नारियल के तेल में इन चीजों को मिलाकर करें मालिश, बालों की प्रॉब्लम्स होंगी दूर

 अगर आप अपने बालों की बेहतर तरीके से केयर करना चाहती हैं तो नारियल के तेल में इन चीजों को शामिल किया जा सकता है।

Coconut Hair Oil Concoction in hindi

बालों की केयर करने के लिए हम सभी तेल लगाकर हेड मसाज करते हैं। यूं तो महिलाएं अपने बालों में कई तरह के ऑयल का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन नारियल तेल एक ऐसा तेल है, जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है और यह बालों को अधिक लंबा व घना बनाने में मददगार है।

नारियल के तेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटिफंगल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह आपकी स्कैल्प व बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ हेयर ग्रोथ में मदद करता है। साथ ही, इसमें मौजूद फैटी एसिड व विटामिन्स आपकी स्किन को नरिश्ड करते हैं। हालांकि, अगर आप नारियल तेल से मैक्सिमम बेनिफिट पाना चाहती हैं तो ऐसे में तेल में कुछ चीजों को शामिल किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं-

नारियल का तेल में शामिल करें करी पत्ता

करीपत्ते को हेयर ग्रोथ के लिए काफी अच्छा माना जाता है। दरअसल, इसमें बीटा-कैरोटीन, प्रोटीन सहित आवश्यक पोषक तत्व, एंटी-ऑक्सीडेंट और अमीनो एसिड पाया जाता है। जो बालों को मजबूत बनाने और उनकी ग्रोथ को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। आप करी पत्ते को अपनी डाइट में शामिल करने के साथ-साथ नारियल के तेल में मिक्स करें। इसके लिए आप मुट्ठी भर करी पत्ते लें और उन्हें कुछ दिनों के लिए धूप में सुखा लें। इन सूखे पत्तों को नारियल के तेल में डालकर पका लें। अब इसे ठंडा करें और छानकर इसे इस्तेमाल करें।

नारियल का तेल में शामिल करें कैस्टर ऑयल

Benefits of castor oil

यूं तो नारियल के तेल को ऐसे भी बालों में लगाया जा सकता है। लेकिन अगर आप अपने रूखे बालों से परेशान हैं तो ऐसे में नारियल के तेल में कैस्टर ऑयल को मिक्स करके अप्लाई करना अच्छा विचार हो सकता है। कैस्टर ऑयल में मौजूद फैटी एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट रूखे और कमजोर बालों में नमी बढ़ाने में मदद करते हैं। जिससे बालों के टूटने की समस्या दूर होती है। आप इन दोनों तेल को बराबर मात्रा में लें और फिर अपने बालों में अप्लाई करके मसाज करें।

नारियल के तेल में शामिल करें कलौंजी के बीज

कलौंजी के बीज को भी नारियल के तेल में मिलाया जा सकता है। कलौंजी के बीजों में विटामिन ए, बी और सी के अलावा मैग्नीशियम, जिंक, आयरन, पोटेशियम और फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। आप नारियल के तेल में एक चम्मच कलौंजी के बीज डालकर तीन-चार दिन के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद आप इस्तेमाल से पहले इसे हल्का गुनगुना करें और फिर हेयर मसाज करें। यह हेयर ऑयल दोमुंहे बालों की समस्या को दूरकरने में कारगर है।

नारियल का तेल में शामिल करें एलोवेरा जेल

Benefits of Aloe vera gel

अगर आप अपनी स्कैल्प में खुजली या इचीनेस की समस्या से परेशान हैं तो ऐसे में आप नारियल के तेल में एलोवेरा जेल को मिक्स करके अप्लाई करें। एलोवेरा जेल के एंटी-माइक्रोबायल व एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। साथ ही इसमें मौजूद विटामिन ए, ई और विटामिन बी 12 बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। आप नारियल के तेल में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स करके बालों के लगाएं। फिर इसे 15 मिनट बाद गुनगुने पानी की मदद से बालों को वॉश कर लें।

इसे भी पढ़ें-Hair Care Tips:बालों की 4 समस्‍याओं का 1 इलाज है नारियल तेल, ऐसे करें इस्‍तेमाल

तो अब आप भी इन चीजों को अपने नारियल तेल में शामिल करें और अपनी सभी हेयर प्रॉब्लम्स को अलविदा कहें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP