ट्राई कर सकती हैं।

gharelu nuskhe for pink lips by expert

गर्मियों के मौसम में केवल चेहरे की देखभाल करने भर से आपका ब्‍यूटी रूटीन पूरा नहीं होगा। इस मौसम में अपको अपने होठों की भी प्रॉपर देखभाल करनी होगी। खासतौर पर इस मौसम में तेज धूप के कारण होठों का रंग काला पड़ रहा हो तो उसके गुलाबीपन को नेचुरली वापिस लाने के लिए आपको कुछ घरेलू नुस्‍खों की मदद लेनी चाहिए।

होठों को गुलाबी बनाए रखने के वैसे तो बहुत सारे उपाय हैं, मगर ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट भारती तनेजा ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक बेहतरीन टिप शेयर की है। इस टिप को आजमा कर आप चंद दिनों में ही अपने होठों के खोए हुए गुलाबीपन को वापिस पा सकती हैं।

डार्क लिप्‍स होने के क्‍या होते हैं कारण

  1. जिस तरह चेहरे की त्‍वचा तेज धूप में काली पड़ जाती है वैसे ही होठों की त्‍वचा का रंग भी सूर्य की अल्‍ट्रा वायलेट किरणों से डल पड़ जाता है।
  2. अगर आप स्‍मोक करती हैं तो यह भी होठों के काले होने का एक कारण हो सकता है।
  3. शरीर में विटामिन-सी और बी12 की कमी के कारण भी होठों के आसपास पिगमेंटेशन की समस्‍या हो जाती है।
  4. यदि आप अच्‍छे ब्रांड की लिपस्टिक नहीं लगाती तो इससे भी होठ काले पड़ जाते हैं।
  5. बार-बाद होठों को दातों से दबाना और उन पर जीभ लगाना भी डार्क लिप्‍स होने का बड़ा कारण हो सकता है।
pink lips home remedies by expert

नेचुरल पिंक लिप्‍स पाने के लिए भारती तनेजा की ब्‍यूटी टिप

सामग्री

  • 2-3 ड्रॉप्‍स शहद
  • क्रश्‍ड चुकंदर
  • कुछ बूंदें दूध की

विधि

इन तीनों सामग्रियों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और फिर होठों पर इस मिश्रण को 2 मिनट के लिए रगड़ें। ऐसा नियमित करने पर आपके होठों को नेचुरल गुलाबीपन मिलेगा।

इसे जरूर पढ़ें: अपर लिप का कालापन दूर करेंगे ये 4 घरेलू नुस्‍खे

क्‍या होंगे इस घरेलू नुस्‍खे के फायदे-

  • भारती तनेजा अपनी इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट में कहती हैं, ' होठों के कालेपन के कई कारण होते हैं। ऐसे में होठों का कालापन दूर करने के लिए चुकंदर का इस्‍तेमाल किया जा सकता है। इसका नेचुरल लाल रंग होठों को गुलाबी बनाता है, साथ ही पिगमेंटेशन की समस्‍या को दूर करता है।'
  • इतना ही नहीं, भारती तनेजा आगे लिखती हैं, 'शहद में नेचुरल हुमेक्टैंट होते हैं। यह होठों को एक्‍सफोलिएट करते हैं और हाइड्रेटेड रखते हैं। शहद में मौजूद एंजाइम्‍स होठों की त्‍वचा के रंग को लाइट बनाते हैं ।'
  • इसके अलावा भारती तनेजा दूध को भी होठों की त्‍वचा के लिए बेहद फायदेमंद बताती हैं। वह लिखती हैं, 'दूध में लैक्टिक एसिड होता है। होठों पर इसे लगाने से त्‍वचा एक्‍सफोलिएट होती है। इसमें विटामिन और मिनरल्‍स की भी भरपूर मात्रा होती है, जो होठों की सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है। '

अन्‍य ब्‍यूटी टिप

आप चुकंदर के अलावा होठों को गुलाबी बनाने के लिए गुलाब के फूल का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं। भारती तनेजा गुलाब के फूल के बेनिफिट्स बताते हुए अपनी पोस्‍ट में लिखती हैं, ' गुलाब का फूल विटामिन-ई से भरपूर होता है। त्‍वचा की सेहत के लिए यह पोषक तत्‍व अति आवश्‍यक है। इसे होठों पर लगाने से वह मुलायम और गुलाबी बनती है। '

Recommended Video

यह ब्‍यूटी टिप आपको अच्‍छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP