अंडरआर्म्‍स से आती बदबू तो घर पर बनाएं ये डियोड्रेंट

अंडरआर्म्‍स से गंध आने की समस्‍या है तो आप घर पर ही डियोड्रेंट बना सकती हैं। चलिए हम आपको इसकी विधि बताते हैं। 

underarm roll on side effects new

मौसम कोई भी हो कुछ लोगों के पसीना गर्मियों और सर्दियों दोनों में ही आता है और पसीने में मौजूद एसिड ही शरीर से आने वाली गंध की वजह बनता है। वैसे तो बाजर में आने वाले डियोड्रेंट आपकी इस समस्‍या को कम कर सकते हैं, मगर आप यदि इस परेशानी को जड़ से दूर करना चाहती हैं, तो आपको घर पर ही अंडरआर्म्‍स के लिए डियोड्रेंट बना सकती हैं।

चलिए हम आपको बताते हैं कि आप घर में अंडरआर्म्‍स के लिए डियोड्रेंट कैसे बना सकती हैं।

which roll on is good for underarms

लैवेंडर डियोड्रेंट

सामग्री

  • 1 कप ग्रीन-टी वॉटर
  • 5 ड्रॉप्‍स लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 1 कप रोज वॉटर

विधि

  • गुलाब की पंखुडि़यों को 1 रात के लिए पानी में भिगो कर रख दें।
  • दूसरे दिन इस पानी में ग्रीन-टी का पानी डालें।
  • फिर इसमें 5 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल डालें।
  • इस मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें और फिर इसे अपने अंडर आर्म्‍स में इस्‍तेमाल करें।
  • यदि आप दिन में 1 से 2 बार इस होममेड डियोड्रेंट का इस्‍तेमाल करती हैं, तो आपके अंडरआर्म्‍स से गंदी महक नहीं आएगी।

बेकिंग सोडा डियोड्रेंट

सामग्री

  • 1 छोटा चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1/2 कप पानी

विधि

  • 1/2 कप पानी में बेकिंग सोडा डालें और उसे अच्‍छी तरह से घोल लें।
  • फिर उसमें नींबू का रस मिक्‍स करें। आप चाहें तो नींबू के छिलके को उबाल कर और पानी को छान कर भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • फिर इस मिश्रण में एलोवेरा जेल डालें और अच्‍छे से सारी सामग्री को मिक्‍स कर लें।
  • अब इसे एक स्‍प्रे बॉटल में डालें और फिर अंडरआर्म्‍स में इस डियोड्रेंट का इस्‍तेमाल करें।
underarm roll on for ladies

कॉर्न स्‍टार्च डियोड्रेंट

सामग्री

  • 1 कप कॉर्न स्‍टार्च
  • 5 बूंद चंदन का तेल

विधि

  • बाजार में आपको कॉर्न स्‍टार्च मिल जाएगा आपको इसे पानी में घोल कर पतला मिश्रण तैयार करना है।
  • इस घोल में आप चंदन का तेल डालें और एक मिश्रण को एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें।
  • फिर इस मिश्रण का इस्‍तेमाल आप अंडरआर्म्‍स में करें। इससे आपको दो फायदे होंगे। पहला यह कि अंडरआर्म्‍स से गंध नहीं आएगी और दूसरा यह कि इस मिश्रण का इस्‍तेमाल करने पर अंडरआर्म्‍स का कालापन कम हो जाता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP