Dark Lips Treatment: तिल के तेल से होंठों के कालेपन को दूर करने के 3 DIY टिप्‍स

होंठों का रंग काला पड़ रहा है तो तिल के तेल को अपनी लिप केयर रूटीन में 3 तरह से शामिल करें और डार्क लिप्‍स से छुटकारा पाएं।

lighten dark lips  gharelu nuskhe

मौसम कोई भी हो होंठों की देखभाल हर मौसम में जरूरी होती है। खासतौर पर होंठों को ड्राईनेस और सन टैन से बचाना बहुत जरूरी होता है नहीं तो उनका रंग डार्क होने लग जाता है।

वैसे तो आपको बाजार में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे जो होंठों को गुलाबी और कोमल बनाए रखने का दावा करते हैं। मगर आप कुछ आसान और बेहद असरदार घरेलू नुस्‍खों को अपना कर भी होंठों की उचित देखभाल कर सकती हैं।

खासतौर पर जिनके होंठ किसी वजह से डार्क हो गए हैं, वह लोग अपने होंठों का गुलाबीपन वापिस पाने के लिए तिल के तेल को अपने लिप केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।

आज हम आपको कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय बताएंगे जिसमें आप तिल के तेल को शामिल कर होंठों का कालापन दूर कर सकती हैं-

इसे जरूर पढ़ें: DIY: लिप केयर रूटीन में 3 तरह से से घी को करें शामिल

lighten dark lips cream

होंठों के कालेपन को दूर करेने के घरेलू उपाय

  • हल्‍दी और तिल के तेल का लिप मास्‍क
  • तिल और नारियल के तेल का लिप बाम
  • चीनी और तिल के तेल का लिप स्‍क्रब

1. हल्‍दी और तिल के तेल का लिप मास्‍क

सामग्री

  • 1/2 छोटा चम्‍मच तिल का तेल
  • चुटकीभर हल्‍दी

विधि

  • एक बाउल में तिल के तेल में हल्‍दी पाउडर को मिक्‍स करें।
  • इस होममेड लिप मास्‍क को होंठों पर लगाएं।
  • 30 मिनट के लिए इस लिप मास्‍क को लगा हुआ छोड़ दें।
  • बाद में होंठों को पानी से साफ कर लें।
  • हल्‍दी में ब्‍लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं।
  • होंठ यदि सन टैनिंग की वजह से काले हो गए हैं तो इस लिप मास्‍क को रोज लगाएं, होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।

2. तिल और नारियल के तेल का लिप बाम

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच तिल का तेल
  • 1/2 छोटा चम्‍मच नारियल का तेल

विधि

  • एक बाउल में दोनों तेल अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब इस मिश्रण को होममेड लिप बाम की तरह होंठों पर इस्‍तेमाल करें।
  • दिन में यदि आप 2 बार इस मिश्रण से होंठों की मसाज करती हैं तो आपके होंठों का कालापन दूर हो जाएगा।
  • आप चाहें तो केवल तिल के तेल का इस्‍तेमाल भी कर सकती हैं।
  • रात में सोने से पहले यदि आप इस मिश्रण को होंठों पर लगा कर सो जाएंगी तो आपके होंठ गुलाबी और कोमल हो जाएंगे।
lighten dark lips homeremedies

3. चीनी और तिल के तेल का लिप स्‍क्रब

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच चीनी
  • 1/2 छोटा चम्‍मच तिल का तेल

विधि

  • एक बाउल में चीनी लें। अगर चीनी के दाने बड़े हैं तो इसे हल्‍का सा क्रश कर लें।
  • अब इसमें तिल का तेल मिलाएं और होममेड लिप स्‍क्रब तैयार करें।
  • इसके बाद इस लिप स्‍क्रब से होंठों को 1 मिनट के लिए स्‍क्रब करें और फिर होंठ पानी से साफ कर लें।
  • आप चाहें तो इस होममेड लिप स्‍क्रब का इस्‍तेमाल रोज भी कर सकती हैं या फिर आप हफ्ते में 3 बार इस स्‍क्रब का इस्‍तेमाल जरूर करें।

त्‍वचा के लिए तिल के तेल के फायदे

  • तिल के तेल में सेसमोल और सेसमिनोल नाम के दो तत्‍व होते हैं, जो बेहद पावरफुल एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं। साथ ही तिल का तेल बहुत सारे फैटी एसिड्स से भी भरपूर होता है। त्‍वचा पर इसे लगाने से उसमें कोमलता आती है।
  • तिल का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है और यह एंटी-इंफ्लेमेटरी भी होता है। यदि आपकी त्‍वचा पर किसी कारण से सूजन आ गई है तो तिल का तेल लगाने से वह कम हो जाती है।
  • ड्राईनेस की वजह से कई बार त्‍वचा फट जाती है। खासतौर पर होंठों के फटने की समस्‍या हर मौसम में आम होती है। यदि आप तिल का तेल होठों पर लगाती हैं तो एक बेहतरीन मॉइश्‍चराइज के रूप में काम करेगा, साथ ही यह तेल एंटी-नोसिसेप्टिक होता है, जिससे दर्द को कम करने में भी फायदा मिलता है।
  • तिल के तेल में हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं। यदि आपके होंठ बहुत अधिक फट रहे हैं और उनमें दरारें पड़ रही हैं तो आपको तिल के तेल से होंठों की मसाज करनी चाहिए।
  • चेहरे, हाथ और पैर की त्‍वचा ही नहीं बल्कि सूर्य की अल्‍ट्रावायलेट किरणों से होंठों की स्किन भी टैन हो जाती है। तिल के तेल में विटामिन-ई होता है और यह सनबर्न की शिकायत को कम करने में मदद करता है।
  • त्‍वचा को साफ रखने में भी तिल के तेल का इस्‍तेमाल किया जा सकता है क्‍यों कि यह त्‍वचा को डिटॉक्‍सीफाई करता है।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह के और ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit:freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP