मेकअप करना वास्तव में एक कला है और अगर आप इस कला में महारथी हैं तो न सिर्फ एक आप एक ही चेहरे को कई लुक्स दे सकती हैं, बल्कि आप बेहद कम सामान में भी अपनी सभी मेकअप प्रॉब्लम्स को फिक्स कर सकती हैं। ऐसा ही एक मेकअप प्रॉडक्ट है प्राइमर। वैसे तो प्राइमर को फाउंडेशन से पहले अप्लाई किया जाता है ताकि मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग व स्मूद बनाया जा सके। इसे लगाने के बाद आपका पूरा लुक काफी अच्छा लगता है। लेकिन इसका प्रयोग सिर्फ यही तक सीमित नहीं है।
अगर आप चाहें तो मेकअप के दौरान इसे कई तरह से लगा सकती हैं और अपने मेकअप लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं। इतना ही नहीं, मेकअप के दौरान कई जगह गड़बड़ी होने पर भी उसे प्राइमर की मदद से ठीक किया जा सकता है। तो चलिए आज हम आपको प्राइमर के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:अधिकतर लड़कियां करती हैं मेकअप से जुड़ी यह गलतियां, कहीं आप भी तो इसमें शामिल नहीं
आईलाइनर मिस्टेक
आई मेकअप के दौरान आईलाइनर का एक अहम् रोल होता है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आईलाइनर लगाते समय गड़बड़ी हो जाती है और उस समय आपको पूरा आई मेकअप रिमूव करना पड़ता है या फिर आप क्यू-टिप को मेकअप रिमूवर में डुबोकर उससे मेकअप हटाती हैं। लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो प्राइमर की मदद भी ले सकती हैं। इससे आपका आईलाइनर भी ठीक हो जाएगा और आपको मेकअप रिमूव करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
लैशेज की बढ़ाए लेंथ
लैशेज की लेंथ अधिक दिखाने के लिए वैसे तो आप मस्कारे का इस्तेमाल करती होंगी, लेकिन कई बार मस्कारा अप्लाई करने के बाद भी आपको मनचाहा लुक नहीं मिल पाता। ऐसे में आप डिस्पोजेबल मस्कारा स्पूली का इस्तेमाल करके प्राइमर लैशेज के उपर लगाएं और फिर अपना मस्कारा लगाएं। आपकी पलकें इंस्टेंट लंबी और भरी हुई दिखेंगी।
बनाएं बीबी क्रीम
क्या आप जानती हैं कि आप प्राइमर से खुद ही बीबी क्रीम भी तैयार कर सकती हैं। इसके लिए बस आपको प्राइमर और फाउंडेशन की जरूरत होगी। इसके लिए आप पहले अपने हाथ के पिछली तरफ थोड़ा सा प्राइमर लें और उसके बाद उसमें एक-दो ड्राप फाउंडेशन डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। आपकी बीबी क्रीम तैयार है। अब आप इसे अपनी स्किन पर आसानी से अप्लाई कर सकती हैं।(यहां से मात्र 286 रुपए में खरीदें सस्ता और अच्छा फाउंडेशन)
इसे भी पढ़ें:डार्क सर्कल को तुरंत छिपा देती हैं ये 5 मेकअप टिप्स, जादू की तरह होता है काम
लिपस्टिक नहीं होगी मेल्ट
बहुत सी महिलाओं को क्रीम लिपस्टिक अप्लाई करना काफी अच्छा लगता है, लेकिन यह लिपस्टिक अक्सर मेल्ट होकर कोनों से फैलने लग जाती है। आप प्राइमर की मदद से इस प्रॉब्लम को आसानी से फिक्स कर सकती हैं। एक छोटा सा लिप ब्रश लें और उस पर कुछ प्राइमर लगाएं। लिपस्टिक लगाने से पहले इस ब्रश को अपने होठों के किनारों पर अप्लाई करें। अब आप लिपस्टिक लगाएं। प्राइमर लगाने के बाद आपकी लिपस्टिक कोनों से निकलेगी नहीं।(यहां से मात्र 265 रुपए में खरीदें सस्ता और अच्छा प्राइमर)
आईशैडो फॉलआउट को करे ठीक
आई मेकअप करते समय आंखों के नीचे आईशैडो फॉलआउट होना एक आम बात है। लेकिन अब आपको इसे क्लीन करने के लिए बेबी वाइप्स या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। बस आप ब्रश पर या अपनी उंगली पर प्राइमर लगाएं और जहां पर आईशैडो गिरा हो, वहां पर अप्लाई करें। इससे आपका फेस मेकअप भी खराब नहीं होगा और आईशैडो फॉलआउट भी आसानी से क्लीन हो जाएगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों