हम सभी चाहते हैं कि हमारा चेहरा खूबसूरत नजर आए और इसके लिए हम आए दिन तरह-तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करते हैं। वहीं रोजाना मेकअप ट्रेंड तेजी से बदल रहा है और कुछ नया वायरल होता नजर आ रहा है। वहीं सर्दियों में अक्सर हमारी त्वचा ड्राई हो जाती है और इसी कारण मेकअप करने के बाद चेहरा बेहद भद्दा नजर आने लगता है और मेकअप ज्यादा समय तक नहीं टिक पाता है।
अगर आप भी इसी कारण परेशान हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे ड्युई फाउंडेशन जो आपके मेकअप लुक को बनाएंगी बेहद स्मूद और लॉन्ग-लास्टिंग।
नायका स्किन जीनियस स्कल्पटिंग एंड हाइड्रेटिंग फाउंडेशन
यह फाउंडेशन आपको करीब 400 रुपये से लेकर 600 रुपये तक के बीच में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इसका दाम डिस्काउंट मिलने या न मिलने पर निर्भर करता है। साथ ही इसमें आपको कुल मिलाकर 5 शेड्स देखने को मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :जॉलाइन को दिखाना चाहती हैं शार्प तो ऐसे करें मेकअप कॉन्टूरिंग
के ब्यूटी हाइड्रेटिंग फाउंडेशन
इस फाउंडेशन का असल दाम करीब 1200 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद आपको यह 800 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। बता दें कि इस फाउंडेशन में आपको करीब 20 शेड्स की वैरायटी मिल जाएगी।(मस्कारा से जुड़े हैक्स)
पल्म सॉफ्ट ब्लेंड वेटलेस फाउंडेशन
यह एक मैट फाउंडेशन है, लेकिन यह स्किन को हाइड्रेट करने के लिए बेहद फायदेमंद है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें हयालूरोनिक एसिड मौजूद होता है, जो स्किन सेल्स को बूस्ट करने में मदद करता है। इसका दाम करीब 500 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसमें आपको करीब 6 से 7 शेड्स मिल जाएंगे। (ब्यूटी ब्लेंडर से जुड़ी बातें)
मामा अर्थ ग्लो सीरम फाउंडेशन
इस फाउंडेशन में आपको करीब 6 से 7 शेड्स देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि इसका दाम करीब 600 रुपये है। यह एक सीरम फाउंडेशन है जो आपकी त्वचा में फाउंडेशन के साथ-साथ ड्युईनेस लाने में भी बेहद मददगार साबित होता है।
इसे भी पढ़ें : मस्कारा लगाते समय इन बातों का रखेंगी ध्यान तो आई मेकअप दिखेगा परफेक्ट
मेकअप रेवोलुशन सुपर ड्युई टिंटेड मॉइस्चराइजर
इस फाउंडेशन का दाम करीब 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में आपको मिल जाएगा। बता दें कि यह फाउंडेशन के साथ-साथ त्वचा में मॉइस्चराइजर का काम भी करता है। साथ ही इसमें मौजूद बारीक टिंटेड पार्टिकल्स त्वचा को ड्युई लुक देने में मदद करती हैं।
इसी के साथ बताए गए ये ड्राई स्किन के लिए 5 ड्युई फाउंडेशन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : mamaearth, purple, nykaa
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों