Acne Prevention Solution: शादी से पहले दुल्हन के चेहरे को मुंहासों से बचाना हैं, तो अपनाएं एक्‍सपर्ट के ये जरूरी टिप्‍स

शादी से पहले दुल्हन के चेहरे को मुंहासों से बचाने के लिए अपनाएं एक्सपर्ट के ये जरूरी टिप्स। तनाव से बचाव, सही स्किनकेयर रूटीन और बेहतरीन उत्पादों के इस्तेमाल से  अपने त्‍वचा को बेहतर बनने का तरीका जानें। 
bridal skin care

शादी का दिन हर लड़की के लिए सबसे बड़ा दिन होता है। इस दिन को खास बनाने के लिए दुल्‍हन पहने से ही बहुत सारी तैयारियां करती हैं और इस तैयारी के कारण कई बार उसे बहुत स्‍ट्रेस हो जाता है। कई बार इस स्‍ट्रेस के कारण त्‍वचा भी प्रभावित होती है और मुंहासे जैसी प्रॉब्‍लम होने लगती है। इस विषय पर अपने इंस्‍टाग्राम पर एक पोस्‍ट डार्मेटोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर चित्रा आनंद ने शेयर की है। वह कहती हैं, "स्‍ट्रेस से त्‍वचा में ऑयल आने लगता है। इससे बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन और ब्रेकआउट होते हैं और चेहरा बिगड़ने लगता है।"

डॉक्‍टर चित्रा इस समस्‍या को पहले रोकने के लिए कुछ बहुत ही आसान टिप्‍स बताती हैं, जो आप अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकती हैं। तो अगर आपकी भी शादी होने वाली है और आप भी इन टिप्‍स को जाना चाहती हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें।

1. फेस क्लीनजर का उपयोग करें:

acne-prone-problem-skin

डॉक्टर चित्रा ने अपनी पोस्ट में सबसे पहले सैलिसिलिक एसिड क्लीनजर (Salicylic Acid Cleanser) के उपयोग पर जोर दिया है। सैलिसिलिक एसिड त्वचा की गहराई में जाकर पोर्स को साफ करता है और अतिरिक्त तेल को कम करता है। यह मुंहासों को रोकने में सहायक होता है, क्योंकि यह मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाकर नई और स्वस्थ त्वचा को उभरने का मौका देता है। यदि आपकी त्वचा अत्यधिक ऑयली है तो सैलिसिलिक एसिड क्लीनज़र आपके स्किनकेयर रूटीन में एक बेहतरीन एडिशन हो सकता है।

2.फेस सीरम का उपयोग करें:

डॉक्टर चित्रा के अनुसार, दुल्हनों के लिए फेस सीरम अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करते हुए उसमें मौजूद विभिन्न समस्याओं को हल करता है। सैलिसिलिक एसिड, नियासिनमाइड, एजेलाइक एसिड, रेटिनोल और लिपोसोम्स से युक्त सीरम आपकी त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। यह सीरम त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करता है और मुंहासों की संभावना को कम करता है।

इसे जरूर पढ़ें:Skin Care Tips: अगर पाना चाहती हैं बेदाग त्वचा तो इन टिप्स को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

3. क्ले मास्क का उपयोग करें:

डॉक्टर चित्रा आनंद ने क्ले मास्क के नियमित उपयोग की भी सलाह दी है। क्ले मास्क त्वचा से अतिरिक्त तेल और गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। यह मास्क त्वचा को ताजा और संतुलित रखता है, जिससे मुंहासे और अन्य त्वचा समस्याएं नहीं होतीं। दुल्हन को चाहिए कि वह हफ्ते में 2 से 3 बार क्ले मास्क का उपयोग करें ताकि उसकी त्वचा निखर सके और साफ-सुथरी रहे।

अतिरिक्त सुझाव:

acne-scars

  • शादी से पहले त्वचा का उचित हाइड्रेशन बनाए रखना बेहद जरूरी है। पानी पीने के अलावा, मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें।
  • स्ट्रेस से त्वचा प्रभावित होती है, इसलिए योग, मेडिटेशन और रिलैक्सिंग एक्सरसाइज को अपनाएं ताकि त्वचा पर सकारात्मक प्रभाव पड़े।
  • स्वस्थ आहार भी त्वचा की समस्याओं को नियंत्रित करने में मदद करता है। अपने आहार में हरी सब्जियां, फल और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
  • इन सुझावों का पालन करके आप शादी से पहले अपने चेहरे को साफ और स्वस्थ बना सकती हैं। त्वचा की नियमित देखभाल के साथ-साथ उचित उपाय अपनाकर आप अपनी शादी को तनाव मुक्त और सुंदर बना सकती हैं।

नोट- सेंसिटिव त्‍वचा है तो पहले स्किन एक्‍सपर्ट से सलाह लें और स्किन पैच टेस्‍ट करने के बाद ही ऊपर बताई गई टिप्‍स को अपनाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Story Source- Dr Chytra | Dermatologist | Instagram

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP