सर्दियों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए बालों में जरूर लगाएं ये 5 चीजें

बालों में हो रहे हैं डैंड्रफ तो इन 5 घरेलू नुस्‍खों को अपनाएं और इनसे छुटकारा पाएं। 

dandruff and dry scalp

आमतौर पर डैंड्रफ की समस्‍या से सभी को कभी न कभी जूझना पड़ता है। सर्दियों के मौसम में यह और भी आम हो जाती है। ठंडी हवाओं के कारण जहां त्‍वचा रूखी होने लग जाती है, वहीं बालों पर भी इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस मौसम में स्‍कैल्‍प में रूखापन और खुजली के कारण डैंड्रफ होने की संभावनाएं और भी बढ़ जाती हैं।

वैसे तो बाजार में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो चुटकियों में डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने का दावा करते हैं, मगर यह स्‍थाई नहीं होते हैं। इसलिए अगर आप डैंड्रफ की समस्‍या को दूर भगाने का कोई स्‍थाई इलाज तलाश रही हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्‍खें बताने जा रहे हैं, जो न केवल आसान हैं बल्कि बेहद असरदार भी हैं।

तो चलिए जानते हैं डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने वाले कुछ बेहद आसान और असरदार घरेलू नुस्‍खे-

dandruff and hair loss

एलोवेरा

एलोवेरा जैल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होने के कारण डैंड्रफ की समस्‍या को दूर करने में बहुत ही सहायक होता है।

विधि

  • 3 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जैल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 2-3 बूंदें रोजमेरी ऑयल

विधि

  • एक बाउल में तीनों सामग्रियों को डालें और अच्‍छे से मिक्‍स कर लें।
  • आप इस मिश्रण को स्‍कैल्‍प और बालों की लेंथ में भी लगा सकती हैं।
  • आप चाहें तो ओवर नाइट हेयरमास्‍क की तरह इस मिश्रण का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। नहीं तो आप इस मास्‍क को 1 घंटे बाद वॉश कर सकती हैं।

लहसुन

लहसुन में एंटीफंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ को दूर करने में बहुत सहायक होते हैं। बालों में नारियल का तेल लगाने के फायदे भी कम नहीं होते हैं।

सामग्री

  • 3-4 लहसुन की कलियां
  • 1/2 कप नारियल का तेल

विधि

  • लहसुन को सबसे पहले छील लें और रात भर के लिए नारियल के तेल में भिगो कर रख दें।
  • सुबह लहसुन को तेल से निकालें और उसका पेस्‍ट तैयार कर लें।
  • इस पेस्‍ट को तेल में मिक्‍स करें और इस मिश्रण को थोड़ा गरम कर लें।
  • अब यह मिश्रण स्‍कैल्‍प पर लगाएं और 1 घंटे तक इसे बालों में लगा रहने दें।
  • इसके बाद आप बालों में शैंपू कर सकती हैं।
  • नियमित रूप से इस घरेलू नुस्‍खे को हफ्ते में एक बार जरूर आजमाएं।
dandruff and hair fall solution

सेब का सिरका

सेब का सिरका स्‍कैल्‍प के पीएच स्‍तर को बैलेंस रखता है और डैंड्रफ को खत्‍म करता है।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच सेब का सिरका
  • 2 बड़े चम्‍मच ऑलिव ऑयल

विधि

  • दोनों सामग्रियों को एक बाउल में डालें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं।
  • आधे घंटे बाद आप बालों को वॉश कर सकती हैं।
  • हफ्ते में दो बार इस घरेलू नुस्‍खे को जरूर अपनाएं, फायदा नजर आने लगेगा।

नीम

नीम में एंटीबैक्‍टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण होते हैं। रूसी के इलाज के लिए नीम का इस्‍तेमाल बेहद उपयोगी हो सकता है।

सामग्री

  • 1 कटोरी नीम की पत्तियों का पेस्‍ट
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • एक बाउल में दोनों सामग्रियों को अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इस पेस्‍ट को अच्‍छी तरह से बालों में लगाएं। आप इसे स्‍कैल्‍प के साथ-साथ बालों की लेंथ में भी लगा सकते हैं।
  • 1 घंटे बाद आप बालों को किसी माइल्‍ड शैंपू से वॉश कर सकती हैं।
  • हफ्ते में एक बार इस पेस्‍ट को बालों में जरूर लगाएं, डैंड्रफ की समस्‍या में राहत मिलेगी।

dandruff and hair fall solution in hindi

बेकिंग सोडा

डैंड्रफ का एक कारण फंगल इन्‍फेक्‍शन भी हो सकता है। ऐसे में स्‍कैल्‍प को साफ रखने के लिए (स्‍कैल्‍प को साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्‍स) आप बेकिंग सोडा का इस्‍तेमाल कर सकती हैं। चलिए हम बताते हैं कैसे।

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच बेकिंग सोडा
  • 1 बड़ा चम्‍मच पानी

विधि

  • दोनों ही सामग्रियों को एक बाउल में अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से स्‍कैल्‍प पर लगाएं।
  • 2 मिनट बाद ही बालों को पानी से वॉश कर लें।
  • आप चाहें तो शैंपू का भी इस्‍तेमाल कर सकती हैं।
  • हफ्ते में एक बार इस नुस्‍खे को जरूर ट्राई करें, फायदा नजर आएगा।

उम्‍मीद है कि आपको बालों को डैंड्रफ फ्री करने के लिए बताए गए यह आसान घरेलू नुस्‍खे पसंद आए होंगे। आप भी इन्‍हें ट्राई करके देख सकती हैं।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। साथ ही इसी तरह और भी घरेलू नुस्‍खें जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP