रश्मि को कॉलेज में उसके दोस्त कई बार मजाक में 'मूंछों वाली लड़की' कह कर पुकारते हैं। रश्मि उस वक्त तो कुछ नहीं कहती मगर, उसे बुरा लगता। रश्मि के अपर लिप पर हल्के बाल हैं। हालाकि, वह थ्रेडिंग के द्वारा उन्हें समय-समय पर हटवा देती है मगर, इससे उसके अपर लिप पर हल्का सा कालापन आ गया है। इस कालेपन की वजह से लगता है मानों उसकी मूंछे हों।
वैसे यह परेशानी केवल रश्मि की नहीं है। बल्कि रश्मि जैसी कई महिलाएं हैं जिनके अपल लिप पर अलग-अलग वजह से कालापन आ जाता है। इसकी वजह केवल थ्रेडिंग या वैक्सिंग नहीं है। बल्कि स्मोकिंग करने से भी अपर लिप में डिसकलरेशन और पिग्मेंटेशन हो जाता है। इस वजह से वहां की त्वचा में कालापन आ जाता है।
कई बार हार्मोनल डिसबैलेंस की वजह से भी ऐसा होता है। मगर, कुछ घरेलू उपचार अपना कर आप इस कालेपन को कम कर सकती हैं। चलिए हम आपको कुछ नुस्खे बताते हैं।
शुगर लिप स्क्रब
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
- 1 छोटा चम्मच चीनी
विधि
नींबू के रस में चीनी मिलाएं और हल्के हाथों से या फिर टूथब्रश की मदद से अपर लिप परस्क्रब करें। केवल 3- 5 मिनट ही यह स्क्रब करें। वैसे तो आप इस प्रक्रिया को रोज ही दोहरा सकते हैं मगर, ध्यान रखें अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो यह नुस्खा अपनाने से पहले एक बार विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।मोगरे के फूल से बने फेस पैक से चेहरे पर आ जाए अनोखी चमक और निखार
इसे जरूर पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: सौंफ के इस्तेमाल से त्वचा को बनाएं ग्लोइंग और यूथफुल
हल्दी का मास्क
हल्दी में curcumin तत्व होता है1 यह मेलानिन के प्रोडक्शन को रोकता है। हल्दी एंटी-इंफ्लामेटरी भी होती है। इसका यूज करने से आपको सनबर्न जैसे स्किन इशूज नहीं होते। कई बार सनबर्न के कारण भी अपर लिप में कालापन आजाता है।पुदीने से दूर होंगे चेहरे पर मुंहासों के दाग, आजमाएं ये 3 नुस्खे
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच टमाटर का रस
- 1/2 बड़ा चम्मच नींबू का रस
- 1/2 बड़ा चम्मच हल्दी
विधि
तीनों सामग्रियों को मिक्स करें और एक स्मूद पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपर लिप पर लगाएं। 20 मिनट तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पाने से चेहरा साफ कर लें।गर्मियों में खाएंगी ये 5 फल तो चेहरे पर आ जाएगा अनोखा ग्लो
नींबू और शहद
नींबू में जहां ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं वहीं शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। आप इसका मिश्रण भी अपर लिप के कालेपन को दूर करने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
सामग्री
- 1 छोटा चम्मच शहद
- 1 छोटा चम्मच नींबू का रस
विधि
एक बाउल में नींबू का रस और शहद को मिक्स करें। इसे अपन लिप पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें। दूसरे दिन सुबह उठ कर इसे पानी से साफ कर लें। ऐसा रोज करें आपको फर्क नजर आएगा।30+ हो गई है उम्र तो फॉलो करें 21 नेचुरल एंटी-एजिंग ब्यूटी स्टेप्स और दिखें यूथफुल
गाजर का रस
गाजर में बीटा कैराटीन जैसे एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसमें विटामिन ई भी होता है जो त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता है।
सामग्री
- 1 बड़ा चम्मच गाजर का जूस
- 1 कॉटन पैड
विधि
कॉटन पैड की मदद से रस को अपर लिप पर लगाएं। इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को साफ कर लें। ऐसा रोज करने से आपको फायदा होगा।
इसे जरूर पढ़ें:Celeb Hair Care tips: आलिया भट्ट की तरह आप भी इन 5 तरीकों से 5 मिनट में पतले बालों को दिखा सकती हैं घना
वैसे तो यह सभी घरेलू नुस्खे आसान और सेफ है मगर, आपकी स्किन पर इनमें से किसी को भी आजमाने से खुजली, रैशेज या फिर कोई दूसरे इशूज होते हैं तो आपको इन्हें यूज नहीं करना है। आपकी स्किन सेंसेटिव है तो आप पहले त्वचा विशेषज्ञ से बात करें और फिर इन्हें आजमाएं।21 दिन में निखारना है त्वचा का रंग तो दिन के हिसाब से फॉलो करें ये प्लान
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों