herzindagi
how can i stop my hair loss

बाल खराब होने के पीछे हो सकती हैं ये गलतियां, आप भी जानें

Hair Fall Reasons in Female: आइए जानते हैं ऐसे कुछ कारण जिनकी वजह से हमारे बाल प्रभावित होते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-10-18, 10:50 IST

Hair Fall Reasons in Female in Hindi: आजकल बदलते लाइफस्टाइल, खानपान और बढ़ते प्रदुषण जैसे कई कारणों की वजह से बहुत से लोग बालों से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं। बालों की केयर करने के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन कुछ खास कमाल नहीं हो पाता है।

बता दें कि बालों की केयर करने के साथ-साथ और भी कई छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। चलिए जानते हैं इस विषय के बारे में विस्तार से। (Hair Fall Reasons in Female in Hindi)

hair fall

बाल बांधने का गलत तरीका

बाल बांधने का गलत तरीका इनके टूटने का एक बहुत बड़ा कारण है। हम अक्सर रबर बार-बार ना खुले इसलिए बहुत टाइट बांध लेते हैं। इसके बाद जब भी कंघी करने के लिए हम रबर हटाते हैं तो ढेर सारे बाल टूट जाते हैं। ना सिर्फ बाल टूटते हैं बल्कि रूट्स पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।

इसे भी पढ़ेंःHair Care Tips: बालों का झड़ना कम करते हैं ये 3 घरेलू नुस्खे, जो अच्‍छा लगे आजमाएं

ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल

आजकल मार्केट में बालों से जुड़े ढेर सारे प्रोडक्ट्स बेचे जा रहे हैं। फिर चाहे हेयर क्रम हो या कंडिशनर। ऐसे प्रोडक्ट्स का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल भी कई बार बालों को नुकसान पहुंचा सकता है।

ब्लो ड्रायर

बालों को जल्दी सुखाने के लिए हम सभी ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं। इससे बाल तो सुख जाते हैं लेकिन काफी फ्रिजी नजर आते हैं। बाल सुखाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप उन्हें खुला छोड़कर सुखने का इंतजार करें।

गंदा कंघा

गंदा कंघा भी बालों को बहुत हद तक प्रभावित कर सकता है। चूंकि कंघी करते वक्त कंघा रूट्स समेत पूरे बालों में लगता है। ऐसे में बहुत जरूरी है कि आप हमेशा साफ कंघे का इस्तेमाल करें। हफ्ते में 1 बार कम से कम कंघा जरूर धोएं।

खानपान का ध्यान ना रखना

इन सभी कारणों के साथ-साथ खानपान में गिरावट आना और शरीर को सही पोषण ना मिलना भी बालों से जुड़ी समस्या का एक बहुत बड़ा कारण हो सकता है। दरअसल हमारे बालों के लिए कुछ पोषक तत्वों की बहुत जरूरत होती है। ऐसे में इनकी कमी से बाल कमजोर और बेजान हो जाते हैं जिस वजह से दोहमुंहे वाले जैसी परेशानियां शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंःHair Fall: बाल झड़ने की बजाय दोगुना तेजी से बढ़ेंगे, करें ये काम

ये थे कुछ टिप्स जिनका ध्यान रख आप अपने बालों की आसानी से केयर कर सकते हैं। साथ ही अगर आपको बालों से जुड़ी किसी और समस्या की जानकारी लेनी है तो कमेंट सेक्शन में सवाल करना ना भूलें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।