शरीर कई अंग ऐसे होते हैं, जिन पर हम बहुत अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। बाजुओं की त्वचा पर भी हम ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं। ऐसे में या तो त्वचा पर डेड स्किन की परत जम जाती है या फिर टैनिंग होने लगती है, जिससे त्वचा में कालापन आने लग जाता है। ऐसे में आप प्राकृतिक उपायों को अपनाकर इस समस्या को कम कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- घर पर इन पांच मास्क को बनाएं और अंडरआर्म्स के कालेपन को दूर भगाएं
एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, सी, ई आदि भरपूर मात्रा में होते हैं। इतना ही नहीं, एलोवेरा जेल त्वचा में पाए जाने वाले प्रोटीन कोलेजन (कोलेजन बूस्टिंग फेस मास्क) को भी बूस्ट करता है। इसमें कॉपर, जिंक और ढेरों मिनरल्स पाए जाते हैं। यह सभी तत्व आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।
एनसीबीआई रिसर्च के मुताबिक एलोवेरा जेल हर तरह से त्वचा के लिए फायदेमंद है। एलोवेरा कई वैरायटी आती हैं, मगर इसकी एलो बरबडेंसिस प्रजाती में सबसे ज्यादा औषधीय गुण होते हैं। ऐसे में यदि आप इस वैरायटी के एलोवेरा जेल को त्वचा में लगाती हैं, तो आपकी त्वचा बहुत अधिक चमकदार हो जाएगी और त्वचा के लिए इसके और भी कई फायदे होते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- अंडरआर्म्स से आती बदबू तो घर पर बनाएं ये डियोड्रेंट
सामग्री
विधि
नोट- एलोवेरा जेल वैसे तो हर स्किन टाइप पर लगाया जा सकता है, मगर आपकी स्किन यदि सेंसिटिव है तो आपको बिना स्किन एक्सपर्ट से सलाह लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आप एलोवेरा जेल को किसी अन्य चीजों के साथ मिक्स करके भी लगा सकती हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।